क्या आपको पता है टैली क्या है (What is tally in Hindi) और इसके फायदे क्या क्या है? जब आप कोई Institute जाते है कंप्यूटर कोर्स करने के लिए तो वह पर आपने टैली के बारे में जरुर सुना होगा. कई लोग आपके दोस्त या रिश्तेदार होंगे जो टैली कोर्स करने की सलाह देते है. यदि आपको टैली के बारे में सही जानकारी नहीं है तो चिंता की कोई जरुरत नहीं आज मैं आपको बताऊंगा की टैली क्या है और इस कोर्स को करने से आपको क्या क्या फायदे होंगे.
विज्ञान की दुनिया में जब से कंप्यूटर ने जन्म लिया है, इंसान लगभग हर काम कंप्यूटर से करने लगा है जैसे सरकारी कामकाज, रेलवे, टिकेट बुकिंग, पैसे भेजना, ऑनलाइन शौपिंग इत्यादि. एक कंप्यूटर में काम करने के लिए कई प्रकार के कोर्स किये जाते है, उनमे से एक कोर्स का नाम है टैली. अकाउंट सम्बंधित काम करने के लिए Tally सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को कैसे चलाया जाता है उसके बारे में आगे अच्छे से समझते है.
टैली क्या है (What is Tally in Hindi)
Tally शब्द लैटिन भाषा के “stick” से लिया गया है जिसका मतलब होता है गणना करना साथ ही व्यस्थानपन और संरक्षित करना. इसके आलावा सामान कहा से ख़रीदा है, कितने रूपए का, कितना लाभ या हानि हुआ, इन सभी चीजो का आकलन टैली में किया जाता है. Tally का Full Form होता है (Transaction Allowed in a Linear Line Yards).
Tally को Tally Solution Pvt. Ltd मल्टीनेशनल कंपनी ने बनाया है. इसका हेड ब्रांच बैंगलोर, इंडिया में स्थित है. Tally Software भारत में एकाउंटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला एप्लीकेशन है. एक रिपोर्ट के अनुसार Tally Software का इस्तेमाल करने वाले लोग लगभग 10 लाख से अधिक है. टैली का इस्तेमाल करने वाले लोग भारत के अलावा अन्य देशो में भी है.
एक समय था जब लोग लेन-देन का हिसाब-किताब हाथ से लिखकर फाइल में रख लेते थे. लेकिन आज समय बदल चुका है सभी कंपनिया एकाउंटिंग से जुड़े काम टैली में करवाती है. एकाउंटिंग में कई प्रकार के कैलकुलेशन करना पड़ता है जो कंप्यूटर के बिना सम्भब नहीं है. टैली में सभी मुल्किल कैलकुलेशन को बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
Tally Course करने के फायदे
पढाई के दौरान सभी स्टूडेंट के मन में कई प्रकार के सवाल दिमाग में चलने रहते है जैसे कौन सा करियर चुने, कौन सा कोर्स ज्वाइन करें, इत्यादि. यहाँ पर मैं उन स्टूडेंट के बारे में बात करना चाहता हूँ जिन लोगो ने 12 कक्षा कॉमर्स से किया है. कॉमर्स स्टूडेंट के लिए Tally Course करने से उनके करियर को एक नयी दिशा मिल जाएगी और अच्छा पैसा कमा सकते है.
कुछ ऐसे स्टूडेंट होते है जो गरीब परिवार के होते है और अच्छा कोर्स नहीं कर पाते ऐसे स्टूडेंट के Tally Course जरुर कर लेना चाहिए. क्योंकि इस कोर्स से आपको जल्दी और बढ़िया जॉब मिल जाएगी. Tally Course पर आपको काम करने वाले कम लोग मिलेगे इसलिए इसमें नौकरी पाने के ज्यादा सम्भावनाये होती है. Tally के मांग हर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है और सबसे अच्छी बात है कि इस कोर्स को करने में ज्यादा पैसे नहीं लगते.
यह भी पढ़े-
MS Excel क्या है – What is MS Excel in Hindi
MS Word क्या है – What is MS Word in Hindi
Programming Language क्या है – Programming Language in Hindi
Tally कैसे सीखें ?
शुरुआत में Tally सीखना बहुत मुस्किल काम लगता है फिर जैसे जैसे इसके Basic Function की जानकारी होती जाती है आसान लगने लगता है. Tally में माउस की जरुरत नहीं पढ़ती बल्कि सारा काम कीबोर्ड से होता है. तो अब चलिए टैली के कुछ Basic Function के बारे में जान लेते हैं-
Capital – Capital को equity भी कहा जाता है. जब कोई पैसा व्यपार-धंधा के लिए लगाया जाता है, उसे Capital कहते है.
Transaction – सर्विसेज और प्रोडक्ट की लेन-देन प्रक्रिया को Transaction कहते है.
Discount – जब कोई कंपनी अपने सर्विसेज और प्रोडक्ट में छूट करती है,जिससे प्रोडक्ट की सेल ज्यादा हो, उसे Discount कहते है. कम्पनी द्वारा कस्टमर को दो प्रकार से Discount मिलते है.
(1) Trade Discount- ऐसा Discount जिसमे कम्पनी अपने कस्टमर को लिस्टेड प्राइस प्रोडक्ट के आधार पर देता है.
(2) Cash Discount – यह Discount कंपनी द्वारा कस्टमर को प्रोडक्ट बिलिंग के दौरान, नगद (कैश) के रूप में दिया जाता है.
Liability – ऐसे प्रोडक्ट जिन्हें दूसरो से कर्ज के रूप में लिए जाते है.
Assets – एक बिसनेस से सम्बंधित जिनती भी वस्तुए होती है उन्हें Assets कहा जाता है.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट टैली क्या है (What is tally in Hindi) जरुर अच्छी लगी होगी. यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न या प्रस्ताव है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. पोस्ट पसंद आई हो तो सोशल मीडिया पर जैसे- Facebook, Twitter, Instagram जुरूर शेयर करें जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी.
[rating_form id=”1″]