आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | IPL Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khiladi

क्या आप जानते है कि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (IPL Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khiladi)? आईपीएल क्रिकेट का एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमे दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। साल 2008 से आईपीएल टूर्नामेंट की शुरात हुई जिसमे अब तक चौदह सीजन (14th Season) हो चुके है।

किसी भी मैच में जीत दिलाने में जितना  योगदान बल्लेबाज का होता है उतना ही योगदान गेंदबाज का भी होता है। जिस प्रकार से बल्लेबाज अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए चौके और चक्के की बरसात कर अपनी टीम को मजबूत बनाते हैं। ठीक उसी प्रकार से गेंदबाज विरोधी टीम का विकेट गिराकर उनकी स्थिति खराब कर देते हैं।

IPL के हर सीजन में नए रिकॉर्ड बन बनते है और पुराने रिकॉर्ड टूटते है। उन्ही रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड होता है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का। तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी कौन है और कितने ओवर में ली।

Page Contents

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिया है? – (2008 – 2021)

ipl me sabse jyada wicket kiske hai

आईपीएल टूर्नामेंट की लोप्रियता दुनियाभर में छाई है। दुनियाभर के खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन जो खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए अधिक पैसो में खरीदा लिया जाता है। आईपीएल में खेलने के लिए खिलाडियों की बोली सभी टीमों को मालिक लगाते है।

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग जिसे बीसीसीआई हर साल आयोजित करती है। IPL दुनियाँ के सबसे लोकप्रिय और महंगा टूर्नामेंट हैआईपीएल में हर साल खिलाड़ियों को करोड़ों रूपए में  खरीदा जाता है। उनमे से जिस खिलाडी जितना अच्छा प्रदर्शन होता है उसे उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है। खिलाडियों की बोली सभी टीमों को मालिक लगाते है।

इसलिए IPL बहुत अहम माना जाता है। आईपीएल फैन्स गेंदबाज के बारे में भी जानना चाहते हैं कि अब तक टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन कौन हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 लसिथ मलिंगा 122 170
2 अमित मिश्रा 149 159
3 पीयूष चावला 160 154
4 हरभजन सिंह 160 150
5 ड्वेन ब्रावो 134 147
6 भुवनेश्वर कुमार 120 135
7 रविचंद्रन अश्विन 140 127
8 सुनील नरेन 113 124
9 उमेश यादव 121 119
10 रवींद्र जडेजा 173 110

अभी तक पूरे आईपीएल के इतिहास में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम लसिथ मलिंगा हैं। जिन्होंने अब तक आईपीएल में 122 मैच खेले है वही 170 विकेट लेकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। जोकि अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हैं।

वहीँ दूसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर अमित मिश्रा हैं। जिन्होंने आईपीएल के 149 मैच में 159 विकेट लेकर  इस खिताब में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अगर बात करे तीसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम पीयूष चावला हैं। जिन्होंने अब तक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं जिसमे कुल 154 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IPL 2021 में में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम हर्षल पटेल है। जिन्होंने IPL 2021 में 7  मैच खेले है वही 17 विकेट लेकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खलते है।

वहीँ दूसरे स्थान पर IPL 2021 में विकेट लेने वाले बॉलर आवेश खान हैं। आवेश खान दिल्ली केप्टल की तरफ से खेलतें है जिसमे उन्होंने 8 मैचों में कुल 14 विकेट लेकर IPL 2021 की सूची में  दूसरा स्थान हासिल किया।

अगर बात करे तीसरे स्थान पर IPL 2021 में विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम क्रिस मॉरिस हैं। क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते है जिन्होंने 7 मैचों में कुल 14 विकेट लिए है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 हर्षल पटेल 7 17
2 आवेश खान 8 14
3 क्रिस मॉरिस 7 14
4 राहुल चाहर 7 11
5 राशीद खान 7 10
6 सैम करन 7 9
7 पैट कम्मिंस 7 9
8 के जेमिनसन 7 9
9 दीपक चाहर 7 8
10 मोहम्मद शमी 8 8

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 कागिसो रबाडा 17 30
2 जसप्रीत बुमराह 15 27
3 ट्रेंट बोल्ट 15 25
4 एनरिच नॉरजे 16 22
5 युजवेंद्र चहल 15 21
6 राशिद खान 16 20
7 जोफरा आर्चर 14 20
8 मोहम्मद शामी 14 20
9 वरुण चक्रवर्ती 13 17
10 टी नटराजन 16 16

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 इमरान ताहिर 17 26
2 कगिसो रबाडा 12 25
3 दीपक चाहरी 17 22
4 श्रेयस गोपाल 14 20
5 जसप्रीत बुमराह 16 19
6 खलील अहमद 9 19
7 मोहम्मद शमी 14 19
8 युजवेंद्र चहाली 14 18
9 राशिद खान 15 17
10 हरभजन सिंह 11 16

आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 एंड्रयू टाय 14 24
2 राशिद खान 17 21
3 सिद्धार्थ कौली 17 21
4 उमेश यादव 14 20
5 ट्रेंट बाउल्ट 14 18
6 हार्दिक पांड्या 13 18
7 जसप्रीत बुमराह 14 17
8 सुनील नरेन 16 17
9 कुलदीप यादव 16 17
10 शार्दुल ठाकुर 13 16

आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 भुवनेश्वर कुमार 14 26
2 जयदेव उनादकटी 12 24
3 जसप्रीत बुमराह 16 20
4 मिशेल मैक्लेनाघन 14 19
5 इमरान ताहिरो 12 18
6 राशिद खान 14 17
7 संदीप शर्मा 13 17
8 उमेश यादव 14 17
9 क्रिस वोक्स 13 17
10 पवन नेगी 12 16

आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 भुवनेश्वर कुमारी 17 23
2 युजवेंद्र चहाली 13 21
3 शेन वॉटसन 16 20
4 धवल कुलकर्णी 14 18
5 मुस्तफिजुर रहमान 16 17
6 मिशेल मैक्लेनाघन 14 17
7 ड्वेन ब्रावो 15 17
8 संदीप शर्मा 14 15
9 जसप्रीत बुमराह 14 15
10 आंद्रे रसेल 12 15

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 ड्वेन ब्रावो 17 26
2 लसिथ मलिंगा 15 24
3 युजवेंद्र चहाली 15 23
4 आशीष नेहरा 16 22
5 मिशेल स्टार्क 13 20
6 हरभजन सिंह 15 18
7 भुवनेश्वर कुमार 14 18
8 मिशेल मैक्लेनाघन 12 18
9 हर्षल पटेल 15 17
10 डेविड विसे 14 16

आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 मोहित शर्मा 16 23
2 सुनील नरेन 16 21
3 भुवनेश्वर कुमार 14 20
4 रवींद्र जडेजा 16 19
5 संदीप शर्मा 11 18
6 अक्षर पटेल 17 17
7 मिशेल जॉनसन 14 17
8 लसिथ मलिंगा 10 16
9 रविचंद्रन अश्विन 16 16
10 वरुण आरोन 10 16

आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 ड्वेन ब्रावो 18 32
2 जेम्स फॉल्कनर 16 28
3 हरभजन सिंह 19 24
4 मिशेल जॉनसन 17 24
5 विनय कुमार 16 23
6 सुनील नरेन 16 22
7 अमित मिश्रा 17 21
8 मोहित शर्मा 15 20
9 लसिथ मलिंगा 17 20
10 डेल स्टेन 17 19

आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2012 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 मोर्ने मोर्केल 16 25
2 सुनील नरेन 15 24
3 लसिथ मलिंगा 14 22
4 उमेश यादव 17 19
5 विनय कुमार 15 19
6 डेल स्टेन 12 18
7 झीर खान 16 17
8 परविंदर अवाना 12 17
9 पीयूष चावला 16 16
10 कीरोन पोलार्ड 14 16

आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 लसिथ मलिंगा 16 28
2 मुनाफ पटेल 15 22
3 श्रीनाथ अरविंदो 13 21
4 रविचंद्रन अश्विन 16 20
5 अमित मिश्रा 14 19
6 डौग बोलिंगर 13 17
7 राहुल शर्मा 14 16
8 इकबाल अब्दुल्ला 15 16
9 रयान हैरिस 13 16
10 पीयूष चावला 12 16

आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 प्रज्ञान ओझा 16 21
2 अनिल कुंबले 16 17
3 अमित मिश्रा 14 17
4 हरभजन सिंह 15 17
5 विनय कुमार 14 16
6 मुथैया मुरलीधरन 12 15
7 डेल स्टेन 15 15
8 लसिथ मलिंगा 13 15
9 कीरोन पोलार्ड 14 15
10 जहीर खान 14 15

आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2009 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 आरपी सिंह 16 23
2 अनिल कुंबले 16 21
3 लसिथ मलिंगा 13 18
4 प्रज्ञान ओझा 15 18
5 इरफान पठान 14 17
6 मुनाफ पटेल 11 16
7 मुथैया मुरलीधरन 13 14
8 अमित मिश्रा 11 14
9 शेन वार्न 13 14
10 यूसुफ अब्दुल्ला 9 14

आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में हमने टॉप-10 IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच विकेट
1 सोहेल तनवीर 11 22
2 शेन वार्न 15 19
3 शान्ताकुमारन,श्रीसंत 15 19
4 शेन वॉटसन 15 17
5 मनप्रीत गोनी 16 17
6 पीयूष चावला 15 17
7 एल्बी मोर्केल 13 17
8 यो महेश 11 16
9 इरफान पठान 14 15
10 एमएफ महरूफ 10 15

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी कौन है (ipl me sabse jyada wicket lene wala khiladi kaun hai) जरुर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने 2008 से लेकर 2021 तक के IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर गेंदबाज की लिस्ट शेयर की है। यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *