क्या आप जानते है Blog Submission क्या है (What is Blog Submission in Hindi)और यह प्रत्येक वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी होता है. आखिर Blog Submission करने से हमारी वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे बढ़ता है, Top free Blog Submission की वेबसाइट कौन कौन सी है, इन सभी सवालो के जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलेंगे.
Blog Submission क्या है – What is Blog Submission in Hindi
Blog Submission एक Off page SEO Technic है जो वेबसाइट की रैंकिंग बढाने में मदद करती है. Blog Submission करने से वेबसाइट को Quality Backlink मिलता है जिससे Keywords जल्दी सर्च इंजन में रैंक करने लगता है. जब हम अपना खुद का या कंपनी का ब्लॉग बनाते है तो उसमे कंटेंट समय-समय पर शेयर करते रहना चाहिए जिससे विजिटर आपके ब्लॉग रोजाना विजिटर बन जाए. कुछ शब्दों पर अपनी वेबसाइट का हाइपरलिंक भी जोड़ चाहिए जिससे विजिटर ब्लॉग द्वारा वेबसाइट पर पहुच जाए.
ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए उसे Images, Videos, Documents भी जोड़ा जाता है जिससे विजिटर पढने में ज्यादा रूचि दिखता है. जब आप कोई नई वेबसाइट बनाते है तो उसमे ट्रैफिक लाना मुस्किल काम होता है ऐसे में आपके लिए Blog Submission एक वरदान शाबित हो सकता है.
सबसे पहले कुछ बढ़िया पोस्ट लिखे और उन्हें टॉप ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पर शेयर करें जैसे WordPress.com. blogger.com, weebly.com. यहाँ पर आपका कंटेंट आसानी से लोगो तक पहुच जायेगा और हाइपरलिंक द्वारा आपकी वेबसाइट पर भी आयेंगे जिससे विजिटर के साथ- साथ आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी.
Blog Submissions के फायदे – Advantages of Blog Submissions in Hindi
एक नयी वेबसाइट का ब्लॉग सबमिशन करने से बहुत फायदा होता है.इसका अनुभव मैंने खुद अपनी वेबसाइट के लिए किया है.
- Quality Backlinks – Blog Submission करने से Quality Backlinks प्राप्त होता है. बिना Quality Backlinks के सर्च इंजन में रैंकिंग पाना बहुत असंभव है. पूरा SEO ही Quality Backlinks के आधार पर घूमता है.
- Increase Traffic – जब आप ब्लॉग को टॉप ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पर सबमिट करते हैं, तब वह से आपको Real Traffic मिलता है. इन्टरनेट की दुनिया में लाखो लोग बढ़िया पर पर विजिट करते है और अपनी रूचि के अनुसार कंटेंट पढ़ते है, ऐसे में जब उनको आपका ब्लॉग मिलता है तो उसे भी पढ़ते है और कुछ विजिटर वेबसाइट पर भी आ जाते है.
- Increase Ranking – ब्लॉग सबमिशन करने से सर्च इंजन में रैंकिंग बढती है. जब ब्लॉग सबमिट किया जाता है तो उसमे कुछ Keywords डाले जाते है जिन पर वेबसाइट का लिंक जोड दिया जाता है. जब सर्च इंजन ब्लॉग को Index करता है तो उस Keyword के साथ जुड़े वेबसाइट की रैंकिंग को बढाता है.
- Increase Domain Authority (DA) – Domain Authority एक रैंकिंग होती है जिसे Moz द्वारा बनाया गया है, इसकी रैंक 1- 100 होती है. जिस वेबसाइट की DA जितनी अधिक होगी उसकी सर्च इंजन में रैंकिंग अच्छी होगी. Blog Submission करने से Backlink मिलता है साथ ही वेबसाइट की Domain Authority भी बढती है.
Top Blogging Websites का चुनाव कैसे करें?
इन्टरनेट की दुनिया में Blog Submissions की वेबसाइट आपको लाखो मिल जाएगी लेकिन सही वेबसाइट पर Submission करना चाहिए नहीं तो वेबसाइट सर्च इंजन द्वारा penalized हो सकती है.
अब सवाल उठता है कि आपके लिए सही वेबसाइट कौन सी है इसका पता कैसे लगाये? सबसे पहले जिस वेबसाइट पर Blog Submission करना चाहते है उसकी Domain Authority जरुर चेक करें. आप Domain Authority Checker tool से किसी भी डोमेन की DA चेक कर सकते है.
जिन वेबसाइट की Domain Authority अधिक हो उन्ही वेबसाइट पर ब्लॉग सबमिट करें. कम से कम 30 DA हो तभी Blog Submission करें.
High Authority Free Blog Submission Sites List 2021
वैसे तो Blog Submissions की बहुत सी वेबसाइट है जिसमे कुछ Paid और Free है, लेकिन मैं आपको केवल Top free Blog Submission websites के बारे में बताऊंगा. यहाँ पर ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को Domain Authority के आधार पर घटते क्रम में रखा गया है.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Blog Submission क्या है (What is Blog Submission in Hindi) और Free Blog Submission Sites List जरुर पसंद आई होगी. यदि आपको Blog Submission करने में कोई समस्या आती है तो निचे कमेंट कर पूछ सकते है. यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.
ये भी पढ़ें –
accha hey
bhai isme hindi blog ko submit kar sakte hai kya
ha, aap hindi blog ko submit kar sakte hain.
kya aap meri site ko add kar sakte ho?
Backlinks kaise badaye.
Thanks for sharing this wonderful information. I was checking the sites on google and I found this blog.
great article
Thanks for sharing this article. This is a list of very informative and very useful blog commenting sites.