Output Device क्या है और इसके प्रकार

क्या आप जानते है Output Devices क्या है (What is Output Devices in Hindi) और कंप्यूटर में कितने प्रकार के आउटपुट का इस्तेमाल किया जाता है. आज डिजिटल दुनिया का जमाना है इसलिए हमे कंप्यूटर के इनपुट/ आउटपुट उपकरणों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए. हर कंप्यूटर में आपको Keyboard, Mouse, Motherboard, Monitor, Speaker, RAM, ROM जैसे Devices देखने को मिल जायेंगे. आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि Output Devices Of Computer in Hindi.

Output Devices क्या है (What Is Output Device)

what is output device in hindi

Output Device एक हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसे देख और छू सकते है. जब कंप्यूटर में Input देने के बाद जिस device में Output मिलता है उसे Output Device कहते है. अब यहाँ पर एक सवाल और उठता है की इसका नाम Output क्यों दिया गया है तो देखिये यह दो सब्द से मिलकर बना है Out और Put.

Out का मतलब बाहर और Put का मतलब रखना, दोनों को मिलाकर देखा जाये तो “बाहर रखना” यानी डाटा प्रोसेसिंग होने के बाद यह डिवाइस बाहर दिखाती है उदाहरण के लिए Monitor, Speaker, Printer, Projector इत्यादि.

Output Device के प्रकार (Types of Output Device)

Output Device कई प्रकार के होते है लेकिन हम सभी प्रकार के बारे में नहीं बता सकते पर Output Device के कुछ महत्वपूर्ण प्रकारों के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी.

मॉनीटर (Monitor)

यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो स्क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है. देखने में यह Television की तरह दिखना है जिसमे बढ़िया Graphics वाले विडियो,फोटोज देख सकते है. यदि कंप्यूटर में Monitor नहीं हो तो हमे पता नहीं चल पायेगा की कंप्यूटर में कौन कौन सी Activities हो रही है जैसे हमारा Mouse कहा पर क्लिक हो रहा है, क्या आउटपुट मिला इत्यादि.

Monitor kya hai

Monitor को अलग अलग नामो से भी बोला जाता है जैसे- Screen, Display, Video Display, Video Display Terminal, Video Display Unit या Video Screen. कई लोग इसे Computer भी बोलते है जो गलत है है क्योंकि यह कंप्यूटर के बाकि हार्डवेयर में से एक है जिसे Monitor कहते है.

Monitor को दो भागो में रखा गया है-

CRT Monitor- यह बहुत बड़े आकार के, बहुत भारी और ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी खपत करते है. यह शुरूआती दौर की टेक्नोलॉजी है जिसमे Cathode Ray Tube Technology का प्रयोग किया गया है. Cathode Ray Tube Technology का इस्तेमाल टेलीविज़न में होता है, आज कल के मॉनिटर में इसका प्रयोग नहीं किया जाता.

LCD Monitor- यह CRT का Advanced Technology है जिसमे Flat Panel Display है. यह मॉनिटर कम वजन, छोटे आकार और कम इलेक्ट्रिसिटी खपत करते है. इस मॉनिटर का इस्तेमाल Laptops, Computers और Notbook में किया जाता है साथ ही Touch Screen Devices में भी इसका प्रयोग किया जाता है जैसे Mobiles, Tablets और Computers.

प्रिंटर (Printer)

Printer kya hai

प्रिंटर एक ऐसे डिवाइस है जो Computer से प्राप्त जानकारी को Paper पर Print का देता है और Paper पर Output निकालने की प्रतिक्रिया को Hard Copy कहते है. कंप्यूटर Input Operation को Perform का तुरंत Output दे देता है लेकिन Printer इतनी तेजी से काम नहीं कर पाता इसलिए जानकारी को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड लगायी जाती है जिससे परिणामो को धीरे धीरे Print कर सके.

साउंड(Speaker)

Computer Speaker kya hai

यह Sound के रूप में आउटपुट देता है जिससे हम गाना सुन सकते है. Computer Speaker से जो साउंड निकलता है वह Sound Card की मदद से होता है. Laptop पहले से ही Speaker लगे रहते है और कंप्यूटर में हम अलग से कनेक्ट कर गाने सुन सकते है.

Speaker को बनाने के लिए एक Cone, एक लोहे का तार, एक चुम्बक और Housing (case) का इस्तेमाल किया जाता है. जब Speaker में किसी Device द्वारा बिजली का Input होता है तो इसे आगे और पीछे बढाने के कारण एक Vibration होता है और इसी Vibration की वजह से ध्वनि उत्पन्न होती है जिसे आप सुनते है.

प्रोजेक्शन स्क्रीन(Projector)

screen Projector kya hai

इस डिवाइस का इस्तेमाल कंप्यूटर स्क्रीन पर हो रहे सभी गतिविधियों को बड़े परदे पर देखने के लिए किया जाता है. इसका प्रयोग ज्यादतर Presentation दिखने के लिए किया जाता है जिसके आउटपुट को सफ़ेद परदे पर Display करते है. Projector का इस्तेमाल बहुत लोगो के बीच Slide Show और Videos play कर Presentation देने के लिए किया जाता है. यह डिवाइस छोटे आकार और कम वजन का होता है.

प्लॉटर(Plotter)

Plotter kya hai

Plotter का इस्तेमाल बड़े बड़े कागज पर रेखाचित्र या ग्राफ बनाने के लिए किया जाता है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल इंजिनियर पुल निर्माण, भवन निर्माण, कॉलोनी, Map इत्यादि में किया जाता है. यह एक ऐसी Device है जो Computer द्वारा दिए गए Command Line के अनुसार Picture Draw कर देती है. Plotter Printer से बहुत अलग है क्योंकि यह प्रिंटर से बहुत महगे और Drawing बनाने के लिए Pen का इस्तेमाल किया जाता है. Colorful Drawing बनाने के लिए लिए अलग अलग Pen का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़े-
कंप्यूटर क्या है – What is Computer in Hindi
मदरबोर्ड क्या है- What is Motherboard in Hindi
कीबोर्ड क्या है- What is Keyboard in Hindi

आपसे यही उम्मीद है यह पोस्ट  Output Devices क्या है (What is Output Devices in Hindi)  और कितने प्रकार के होते है जरुर पसंद आया होगा. यह पोस्ट आपको कैसा लगा निचे कमेंट कर जरूर बताये. अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. कोई सुझाव या सलाह देना चाहते है तो वो भी बता सकते है जो हमारे लिए काफी उपयोगी होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 Comments

  1. अईटपुट नडवाआस (Output Device) हाडथवेयर (Hardware) का एक ऄवयव ऄथवा कंप्यूटर का मुख्य भ नतक भाग है नजसे छुअ जा सकता है, यह सूचना के क्रकसी भी भाग तथा सूचना के क्रकसी भी प्रकार जैसे ध्वनन (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), अकृनतयााँ (Layout) आत्याक्रद को प्रदर्मशत कर सकता हैं| “वे ईपकरण नजनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त पररणामों को प्राप्त क्रकया जाता है अईटपुट नडवाआसेज कहलाते हैं| ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *