Email Id क्या है और New Gmail id कैसे बनायें

क्या आप जानते है Email id क्या है और New Gmail id कैसे बनाये? आज हम लोग डिजिटल ज़माने में जी रहे है. एक समय था जब हम चिट्ठी भेजने के लिए डाकघर कर इस्तेमाल करते थे जिसमे काफी समय लगता था और कई बार ऐसा होता था की चिट्ठी समय से नहीं पहुचती थी. आज विज्ञानं इतना तरक्की कर लिया है की हम घर बैठ किसी भी समय अपना सन्देश Email द्वारा किसी को भी भेज सकते है. ल लेकिन इसके लिए आपके पास ईमेल आईडी होना चाहिए.

ऐसी बहुत सी कंपनिया है जो फ्री में Email सर्विस प्रदान करती है जहा पर आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते है जैसे- Gmail, Yahoo,Outlook, Hotmail इत्यादि. ज्यादातर लोग इन्ही वेबसाइट में अपना Email Id बनाते है तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा की new Gmail id kaise banate hai.

gmail id banane ka tarika

ईमेल आईडी क्या है (What is Email Id in Hindi)

Email का पूरा नाम है Electronic Mail. इन्टरनेट की मदद से डाटा या मेसेज को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजना Email कहलाता है. पहले ज़माने में जब इन्टरनेट की खोज नहीं हुई थी तब हम चिट्ठी लिखते थे फिर इस चिट्ठी को डाकघर पहुचाते थे. इस चिट्ठी में भेजने वाले का नाम और किसको भेजना है उसका पूरा नाम और पता लिखा जाता था फिर कई दिनों बाद यह चिट्ठी पहुचती थी. इस पूरी प्रक्रिया में बहुत समय बर्बाद हो जाता था.

लेकिन जब से इन्टरनेट आ गया है यह काम चंद मिनटों में हो जाता है. यदि आप किसी को अपना मेसेज या डाटा भेजना चाहते है तो ईमेल आईडी की मदद से बढ़ी आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको आपना ईमेल आईडी खोलना है फिर उस व्यक्ति की ईमेल आईडी लिखकर भेज देना है. यदि आपके पास अपना ईमेल आईडी नहीं है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है हम आज आपको बताएँगे की अपना email id banana.

यह भी पढ़े-
विकिपीडिया क्या है – Wikipedia in Hindi
क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है – Cloud Computing in Hindi
ई कॉमर्स क्या है – E Commerce in Hindi

New Gmail id Kaise Banaye

Gmail की आईडी बहुत ज्यादा इतेमाल की जाती है है क्योंकि हम इसके एक आईडी से Gmail के सभी सर्विसेज को इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए जानते है Gmail id kaise banate hai.

Step 1. सबसे पहले Gmail.com पर विजिट करें.

Step 2. अब Create account पर क्लिक करें.

Step 3.अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे कुछ जानकारियां भरनी है जैसे-
google account kaise banaye

  1. First Name और Last Name भरें.
  2. Username भरना है, ध्यान रहे की Username ऐसा होना चाहिए जो पहले कोई भी इस्तेमाल न किया हो. Username में आप नाम और नंबर, Special Characters इस्तेमाल कर सकते है जैसे – vijay123 या payal_123.
  3. अब आपको एक अच्छा Password लिखना है. Password को मजबूत बनाने के लिए Special Characters का इस्तेमाल कर सकते है जिससे कोई आपके अकाउंट को हैक न कर सके जैसे- Pass@123. इसी Password को दुबारा लिखना है.
  4. अपना जन्म की तारीख भरना है- महीना, दिन, और साल.
  5. अब यहाँ पर Gender Select करना है जैसे Male/ Female.
  6. यहाँ पर अपनी Country Code Select कर मोबाइल नंबर डाले
  7. यदि आपके पास को दूसरी आईडी है तो उसे भर दीजिये नहीं तो इसे खाली छोड़ सकते है.
  8. यहाँ पर आपको Captcha Verify करना है यानि की जो Text Image में दिख रहे है उन्हें लिखना है.
  9. आप किस Location से हो उसे Select कर दीजिये जैसे India.
  10. अब Google की Terms of Services और Privacy Policy को Select कर दें.
  11. अंतिम में Next Step बटन पर क्लिक करें.

Step 4 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना है. यहाँ पर आपको दो Option मिलेगें Text Message (SMS) और Voice Call किसी भी एक Option को Select कर Continue बटन पर क्लिक करना है.
google account kaise banate hai
Step 5 – अब आपके द्वारा चुने गए Option से मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा. उस कोड को यहाँ पर डालना है और Continue बटन पर क्लिक करें.
gmail id kaise banate hain
Step 6 – अब Google Plus पर Profile बनाने का Option मिलेगा. आप चाहे तो Create Your Profile बटन पर क्लिक कर अपना Google+ अकाउंट बना सकते हो या फिर No Thanks बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हो. फिलहाल हम No Thanks बटन पर क्लिक कर रहे है.

gmail id banana

Step 7 – अब आपके सामने Welcome पेज खुल जाएगा इसका मतलब आपका Gmail Account बन गया है. यहाँ पर Get Started बटन पर क्लिक करें.
gmail id kaise banaye
Step 8 – अब आपका Gmail Inbox खुल गया है जिसमे Google Team की तरफ से कुछ E mail मिलेगे.
email banana hai
तो देखा आपने कितना आसान था Gmail id banana. अब अगली बार जब भी अपना Gmail Account लॉग इन करना हो तो Email Id और Password डालकर लॉग इन कर सकते है.

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Email id क्या है और New Google Account Kaise Banaye जरुर पसंद आई होगी. मेरा अपने पाठको के प्रति यही कोशिश रहती है कि उनको Email Id के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाए. यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई Doubt और Suggestion है तो निचे कमेंट कर सकते है जिससे हमे कुछ सुधार करने का मौका मिलेगा. मुझे आपके सपोर्ट की जरुरत है इसलिए इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर जरुर करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *