कीबोर्ड क्या है और कंप्यूटर कीबोर्ड में कितनी की होती हैं?

कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए एक डिवाइस की जरुरत पढ़ती है जिससे कीबोर्ड कहते है. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi) और कितने प्रकार के होते है? कीबोर्ड की मुख्य भूमिका है Text लिखने के लिए इसके साथ ही कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते है.

कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर को कीबोर्ड क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है, इस बात की जानकारी जरुर होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दू कि कीबोर्ड का इस्तेमाल बहुक्रियात्मक के रूप में होता है जैसे टाइपिंग करना, डाटा एंट्री का काम करना और इसके अलावा Mouse की जगह पर Keyboard का इस्तेमाल कर सकते है.

कीबोर्ड क्या है (What is Keyboard in Hindi)

What is Keyboard in Hindi
एक कंप्यूटर को चलाने के लिए बहुत सारे डिवाइस का इस्तेमाल करते है जैसे इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस. कीबोर्ड प्रमुख इनपुट डिवाइस में से एक है जिसे हिंदी भाषा में कुंजीपटल कहा जाता है. इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में Text, Number, Special Character, Commands और दूसरे प्रकार के डाटा को इनपुट करने के लिए किया जाता है.

जब कोई यूजर इनपुट डिवाइस द्वारा कंप्यूटर को कोई Instruction देता है, उस Instruction या डाटा को CPU मशीन लेवल लैंग्वेज में बदल देता है जिससे कंप्यूटर समझ सके.

कीबोर्ड का फुल फॉर्म क्या होता है – Full Form of Keyboard in Hindi

K – Keys
E – Electronic
Y – Yet
B – Board
O – Operating
A – A to Z
R – Response
D – Directly

कीबोर्ड की संरचना (Types of Keyboard Layout in Hindi)

Keyboard Layout के हिसाब से कीबोर्ड को दो भागो में बाटा गया है.

(1) QWERTY Keyboard Layout –

यह सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Keyboard Layout है. आज कल के कंप्यूटर कीबोर्ड में इसी का इस्तेमाल किया जाता है और लगभग सभी देशो में इसी का इस्तेमाल किया जाता है. QWERTY Layout का उदाहरण के लिए-

  • QWERTY
  • QWERTZ
  • AZERTY
  • QZERTY

(2) Non-QWERTY Keyboard Layout –

ऐसे कीबोर्ड जिनमे Keypad को Arrange करने के लिए QWERTY Layout का इस्तेमाल नहीं किया जाता, on-QWERTY Keyboard Layout कहलाते है.कुछ Non-QWERTY Keyboard Layouts उदाहरण है –

  • Dvork
  • Colemak
  • Workman

कीबोर्ड के प्रकार – Types of Computer Key Board in Hindi

अब जानते है कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं और अलग – अलग प्रकार के कामो को करने के लिए कौन-कौन से कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जात है –

1. Multimedia Keyboard

Multimedia Keyboard का इतेमाल Music को कण्ट्रोल में करने के लिए किया जाता है. इस Keyboard में कुछ महत्वपूर्ण बटन होती है जैसे- Play,Pause,Stop, Volume Up, Volume Down, Next, Back, Mute. किसी पार्टी या डिस्को में बजने वाले म्यूजिक को Multimedia Keyboard से कण्ट्रोल किया जाता है और इसलिए Music Lovers का पसंदीदा कीबोर्ड होता है.

 

2. Mechanical Keyboard

Mechanical Keyboard एक High Quality का कीबोर्ड होता है जिसे स्प्रिंग Activated Keys और स्विच के द्वारा बनाया जाता है.जब आप इस कीबोर्ड की कोई keys दबाते हैं तब Stem Hunsing के अंदर घुस जाता है और वह स्विच को धातु से छूने की अनुमति देता है जिस वजह से कंप्यूटर में इनपुट प्राप्त हो जाता है.

3. Membrane Keyboard

Membrane Keyboard की संरचना इस प्रकार से की जाती है जिससे कीबोर्ड की कुंजियों के बीच में कोई खाली जगह न रहे. Membrane Keyboard पूरी तरह से फ्लैट होते है जिस कारण टाइपिंग करना बहुत ही कठिन होता है.तेज गति से टाइपिंग वक्त इनमे त्रुटि होने की सम्भावना अत्यधिक रहती है.

4. Wireless Keyboard

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इस Keyboard में कोई Wire नहीं होती है इसलिए इसको Wireless Keyboard कहा जाता है.इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में जोड़ने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF), इन्फ्रारेड (IR), या Bluetooth का इस्तेमाल किया जाता है.

5. Virtual Keyboard

Virtual Keyboard भौतिक रूप में नहीं पाया जाता बल्कि यह एक Software या Application होता है. जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर Virtual रूप में खुल जाता है जिसे माउस की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आपके कंप्यूटर का कीबोर्ड ख़राब हो गया है या उपलब्ध नहीं है तो आप Virtual Keyboard कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको Control Pannel में जाना है यहाँ पर Ease of Access पर क्लिक करना है और फिर Use the On-Screen Keyboard पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Virtual Keyboard खुल जायेगा.

6. Ergonomic Keyboard

Ergonomic Keyboard की संरचना अंग्रेजी के अक्षर (V) वी के आकार की होती है. इस कीबोर्ड का मुख्य उद्देश्य अधिक समय तक काम करते रहने से हाथों के तनाव को कम करना है. Ergonomic Keyboard अन्य कीबोर्ड की अपेक्षा में काफी महगे होते हैं.

7. Gaming Keyboard

ज्यादा गेम खेलने वाले लोगो की यह कीबोर्ड पहली पसंद होती है क्योकि इसमें Game को कमांड देने के लिए स्पेशल Keys दी गई होती है. इसके अलावा Gaming Keyboard में लाइट लगी रहती है जिससे अँधेरे में भी गेम को खेला जा सकता है.Gaming Keyboard की संरचना Ergonomic Keyboard की तरह होती है.

8. Flexible Keyboard

Flexible Keyboard आम तौर पर एक सामान्य कीबोर्ड की तरह ही होते है। लेकिन इसमें ख़ास बात यह होती है कि इन्हे हम बिना टूटे मोड़ सकते है. जिससे कही से लाने और ले जाने में आसानी होती है. Flexible Keyboard को बनाने में सिलिकॉन रबर का इस्तेमाल किया जाता है जो पानी और धूल के प्रतिरोधी होते है.

Keyboard Keys के प्रकार (Types of Keyboard Keys in Hindi)

एक कीबोर्ड 104 Keys से मिलकर बना होता है . हर एक Key का इस्तेमाल विशेष कार्यों के लिए किया जाता है, इन्ही कार्यो के आधार पर Keyboard Keys को छह भागो में बाटा गया है.

Keyboard Keys in Hindi
Img src :windows.net

(1) Function Keys –

Function Keys Keyboard में सबसे ऊपरी भाग में स्थित होती है, इनकी संख्या F1, F2, – – – – F12 तक होती है. Function Keys का इस्तेमाल किसी विशेष कार्यों को करने के लिए किया जाता है.

(2) Typing Keys –

Typing Keys का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. Typing keys के अंतर्गत दो Keys((alphabet और numbers) आती है. Typing Keys को Alphanumeric keys भी कहा जाता है, जिसमे symbols और punctuation marks सम्लित है.

(3) Control Keys –

Control Keys का इस्तेमाल अकेले या दूसरे Keys के साथ में किया जाता है, जिसका मकसद किसी Operation को अंजाम देना. एक साधारण कीबोर्ड में ये Control Keys(Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key) शामिल होती है.इनके अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, PrtScr key इत्यादि keys को control keys कहा जाता है.

(4) Navigation Keys –

Navigation Keys का इस्तेमाल किसी पेज को उपर-निचे, दाये-बाये या और कार्यों के लिए किया जाता है. Navigation Keys के अंतर्गत (Arrow keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down) इत्यादि Keys शामिल है.

(5) Numeric Keys –

Numeric Keys को Calculator keys भी कहा जाता है. क्योंकि ये सभी Numeric Keys ( +,* 0,1 — 9,) एक Calculator में सम्लित रहते है.

(6) Indicator Lights –

कीबोर्ड में Keys को Indicate करने के लिए तीन प्रकार की (Num Lock, Caps Lock और Scroll Lock) Indicator Lights लगी रहती है.जब कीबोर्ड में पहली लाइट जलती है इसका मतलब Num Lock चालू है और यदि यह लाइट बंद है इसका मतलब Num Lock बंद है.बीच वाली लाइट Caps Lock को दर्शाती है. जब मध्य लाइट जालित है, इसका मतलब सभी letters के Uppercase में होंगे, लाइट बंद होने पर सभी letters के lowercase में होते है.तीसरी लाइट Scroll Lock को दर्शाती है.

कम्प्यूटर में कीबोर्ड को कैसे लगते हैं – How to Connect Keyboard to Computer in Hindi?

कीबोर्ड का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, बस आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को फ़ॉलो करना है.

  1. सबसे पहले आपको कीबोर्ड कनेक्टर का प्रकार चेक करना है.यह एक तार होता है जिसका एक सिरा कीबोर्ड में लगा रहा है और दूसरा सिरा बाहर की ओर निकला रहता है.अब आपको बाहर वाले सिर के आख्रिरी छोर को देखना है.यदि कीबोर्ड का छोर गोल आकार में है इसका मतलब PS2 Port है, और यदि चौकोर आयताकार है तो USB Port है. नीचे फोटो में देखकर आसानी से समझ सकते हैं.
  2. USB Post वाला कीबोर्ड कंप्यूटर/लैपटॉप के USB Port में कनेक्ट होगा और और यदि PS2 Port वाला कीबोर्ड है तो केवल कंप्यूटर में PS2 Port के साथ कनेक्ट होगा.
  3. अब आपको कम्प्यूटर/लैपटॉप में उपयुक्ट कनेक्टर ढूँढ़ना है. पोर्ट मिलने के बाद इसमें कीबोर्ड को कनेक्ट कर दीजिये. नीचे दी गई फोटो पर आप देख सकते हैं की कम्प्यूटर/लैपटॉप में Post Connector कैसे दिखाई देती हैं-
  4. जब कीबोर्ड कम्प्यूटर से जुड़ जाए तो इसे चेक करें. इसके लिए Notepad या MS Word खोल लीजिये, अब यहाँ पर कुछ Type करिए. कीबोर्ड जुड़ने पर यहाँ Typing होने लगेगी नहीं जुड़ने पर बटन काम नहीं करेंगे.

कीबोर्ड में कितने बटन होते है – How Many Types of Computer Keyboard in Hindi

Key/Symbol Explanation
Windows PC keyboards में एक Windows key होता है जो की एक four-pane window के तरह दिखाई पड़ता है
Command Apple Mac computers have a command key.
Menu PC keyboards also have a Menu key that looks like a cursor pointing to a menu.
Esc Esc (Escape) key
F1 – F12 Information about the F1 through F12 keyboard keys.
F13 – F24 Information about the F13 through F24 keyboard keys.
Tab Tab key
Caps lock Caps lock key
Shift Shift key
Ctrl Ctrl (Control) key
Fn Fn (Function) key
Alt Alt (Alternate) key (PC Only; Mac users have Option key)
Spacebar Spacebar key
Arrows Up Down Left Right Arrow keys
Back Space Back space (or Backspace) key
Delete Delete or Del key
Enter Enter key
Prt Scrn Print screen key
Scroll lock Scroll lock key
Pause Pause key
Break Break key
Insert Insert key
Home Home key
Page up Page up or pg up key
Page down Page down or pg dn key
End End key
Num Lock Num Lock key
~ Tilde
` Acute Back quote grave grave accent left quote open quote or a push
! Exclamation mark Exclamation point or Bang
@ Ampersat Arobase Asperand At or At symbol
# Octothorpe Number Pound sharp or Hash
£ Pounds Sterling or Pound symbol
Euro
$ Dollar sign or generic currency
¢ Cent sign
¥ Chinese/Japenese Yuan
§ Micro or Section
% Percent
° Degree
^ Caret or Circumflex
& Ampersand Epershand or And
* Asterisk mathematical multiplication symbol and sometimes referred to as star.
( Open parenthesis
) Close parenthesis
Hyphen Minus or Dash
_ Underscore
+ Plus
= Equal
{ Open Brace squiggly brackets or curly bracket
} Close Brace squiggly brackets or curly bracket
[ Open bracket
] Closed bracket
. Pipe Or or Vertical bar
\ Backslash or Reverse Solidus
/ Forward slash Solidus Virgule Whack and mathematical division symbol
: Colon
; Semicolon
Quote Quotation mark or Inverted commas
Apostrophe or Single Quote
< Less Than or Angle brackets
> Greater Than or Angle brackets
, Comma
. Period dot or Full Stop
? Question Mark

ये भी पढ़े-
कंप्यूटर क्या है – What is Computer in Hindi
मदरबोर्ड क्या है – What is Motherboard in Hindi
माउस क्या है – What is Mouse in Hindi

कीबोर्ड के शॉर्टकट Keys – Computer Keyboard Shortcut in Hindi

कंप्यूटर पर काम करने की क्षमता अलग अलग यूजर के हिसाब से अलग- अलग- होती है. जिस व्यक्ति को कीबोर्ड के शार्टकट Keys की जानकारी होती है उसकी कंप्यूटर में काम करने की गति ज्यादा होती है. कीबोर्ड के शार्टकट Keys द्वारा हमें माउस की जरुरत नहीं पढ़ती, सारा काम ऐसे ही हो जाता है. तो चलिए जानते है कीबोर्ड के ऐसे ही कुछ Shortcut Keys के बारे में –

Shortcut Keys Keys Description
F1 इसका इस्तेमाल एप्लीकेशन की इनफार्मेशन देखने के लिए करते हैं.
F2 इसका इस्तेमाल फाइल का नाम बदलने (Rename) के लिए करते है.
F5 पेज Refresh करने के लिए F5 का इस्तेमाल करने है.
Alt+Tab खुले हुए एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में जाने के लिए करते है.
Alt+F4 विंडो बंद करने के लिए इस्तेमाल करते है.
Ctrl+A एक बार में पूरे पेज के कंटेंट को Select करने के लिए करते है.
Ctrl+B Text को Bold करने के लिए.
Ctrl+C Text को Copy करने के लिए.
Ctrl+D ब्राउज़र में पेज को Bookmark करने के लिए.
Ctrl+E Text को Center में करने के लिए.
Ctrl+F MS Office में Find विंडो खोलने के लिए.
Ctrl+G ब्राउज़र में Find विंडो खोलने के लिए.
Ctrl+H MS Office में Find & Replace विंडो खोलने के लिए.
Ctrl+I Text को Italic करने के लिए.
Ctrl+J Text को Justify करने के लिए.
Ctrl+K MS Office में Text को Hyperlink बनाने के लिए.
Ctrl+L Text को Left Side करने के लिए.
Ctrl+M Text को Indent करने के लिए.
Ctrl+N MS Office में New Page बनाने के लिए.
Ctrl+O फाइल को Open करने के लिए.
Ctrl+P डॉक्यूमेंट को Print करने के लिए.
Ctrl+Q MS Office में Text को Left Side करने के लिए.
Ctrl+R Text को Right Side करने के लिए.
Ctrl+S फाइल Save करने के लिए.
Ctrl+T ब्राउज़र में New Tab खोलने के लिए.
Ctrl+U Text को Underline करने के लिए.
Ctrl+V Copy किये हुए file, text document को Paste करने के लिए.
Ctrl+W खुले हुए पेज को बंद करने के लिए.
Ctrl+X Text को Cut करने के लिए.
Ctrl+Y किसी भी action को Redo करने के लिए.
Ctrl+Z किसी भी action को Undo करने के लिए.
Windows+R Run command बॉक्स खोलने के लिए.
Shift+Del किसी फाइल को Permanent Delete करने के लिए.
Windows+D एक साथ सभी पेज को Minimize करने के लिए.
Alt+Ctrl+Del Task Manager बॉक्स खोलने के लिए.

कम्प्यूटर कीबोर्ड से जुड़े कुछ सवाल-  जवाब

प्रश्न 1 – कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है?

उत्तर –कीबोर्ड कंप्यूटरमें इतेमाल होने वाला प्रमुख इनपुट डिवाइस होता है. जिसका कार्य कंप्यूटर को  निर्देश देना तथा टाइपिंग करने के लिए इस्तेमाल  किया जाता है.

प्रश्न 2 – कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया था?

उत्तर –कीबोर्ड का अविष्कार क्रिस्टोफर लैथम शॉल्स ने किया था.

प्रश्न 3 – कम्प्यूटर कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते है?

उत्तर –एक जनरल कीबोर्ड में लगभग 104 बटन होती है. इसकी संख्या अलग-अलग कंपनी के कीबोर्ड के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है.

प्रश्न 4– कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर –कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है.

प्रश्न 5– कीबोर्ड की कितनी कीमत होती है?

उत्तर –कीबोर्ड कोई निर्धारित कीमत नहीं है, इसकी कीमत कीबोर्ड निर्माता अलग-अलग रखते है. कीबोर्ड की कीमत 200 से लेकर 5000 रूपए तक की होती है.

प्रश्न 6–कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं

उत्तर – एक बेसिक कीबोर्ड में 104 बटन होती है.

प्रश्न 7–कीबोर्ड के बटन को कितने भागों में बांटा गया है?

उत्तर – एक कीबोर्ड में कई प्रकार की बटन होती हैं, प्रत्येक बटन का इस्तेमाल विशेष कार्यों को करने के लिए किया जाता है. उपयोग के आधार पर, कीबोर्ड के बटन को मुख्य रूप से 5 भागों में विभाजित किया गया है.

प्रश्न 8–कीबोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है?

उत्तर – कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है. जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को इनपुट देने के लिए किया जाता है.

प्रश्न 9–कीबोर्ड में Function Keys कितनी होती है?

उत्तर – कीबोर्ड में 12 Function Keys होती है. F1 से लेकर F12 तक होती हैं.

प्रश्न 10–कीबोर्ड में कितने Numeric Keys होते हैं?

उत्तर – कीबोर्ड में 10 Numeric Keys होती हैं. 0 से लेकर 9 तक होती हैं.

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट कीबोर्ड क्या है (What is Computer Keyboard in Hindi) और कीबोर्ड के शॉर्टकट जरुर पसंद आई होगी. यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या चाहते है की इसमें कुछ सुधार करने की जरुरत है, तो निचे कमेंट कर सकते है. इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर भी शेयर करें जिसके लोगो के बीच में जागरूकता होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *