PHP क्या है और कैसे सीखे?

क्या आप जानते है PHP क्या है (What is PHP in Hindi) और कैसे सीखे? आज इन्टरनेट की दुनिया में हजारो वेबसाइट रोजाना बन रही है. आप के मन में भी एक सवाल जरुर उठा होगा कि आपकी भी कोई वेबसाइट हो आपना बिज़नेस करने के लिए या ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए.

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी Language है, उनमे से ही एक लोकप्रिय Language का नाम है PHP. Facebook दुनिया की टॉप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसका निर्माण PHP Language में किया गया है. तो चलिए जानते है कि PHP क्या है और इसका इस्तेमाल कहा- कहा किया जाता है.

PHP क्या है (What is PHP in Hindi)

what is php in hindi
PHP का पूरा नाम PHP Hypertext Preprocessor है और यह Open Source Scripting Language है। PHP को Server Scripting Language भी कहा जाता है क्योंकि यह Server में Execute होती है. PHP Language की Coding भी दूसरी Language जैसे – C, C++ और Java जैसे Text Editor मे लिखा जाता है.

PHP का इस्तेमाल Dynamic वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है और इसलिए इसे Web Based Programming Language भी कहते है. दुनिया का टॉप CMS (Content Management System) WordPress है और PHP Language में बना है. PHP को HTML के साथ Embedded कर इस्तेमाल किया जाता है.

PHP को सीखने के लिए आपको Basic HTML और CSS की जानकारी होना बहुत आवश्यक है, साथ ही इसके DBMS (Data Base Management System) का भी पता होना चाहिए. PHP कई प्रकार के Data Base को Support करता है जैसे – MySQL, Oracle, Sybase, SQLite, MS-Access, Informix इत्यादि.

PHP OOPS (Obeject Oriented Programming System) के Concept को Follow करती है इसलिए OOPS की कई सारी सर्विसेज प्रदान करती है जैसे – Class, Object, Inheritance, Polymorphism, Overloading, Data Abstaction, Encapsulation इत्यादि. जैसा कि हम जानते है कि PHP Server Scripting Language है, इसलिए PHP का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में WAMP या XAMPP Server Install होना चाहिए.

PHP का इतिहास (History of PHP in Hindi)

PHP Language को सन 1994 में Rasmus Lerdorf ने बनाया था.शुरुआत में इन्होने Common Gateway Interface (CGI) नाम एक Program बनाया. इसे बनाने के लिए C Programming Language का इस्तेमाल किया. इस Program के द्वारा Personal Homepage बनाया. इसमें खास लगाव के कारण Database का इस्तेमाल कर एक Webpage बनाया था और इसका नाम Personal Home Page रखा. बाद में इसमें कई सारे बदलाव किये गए और फिर PHP नाम दिया गया.

History of PHP Versions

PHP Versions Released Dates
PHP 1.0 8 June 1995
PHP 2.0 1 November 1997
PHP 3.0 6 June 1998
PHP 4.0 22 May 2000
PHP 4.1 10 December 2001
PHP 4.2 22 April 2002
PHP 4.3 27 December 2002
PHP 4.4 11 July 2005
PHP 5.0 5 September 2005
PHP 5.1 24 November 2005
PHP 5.2 2 November 2006
PHP 5.3 30 June 2009
PHP 5.4 1 March 2012
PHP 5.5 20 June 2013
PHP 5.6 28 August 2014
PHP 7.0 3 December 2015
PHP 7.1 1 December 2016
PHP 7.2 30 November 2017
PHP 7.3 12 December 2018

ये भी पढ़े-
HTML क्या है – What is HTML in Hindi
Java क्या है – What is Java in Hindi
DBMS क्या है – What is DBMS in Hindi

PHP के फायदे – Advantages of PHP in Hindi

Web Development के लिये बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. परंतु आप PHP लैंग्वेज का इस्तेमाल करने के अपने ही फायदे हैं.

  1. PHP फ्री और Open Source है यानि इसे फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पढता है.
  2. PHP Independent होता है, यानी इसे किसी भी प्लेटफार्म जैसे Windows, Linux,Mac इत्यादि में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. इसका Syntax दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में बहुत आसान होता है. जिसे जल्दी सीखा जा सकता है.
  4. यह बहुत तेजी से प्रोग्राम को Execute करता है.
  5. यह Apache और IIS सर्वर के साथ बहुत Compatible होता है.
  6. PHP लैंग्वेज में MySQL के अलावा दूसरे डेटाबेस जैसे MS SQL Server, Oracle का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  7. ज्यादातार Hosting Server PHP लैंग्वेज को By Default सपोर्ट करते है. इसलिए PHP Language से बनी वेबसाइट को Host करने में समय और पैसे की बचत होती है.
  8. PHP लैंग्वेज में समय समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ Updated Version आते रहते हैं.

PHP के नुकसान – Disadvantages of PHP in Hindi

जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलु होते है, ठीक उसी प्रकार से PHP Language का इस्तेमाल करने से कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं.

  1. PHP लैंग्वेज में Security का खतरा होता है, क्योंकि यह Open Source लैंग्वेज है और इसमें लिखी गई Coding कोई भी आसानी से पढ़ सकता है.
  2. बड़े-बड़े Application बनाने के लिए यह Difficult हो जाती है, क्योंकि बड़े Application बनाने के लिए बहुत ज्यादा Coding करनी पडती हैं और इसके Code को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है.
  3. इसके फ्रेमवर्क में Poor Error Handling Method होती है. जिससे नए developer को कोडिंग करने में समस्या होती हैं.
  4. इसमें एक से ज्यादा Application को मैनेज में समस्या उत्पन्न होती है.

PHP की विशेषताएं (Features of PHP Language in Hindi)

अब जानते है की PHP की विशेषताएं कौन-कौन सी है-

  1. PHP की Code इन्टरनेट पर उपलब्ध है जिसके मुफ्त में Download कर सकते है. इस Code को अपने हिसाब से modify भी कर सकते है
  2. PHP Language web servers को support करती है।
  3. PHP Database को support करती है और इसे databases के साथ interact कर सकते है।
  4. PHP को HTML के साथ इस्तेमाल किया जाता है और Code Execute होने के बाद Simple HTML के रूप में दिखाई देता है।
  5. PHP द्वारा फाइल को Systematic तरीके से Arrange कर सकते है जैसे- Create, Open, Read, Write इत्यादि.
  6. PHP द्वारा कुछ Privacy Pages पर Restriction लगा सकते है.

PHP Language कैसे सीखें – How to Learn PHP Language in Hindi

PHP अन्य Programming Language मुकाबले सीखने में काफी आसान होती है. यदि आप Coding में नए है तो आपको थोडा समय देना पढ़ेगा और आने वाले कुछ महीनो में आप एक अच्छा developer बन सकते हैं.

  1. PHP सीखने के लिये आपको अपने कंप्यूटर में एक Web Server Install करना पड़ेगा.इसके द्वारा आपका सभी data आपका इस server पर store होता रहेगा. इन्टरनेट पर आपको Free और Paid Web Server आसानी से मिल जायेगे जैसे – Xampp Server,WampServer,EasyPHP,The Uniform Server इत्यादि.
  2. Notepad++ Install करे– PHP Code लिखने या PHP Script बनाने के लिए आपको कुछ tools की आवश्यकता पड़ेगी इसीलिए web server install करने के बाद PHP Code लिखने के लिए Notepad++ भी download कर ले।
  3. PHP Code लिखने आपको एक Text Editor Software की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए आप फ्री में Notepad++ या  Brackets Code Editor Install कर सकते है.
  4. PHP सीखने के लिए आपको सही Resources ढूंढना है जैसे – Online Courses, Php Books, PHP Learning Websites, YouTube, PHP Apps और PHP Classes. आपको जहाँ से PHP सीखने में आसानी हो उस Resource का चुनाव कर सकते हैं. PHP सीखने के लिए इन्टरनेट पर कुछ लोकप्रिय वेबसाइट हैं जैसे – Code course, Phpmanual, Killerphp, W3school.

First PHP Program- “Hello Program”

<!DOCTYPE html>
<html>
<body>

<h1>My first PHP page</h1>

<?php
echo "Hello Program";
?>

</body>
</html>

Output:-

My first PHP page
Hello Program

PHP Code फाइल को .php extension से Save करते है जिससे वेबसर्वर PHP File और Script को आसानी से पहचान सके.

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट PHP क्या है (What is PHP in Hindi) और इसका इतिहास जरुर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते है तो निचे कमेंट कर सकते है, जिससे हम आपके लिए और भी बेहतर कर सके. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करने जिसे और लोगो को PHP के बारे में सही जानकारी मिलेगी.
[rating_form id=”1″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *