Blog Submission क्या है | Top Free List of Blog Submission Websites 2023

क्या आप जानते है Blog Submission क्या है (What is Blog Submission in Hindi)और यह प्रत्येक वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी होता है. आखिर Blog Submission करने से हमारी वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे बढ़ता है, Top free Blog Submission की वेबसाइट कौन कौन सी है, इन  सभी सवालो के जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलेंगे.

Blog Submission क्या है – What is Blog Submission in Hindi

what is Blog Submission in hindi


Blog Submission एक Off page SEO Technic है जो वेबसाइट की रैंकिंग बढाने में मदद करती है. Blog Submission करने से वेबसाइट को Quality Backlink मिलता है जिससे Keywords जल्दी सर्च इंजन में रैंक करने लगता है.  जब हम अपना खुद का या कंपनी का ब्लॉग बनाते है तो उसमे कंटेंट समय-समय पर शेयर करते रहना चाहिए जिससे विजिटर आपके ब्लॉग रोजाना विजिटर बन जाए. कुछ शब्दों पर अपनी वेबसाइट का हाइपरलिंक भी जोड़ चाहिए जिससे विजिटर ब्लॉग द्वारा वेबसाइट पर पहुच जाए.

ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए उसे Images, Videos, Documents भी जोड़ा जाता है जिससे विजिटर पढने में ज्यादा रूचि दिखता है. जब आप कोई नई वेबसाइट बनाते है तो उसमे ट्रैफिक लाना मुस्किल काम होता है ऐसे में आपके लिए Blog Submission एक वरदान शाबित हो सकता है.

सबसे पहले कुछ बढ़िया पोस्ट लिखे और उन्हें टॉप ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पर शेयर करें जैसे WordPress.com. blogger.com, weebly.com. यहाँ पर आपका कंटेंट आसानी से लोगो तक पहुच जायेगा और हाइपरलिंक द्वारा आपकी वेबसाइट पर भी आयेंगे जिससे विजिटर के साथ- साथ आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी.

Blog Submissions के फायदे – Advantages of Blog Submissions in Hindi

एक नयी वेबसाइट का ब्लॉग सबमिशन करने से बहुत फायदा होता है.इसका अनुभव मैंने खुद अपनी वेबसाइट के लिए किया है.

  1. Quality Backlinks – Blog Submission करने से Quality Backlinks प्राप्त होता है. बिना Quality Backlinks के सर्च इंजन में रैंकिंग पाना बहुत असंभव है. पूरा SEO ही Quality Backlinks के आधार पर घूमता है.
  2. Increase Traffic – जब आप ब्लॉग को टॉप ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पर सबमिट करते हैं, तब वह से आपको Real Traffic मिलता है.  इन्टरनेट की दुनिया में लाखो लोग बढ़िया पर पर विजिट करते है और अपनी रूचि के अनुसार कंटेंट पढ़ते है, ऐसे में जब उनको आपका ब्लॉग मिलता है तो उसे भी पढ़ते है और कुछ विजिटर वेबसाइट पर भी आ जाते है.
  3. Increase Ranking –  ब्लॉग सबमिशन  करने से सर्च इंजन में रैंकिंग बढती है. जब ब्लॉग सबमिट किया जाता है तो उसमे कुछ Keywords डाले जाते है जिन पर वेबसाइट का लिंक जोड दिया जाता है. जब सर्च इंजन ब्लॉग को Index करता है तो उस Keyword के साथ जुड़े वेबसाइट की रैंकिंग को बढाता है.
  4. Increase Domain Authority (DA) – Domain Authority एक रैंकिंग होती है जिसे Moz द्वारा बनाया गया है, इसकी रैंक 1- 100 होती है.  जिस वेबसाइट की DA जितनी अधिक होगी उसकी सर्च इंजन में रैंकिंग अच्छी होगी. Blog Submission करने से Backlink मिलता है साथ ही वेबसाइट की Domain Authority भी बढती है.

Top Blogging Websites का चुनाव कैसे करें?

इन्टरनेट की दुनिया में Blog Submissions की वेबसाइट आपको लाखो मिल जाएगी लेकिन सही वेबसाइट पर Submission करना चाहिए नहीं तो वेबसाइट सर्च इंजन द्वारा penalized हो सकती है.

अब सवाल उठता है कि आपके लिए सही वेबसाइट कौन सी है इसका पता कैसे लगाये? सबसे पहले जिस वेबसाइट पर Blog Submission करना चाहते है उसकी Domain Authority जरुर चेक करें. आप Domain Authority Checker tool से किसी भी डोमेन की DA चेक कर सकते है.

जिन वेबसाइट की Domain Authority अधिक हो उन्ही वेबसाइट पर ब्लॉग सबमिट करें. कम से कम 30 DA हो तभी Blog Submission करें.

High Authority Free Blog Submission Sites List 2021

वैसे तो Blog Submissions की बहुत सी वेबसाइट है जिसमे कुछ Paid और Free है, लेकिन मैं आपको केवल Top free Blog Submission websites के बारे में बताऊंगा. यहाँ पर ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को Domain Authority के आधार पर घटते क्रम में रखा गया है.

S.NO.Blogging SitesDomain AuthorityPage Authority
1https://www.blogger.com9999
2https://www.wix.com9486
3https://hatenablog.com9391
4https://charity.gofundme.com9341
5https://www.000webhost.com9379
6https://weebly.com
9361
7http://over-blog.com9382
8https://wordpress.com9288
9https://kinja.com9263
10https://ameblo.jp9254
11https://livejournal.com9273
12http://strikingly.com9197
13https://www.bloglovin.com9165
14https://www.evernote.com9175
15http://blogs.rediff.com9175
16https://www.femmeactuelle.fr8965
17https://nethouse.ru8958
18https://hub.docker.com8960
19https://bigcartel.com8870
20http://pen.io8892
21https://webs.com8782
22http://wikidot.com8787
23http://eklablog.com8678
24https://yolasite.com8483
25https://yourstory.com8259
26https://splashthat.com8160
27https://site123.me8051
28https://tumblr.com8099
29https://mirtesen.ru
7958
30https://peatix.com7961
31https://freshdesk.com7865
32https://www.bravenet.com7773
33https://edublogs.org7571
34http://www.becomegorgeous.com7460
35https://www.merchantcircle.com7365
36https://www.gitbook.com7265
37https://home.blog7153
38https://canvas.instructure.com7155
39https://webflow.com7064
40https://www.portfoliobox.net6959
41https://www.kiwibox.com6965
42https://www.webself.net6762
43http://blogsky.com
6159
44https://kwiksurveys.com6153
45http://groupspaces.com6056
46https://www.webspawner.com5959
47http://bookbuilder.cast.org5854
48https://penzu.com5863
49https://www.eventzilla.net5855
50https://puzl.com5758
51https://www.e-encuesta.com5750
52http://doodlekit.com5671
53http://withtank.com5659
54https://www.oneminutesite.it5658
55https://ukit.com5562
56http://parsiblog.com5558
57http://emyspot.com5450
58https://www.24liveblog.com5445
59https://sitey.me
5349
60https://www.onlinequizcreator.com5346
61http://bcz.com5256
62https://www.storeboard.com5159
63https://www.funadvice.com5154
64https://webnode.com5174
65http://mee.nu5050
66http://simpsite.nl
5048
67https://www.sitebuilder.com4962
68http://site.pro4856
69https://guides.co4851
70https://www.penflip.com4848
71http://freeblog.biz4749
72http://blogrip.com4645
73http://www.tildee.com4648
74http://classtell.com4549
75http://affiliatblogger.com4551
76https://www.a5.ru4553
77http://isblog.net4452
78http://myfirstworld.com4446
79https://dailygram.com/a>4349
80https://thimbleprojects.org4336
81https://v4.phpfox.com4242
82http://ibk.me4139
83http://projects.umwhistory.org/cwh4129
84http://wpweb.fr4030
85http://follr.me4045
86http://www.noisefestival.com3945
87http://mihanblog.com3960
88https://olanola.com3836
89http://blogmaster.net
3742
90http://viamagus.com3546
91http://ariscool.com3551
92http://www.fxstat.com3451
93http://gratisblog.biz3339
94https://www.cubared.com3130
95https://cyteis.com2935
96https://www.onlinecreation.me2836
97http://www.sistemacalcio.com2825
98http://sistemacalcio.com2823
99https://nloja.com2780
100http://cdhost.com2434
101https://comunidades.net2377
102http://iwopop.com1946
103http://eurafrica.org
1824
104http://webered.com1326

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Blog Submission क्या है (What is Blog Submission in Hindi) और Free Blog Submission Sites List जरुर पसंद आई होगी. यदि आपको Blog Submission करने में कोई समस्या आती है तो निचे कमेंट कर पूछ सकते है.  यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

ये भी पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 Comments

  1. Dr. B. Lal Labsays:

    Thanks for sharing this wonderful information. I was checking the sites on google and I found this blog.

  2. StarGK Techno Solutionssays:

    great article
    Thanks for sharing this article. This is a list of very informative and very useful blog commenting sites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *