चार अक्षर वाले शब्द | Char Akshar Wale Shabd

क्या आप भी चार अक्षर वाले शब्द (Char Akshar Wale Shabd) ढूँढ रहे हैं। यदि आपका जवाब हाँ है तो आप सही जगह पर आये हैं। क्योंकि इस पोस्ट में हमने 200 से भी ज्यादा चार अक्षर वाले शब्द की सूची शेयर की है। इसके अलावा हमने बताया है कि इन शब्दों का इस्तेमाल करके वाक्य कैसे बनाये जाते है।

आज का युग डिजिटल युग है। जिसमे ज्यादातर बच्चे किताबों से ज्यादा ऑनलाइन पढना पसंद करते हैं। इसलिए हमने आज के इस पोस्ट में चार अक्षर वाले शब्द  के बारे में विस्तार से बताया है। जिससे छोटी कक्षाओं में पढने वाले बच्चों को बहुत मदद मिलेगी।

चार अक्षर वाले शब्द – Char Akshar Wale Shabd

char akshar ke shabd

चार अक्षर वाले शब्द बेसिक शब्द होते हैं जो मुख्यरूप से NC, KG, LKG और कक्षा 1,2 में बच्चों को पढ़ाया जाता है। उनको स्कूल में होमवर्क दिया जाता है तथा उनकी परीक्षा में भी चार अक्षर वाले शब्द लिखने को आते हैं। जिनमे से अधिकतर बच्चे नहीं लिख पाते या केवल 4-5 शब्द ही लिख पाते हैं।

यहाँ हमने 200 से अधिक चार अक्षर वाले शब्द की लिस्ट शेयर किया है। यह लिस्ट हमने आसान भाषा में छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई है, जिससे उन्हें लिखने और पढने में कोई दिक्कत न हो।

उपवनभरकरचटपट
थरमसपनघटपरवल
कहकरसरगमदहशत
अड़चनअवसरपलपल
बसकरकहमतघरचल
गणपतमतकरहटकर
अकबरहसमतलटपट
करवटअफसरबलगम
कटहलदमकलधड़कन
बरगदसमतलझटपट
नटखटबचपनकतरन
बसकरगदगदउड़कर
मरघटअनबननभचर
हरपलगमचमलथपथ
रहमतलगभगशबनम
एकदमनवरसहरदम
सरपटअलवरजबरन
दशरथतरकशगड़बड़
चमचमशरबतखटमल
करतबगपशपचटपट
भरकमसहचरअटकल
खसखसरथमलअकरम
जमघटउलझनअजगर
जमकरफलरससहमत
अटकलसजकरजलभर
धनपतजनमतपलभर
अरहरअनवरअचरज
छमछमशबनमशलजम
टमटमहलचलअदरक
मखमलखटपटपलघर

चार अक्षर वाले शब्द के उदाहरण – Example of Char Akshar Wale Shabd

अब आप जान चुके है कि चार अक्षर वाले शब्द किस प्रकार के होते हैं। अब इन्ही चार अक्षर वाले शब्दों की मदद से कुछ वाक्य बनाकर उदाहरण के रूप में देखते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि नीचे दिए गए उदाहरण को अच्छे से पढ़ें और समझे। इसके साथ ही कुछ नए वाक्य बनाने का भी प्रयास करें जिससे आपकी अच्छी प्रैक्टिस हो जायेगी।

  1. रोशनी पानी भरकर आ रही है।
  2. रामू थरमस में पानी भर रहा है।
  3. आज परवल की सब्जी बनी है।
  4. ज्योती की शादी में अड़चन आ रही है।
  5. मुझे अच्छे अवसर की तलास है।
  6. अकबर एक राजा था।
  7. राधिका करवट बदल रही है।
  8. तेजप्रताप एक सरकारी अफसर है।
  9. गोलू को कटहल की सब्जी पसंद है।
  10. तुम्हारी धड़कन तेज क्यों चल रही है?
  11. रमेश बरगद के पेड़ पर चढ़ा है।
  12. यहाँ समतल जमीन है।
  13. शीतल बचपन में बहुत शरारती थी।
  14. शुभम के लगभग 93% हैं।
  15. विवेक एकदम सही बोल रहा है।
  16. तुम नवरस क्यों हो रहे हो?
  17. यहाँ कुछ तो गड़बड़ है।
  18. खटमल आ रहा है।
  19. दशरथ के चार पुत्री हैं।
  20. सुमित बड़ी उलझन में फस गया।
  21. क्या तुम मेरी बात से सहमत हो?
  22. बन्दर छमछम नाच रहा है।
  23. शबनम मेला देखने गई है।
  24. वहाँ हलचल मची है।
  25. अदरक तीखा होता है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट चार अक्षर वाले शब्द (Char Akshar Wale Shabd) जरुर पसंद आयी होगी। अब आपने पढ़ लिया है कि चार अक्षर के शब्द किस प्रकार के होते हैं। और वाक्य बनाने में इन शब्दों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें जिससे आपके अन्य लोगो को भी चार अक्षर वाले शब्द के बारे में सही जानकारी मिलेगी। यदि आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेट जरुर करें।

अन्य पढ़ें –

अ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
आ की मात्रा वाले शब्दऔ की मात्रा वाले शब्द
छोटी इ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दअः की मात्रा वाले शब्द
छोटे उ की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्ददो अक्षर वाले शब्द
ए की मात्रा वाले शब्दतीन अक्षर वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दऋ की मात्रा वाले शब्द
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *