तीन अक्षर वाले शब्द | Teen Akshar Wale Shabd

क्या आप भी तीन अक्षर वाले शब्द (Teen Akshar Wale Shabd) ढूँढ रहे हैं। यदि आपका जवाब हाँ है तो आप सही जगह आये हैं। क्योंकि इस पोस्ट में हमने  200 से भी अधिक तीन अक्षर वाले शब्द की लिस्ट शेयर की है। इसके अलावा हमने इन शब्दों का इस्तेमाल कर कुछ वाक्य बनाकर भी समझाया है।

आज युग का जमाना है इसलिए बच्चे बुक/किताबे से ज्यादा ऑनलाइन पढना पसंद करते हैं। इसलिए हमने सोचा कि उन सभी छात्रों के लिए आसान भाषा में तीन अक्षर वाले शब्द से अवगत कराया जाए। ये शब्द सभी बच्चों के लिए जानना बहुत जरुरी होता है क्योंकि इन्ही की मदद से बड़े-बड़े वाक्य बनाये जाते हैं।

तीन अक्षर वाले शब्द – Teen Akshar Wale Shabd

teen akshar ke shabd

तीन अक्षर वाले शब्द बेसिक शब्द होते हैं जो मुख्यरूप से NC, KG, LKG और कक्षा 1,2 में बच्चों को पढ़ाया जाता है।उनको स्कूल में होमवर्क दिया जाता है तथा उनकी परीक्षा में भी तीन अक्षर वाले शब्द लिखने को आते हैं। जिनमे से ज्यातर बच्चे नहीं लिख पाते या 4-5 शब्द ही लिख पाते हैं।

यहाँ हमने 200 से अधिक तीन अक्षर वाले शब्द की लिस्ट शेयर किया है। जो आपको परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे। यह लिस्ट हमने छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई है जिससे उन्हें पढने और याद रखने में दिक्कत न हो।

कमलकलरवहम
सफलमगनमगज
बगलठसककटक
शरथनज़रसयम
गबनपरखसरल
हननऋषभसनम
रजतचमनमगर
महरभवनटपक
भगतझटकठहर
यमनकदरबतख
रबरसकलजहर
सबलअचरजलद
दशकइधरनमक
परतवचनबहक
गगनफसलनरम
हवनपरमकहर
लपकचपलबदल
फतहदफनपहर
धधकपलटगरम
पथनमलयवलय
भरतकसममहल
शहदललकचलन
तरलतपनजलज
वरणकलशवतन
हरणधनकभरण
रखतवलनपहल
उधरनयनरहन
अगरउभयबदन
डगरगहनतरह
महलगलतदमक
पटकटहलझगड़
अकड़लहरनगर
बटनतहतअटक
बजटरतनलचक
वजनशतकबहन
समझजनकमहक
जगतननदभड़क
समयगजलसहज
पवनवजहनकद
सफरगठनसबक

तीन अक्षर वाले शब्द के उदाहरण – Example of Teen Akshar Wale Shabd

ऊपर आपने पढ़ लिया होगा कि तीन अक्षर वाले शब्द किस प्रकार के होते हैं। अब इन दो तीन अक्षर शब्द को कुछ वाक्य बनाकर उदाहरण के रूप में समझते हैं। आप नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यान से पढ़ें और नए वाक्य बनाने का अध्धयन करें। इससे आपकी मेमोरी में इन शब्दों की अच्छी प्रैक्टिस हो जायेगी और फिर आप कभी नहीं भूलेंगे।

  1. कल मुझे सफ़र करना है।
  2. नई सरकार का गठन हो गया।
  3. हमें अपनी गलती से सबक लेना चाहिए।
  4. तुम किस वजह से नाराज हो?
  5. समय को बर्बाद नही करना चाहिए।
  6. ज्योति अजय पर भड़क गई।
  7. काजल की ननद ससुराल गई है।
  8. जनक के चार पुत्री थी।
  9. तुम ठीक से समझ लो।
  10. मेरी बहन सबसे प्यारी है।
  11. धोनी ने शतक लगा दिया।
  12. तुम्हारा वजन कम हो गया है।
  13. पेड़ की डाली लचक गई है।
  14. गले में कुछ अटक गया है।
  15. समुन्द्र में लहर उठ रही है।
  16. ज्योती छत पर टहल रही है।
  17. तुम लोग आपस में क्यों झगड़ रहे हो?
  18. तुमे गलत जवाब दिया है।
  19. मेरा बदन दर्द कर रहा है।
  20. कलश पर पैर मार दो।
  21. शहद पर मक्खी गिर गई।
  22. मौसम बदल रहा है।
  23. फसल अच्छी हुई है।
  24. हमेशा सत्य वचन बोलना चाहिए।
  25. सब्जी में नमक ज्यादा है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट तीन अक्षर वाले शब्द (Teen Akshar Wale Shabd) जरुर पसंद आयी होगी। आपने अच्छी तरह समझ लिया होगा तीन अक्षर के शब्द किस प्रकार के होते हैं तथा इन शब्दों की मदद से वाक्य कैसे बनाये जाते हैं। यदि आपके मन में कोई इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हैं या नए वाक्य बनाने में कोई दिक्कत हो रही है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

अ की मात्रा वाले शब्दओ की मात्रा वाले शब्द
आ की मात्रा वाले शब्दऔ की मात्रा वाले शब्द
छोटी इ की मात्रा वाले शब्दअं की मात्रा वाले शब्द
बड़ी ई की मात्रा वाले शब्दअः की मात्रा वाले शब्द
छोटे उ की मात्रा वाले शब्दबिना मात्रा वाले शब्द
बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्ददो अक्षर वाले शब्द
ए की मात्रा वाले शब्दचार अक्षर वाले शब्द
ऐ की मात्रा वाले शब्दऋ की मात्रा वाले शब्द
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *