बिना इन्वेस्टमेंट फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के तरीके

फ्लिप्कार्ट आज भारत की सबसे बड़ी और पापुलर शॉपिंग वेबसाइट है. फ्लिप्कार्ट के निमार्ता सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है. और इसकी स्थापना साल 2007  में हुई थी. ये दोनों पहले amozon.com कंपनी में काम करते थे फिर इन्होने अपनी नयी कंपनी फ्लिप्कार्ट बना ली. फ्लिप्कार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, बुक्स, क्लोथ्स, एक्सेसरीज, होम फर्निशिंग इत्यादि ख़रीदा और बेचा जा सकता है. फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के लिए  Affilated Program के ऐड अपनी वेबसाइट में लगाना होगा. जब विजिटर आपकी वेबसाइट पर  जायेगा  और फ्लिप्कार्ट के ऐड पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट ख़रीदेगा तो उस प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलेगा.

आपका कमीशन प्रोडक्ट के कीमत पर निर्भर करता है और उसी के आधार पर आपको मिलेगा. कमीशन की सीमा 5%- 20% तक है.  यदि आप प्रोडक्ट का कमीशन जानना चाहते है तो कमीशन फॉर्म पर विजिट कर सकते है. फ्लिप्कार्ट अफिलेट प्रोग्राम से पैसे कमाने के दो तरीके है एक तो आपको शौपिंग करनी पड़ेगी और दूसरा डायरेक्ट पैसा बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा.

फ्लिप्कार्ट अफिलेट प्रोग्राम पर अकाउंट कैसे बनायें

flipkart affiliate-program-hindi
फ्लिप्कार्ट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप फ्लिप्कार्ट अफिलेट प्रोग्राम पर जायें या Join Now for Free पर क्लिक कीजिये.

यहाँ पर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड भरना है और I Agree पर टिक करके Resister Me पर क्लिक कर देना है.  अब आपको Successfully Registered का मेसेज मिलेगा. अब ईमेल अकाउंट खोलकर फ्लिप्कार्ट के verification link पर क्लिक करके अकाउंट verified कर दीजिये.  अब एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको कुछ इनफार्मेशन  भरनी है

  • Account Information –  इसमें आपका पूरा नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, पूरा पता, पिन कोड भरना है.
  • Affilated Type –  यहाँ पर आपको यह बताना है कि आपक अफिलेट प्रोग्राम खुद के लिए चला रहे हो या फिर किसी कंपनी के लिए. यदि खुद के लिए चला रहे हो तो Individual सेलेक्ट करें और यदि कंपनी के लिए चला रहे है तो Organization सेलेक्ट करें.
  • Payment Information- यहाँ पर आपको दो प्रकार के आप्शन मिलेंगे EFT or Gift Voucher. दोनों प्रकार के आप्शन में आपको Pan Card की जरूरत पड़ेगी.

इस प्रकार से आपको अपनी वेबसाइट और अकाउंट सेटिंग करनी है.

ये भी पढ़े-
Paytm से पैसे कैसे कमायें?
Facebook से पैसे कैसे कमायें?
Youtube से पैसे कैसे कमायें?

फ्लिप्कार्ट अफिलेट प्रोग्राम को प्रोमोट कैसे करें

अफिलेट अकाउंट बनने के बाद अब आपको अपनी वेबसाइट में  फ्लिप्कार्ट के ऐड लगाने है.  इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

  • फ्लिप्कार्ट पर ऐसे प्रोडक्ट को सर्च करो जिन्हें अपनी वेबसाइट पर बेचना चाहते हो.
  • यदि अपने पसंद का प्रोडक्ट लगाना चाहते है तो फ्लिप्कार्ट अफिलेट फॉर्म पर विजिट कीजिये.
  • आपको यहाँ पर दो प्रकार के विकल्प मिलते है पहला –  फ्लिप्कार्ट प्रोडक्ट का लिंक लगाना और दूसरा प्रोडक्ट का बैनर लगाना.
  • सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप उस प्रोडक्ट के बारे में एक ब्लॉग लिखे और फिर लिंक्स और बैनर ऐड लगायें

ये थी पूरी जानकारी फ्लिप्कार्ट के अफिलेट प्रोग्राम से पैसे कमाने के तरीके. यदि आपके मन में को सबाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.
[rating_form id=”1″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *