Microsoft Windows क्या है और इसके फायदे?

क्या आप जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्या है (What is Microsoft Windows in Hindi)?. आप में बहुत लोगो ने इसके बारे में सुना या इस्तेमाल किया होगा लेकिन Microsoft Windows के बारे में संक्षिप्त जानकारी होगी. आज के इस पोस्ट में हम Microsoft Windows के बारे में गृहण अध्ययन करेंगे.

विंडो क्या है -What is Microsoft Windows in Hindi

what is Microsoft windows in Hindi
Microsoft Windows एक Graphical Interface Operation System है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है. Microsoft Windows दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय,आसान Operation System माना जाता है, जो एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है जिसमे सभी फाइल्स, वीडियो, फोटोज,सॉफ्टवेयर को Manage करना आसान होता हैं.

एक सर्वे के अनुसार इस बात की पुष्टि हुई है कि दुनिया भर के कंप्यूटर में 90% माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है.Windows का हिंदी में मतलब होता है खिड़कियाँ, Microsoft Windows में भी ग्राफिक्स चौकोर और आयताकार लगे रहते हैं और जब इसेमिनीमाइज और मेक्सिमाइज करते है तो खिड़कियों की तरह खुलता और बंद होता है. और शायद यही वजह है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के निर्माता बिल गेट्स  ने इसका नाम Microsoft Windows रखा.

विंडोज की विशेषता – Feature of Windows in Hindi

Microsoft Windows को चलाना आसान होता है, इसे हर वर्ग, आयु का व्यक्ति चला सकता है, जैसे किसी फाइल को खोलना, ctr+r की मदद से कमांड रन करना, कंप्यूटर को चालू और बंद करने में आसानी इत्यादि.

विंडोज के आने से पहले MS Dos को चलाना हर किसी के बस की बात नहीं थी क्योंकि इसमें बहुत से निर्देश याद करने पड़ते थे. लेकिन विंडोज में ऐसा नहीं है सिर्फ माउस की मदद से कंप्यूटर स्क्रीन पर उपस्थित प्रोग्राम्स जैसे Menu, tabs, dialog box को एक क्लिक में इस्तेमाल कर सकते है.

विंडोज में जब आप कंप्यूटर चालू करते है तो बूटिंग प्रक्रिया के दौरान ही आपरेटिंग सिस्टम लोड हो जाता है. उसके बाद सभी प्रोग्राम्स काम करने के लिए तैयार हो जाते है जैसे MS Office में जब आप कुछ लिखते है और फिर फाइल को Save करने के लिए ctr+s दबाते है तो विंडोज आपको   बताता है कि किस फोल्डर में इस फाइल को Save करनी है .

विंडोज का इतिहास – History of Windows in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की खास बात है कि यह आपरेटिंग सिस्टम के लिए अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करती है और यदि वजह है कि 80 दसक के कंप्यूटरों में भी विंडोज को छोड़कर किसी और की कल्पना करना भी असंभव था. समय के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में बहुत सारे बदलाव किये गए और अलग -अलग वर्शन लांच हुए-

Windows Versions Released Dates
Windows 1.0 November 20, 1985
Windows 1.02 May 14, 1986
Windows 1.03 August 21, 1986
Windows 1.04 April 10, 1987
Windows 2.03 December 9, 1987
Windows 2.10 May 27, 1988
Windows 2.11 March 13, 1989
Windows 3.0 May 22, 1990
Windows 3.1 April 6, 1992
Windows NT 3.1 July 27, 1993
Windows 3.2 November 22, 1993
Windows NT 3.5 September 21, 1994
Windows 95 August 24, 1995
Windows 98 June 25, 1998
Windows 2000 February 17, 2000
Windows XP October 25, 2001
Windows Vista November 8, 2006
Windows 7 October 22, 2009
Windows 8 October 26, 2012
Windows 8.1 October 17, 2013
Windows 10 July 29, 2015

ये भी पढ़े-
कंप्यूटर क्या है – What is Computer in Hindi
मदरबोर्ड क्या है- What is Motherboard in Hindi
कीबोर्ड क्या है- What is Keyboard in Hindi

विंडोज के फायदे- Advantages of Windows in Hindi

अब जानते है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को इस्तेमाल करने के कौन- कौन फायदे हैं-

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल करना दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले बहुत आसान है.
  • सॉफ्टवेर कंपनियां विंडोज के हिसाब से ज्यादा सॉफ्टवेर बनाती है इसलिए विंडोज यूजर को ज्यादा सॉफ्टवेर मिलते हैं.
  • विंडोज लगभग सभी devices के साथ compatibility प्रदान करता है, यानी इसका इस्तेमाल सभी प्रकार के कंप्यूटरों में कर सकते हैं.
  • विंडोज समय समय पर नए नए अपडेट निकलता रहता है.

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्या है (What is Microsoft Windows in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. अब आप जान गए है की कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का कितना महत्वपूर्ण योगदान है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें जिससे और लोगो को विंडोज के बारे में सही जानकारी मिलेगी.
[rating_form id=”1″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *