जब बात होती है कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की तो Java का नाम जरुर आता है. क्या आप जानते है Java क्या है (What is Java in Hindi) और इसे कैसे सीखे? आज के समय में सभी Programming Language की डिमांड है, लेकिन यहाँ पर एक हैरान कर देने वाली बात है की लगभग 3000000 से भी अधिक इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो में Java Programming Language का इस्तेमाल किया जाता है.
अब आपको अंदाजा लग गया होगा की Java कितनी लोकप्रिय Language है. आज कल के जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे -Smart Phone, Smart TV, Oven, AC आते है उनमे अधिकरत Java Programming का इस्तेमाल रहता है. Android App बनाने के लिए आपको Java की knowledge होना चाहिए. तो चलिए जानते है Java Programming क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है.\
Java क्या है (What is Java in Hindi)
Java एक Computer Programming Language है, जिसका इस्तेमाल Software और Application बनाने में किया जाता है. Java का अविष्कार सन 1995 में Sun Microsystem ने किया था. Java को Develop करने में James Gosling का हाथ था. शुरुआत में Java का नाम oak रखा गया था जिसे बाद में बदलकर Java किया गया.
Java Platform Independent Language है, जिसका इस्तेमाल किसी भी Platform या Operating System में कर सकते है. Java OOPS (Object Oriented Programming Language and Systems) के Concept को Follow करती है और इसमें लिखे गए सभी कोड English में होते है न की Numeric ,जिससे पढने में आसानी होती है.
Java का इतिहास (History of Java in Hindi)
Java Programming का इतिहास काफी दिलचस्प है. Java को बनाने वाले Team Members को Green Team कहा जाता था. इस टीम का उद्देश्य एक ऐसी Language बनाने का था जिसका इस्तेमाल Electronic Devices जैसे टेलिविज़न, Setup Boxes इत्यादि में किया जा सके. उस ज़माने में यह बहुत बड़ा Concept था.
Indonesia में एक Island था जिसका नाम Java था, यहाँ पर ही सबसे पहले Coffee की पैदावारी हुई थी. Java नाम Green Team को काफी Unique लगा इसलिए इस Language का नाम Java रखा गया. बदलते हुए समय के साथ- साथ Java के अलग-अलग Version लांच किये गए .
Java Versions | Released Dates |
JDK Alpha and Beta | 1995 |
JDK 1.0 | 23rd Jan, 1996 |
JDK 1.1 | 19th Feb, 1997 |
J2SE 1.2 | 8th Dec, 1998 |
J2SE 1.3 | 8th May, 2000 |
J2SE 1.4 | 6th Feb, 2002 |
J2SE 5.0 | 30th Sep, 2004 |
JDK 6 | 11th Dec, 2006 |
JDK 7 | 28th July, 2011 |
JDK 8 | 18th March, 2014 |
JDK 9 | 21st, September 2017 |
JDK 10 | 20th, March 2018 |
JDK 11 | 25th, September 2018 |
JDK 12 | 19th, March 2019 |
JDK 13 | 10th, September 2019 |
Structure of Java Program in Hindi
Java Program को पांच भागो में बाटा गया है. “Hello Program” Java का पहला प्रोग्राम है.
Package | Import java.io.*; |
class name and opening curly brace | class Hello{ |
Main Method and opening curly brace | public static void main(String args[]){ |
comment | // comment or /* comment */ |
statement | System.out.println(“Hello World”); |
closing curly braces | } } |
ये भी पढ़े-
HTML क्या है – What is HTML in Hindi
PHP क्या है – What is PHP in Hindi
DBMS क्या है – What is DBMS in Hindi
Java Development Tools in Hindi
अब जानते है कुछ development tools के बारे में –
JDK (Java Development Kit)
Java Program लिखने के लिए एक Environment होता है, जिसे JDK कहा जाता है. यहाँ पर Java Program लिखने के बाद उसे Compile और Run कर सकते है.
JRE (Java Runtime Environment)
JRE classes और libraries से मिलकर बना होता है,जो Java Program के execution के लिए मदद करता है. इसकी Program में दो मुख्य भूमिका होती है- (1)Program में main मेथड को ढूंढना और (2) Program का execution start करना।
JVM (Java Virtual Machine)
JVM एक Machine है जो bytecode को machine code में convert करती है। जब Java Program को compile करते है तो bytecode में convert होता है और फिर bytecode से machine code में convert होता है, इस पूरी प्रक्रिया को JVM पूरा करती है.
Java Program को Execute करने के लिए आपको कुछ चीजो की आवश्यकता होगी –
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में JDK को डाउनलोड करे.
- अब इस फाइल को normally Install करें.
- अब jdk/bin directory का Path सेट करें (Path कैसे सेट करें, यहाँ पढ़े).
- अब Java Program बनाये.
- अब इस Program को Compile और Run करें.
Example for Java Hello Program
//HelloProgram.java public class HelloWorld { public static void main( String[] args ) { System.out.println( "Hello World!" ); System.exit( 0 ); //success } }
Output :-
Hello, World!
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Java क्या है (What is Java in Hindi) और इसके basic structure के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी. यह पोस्ट Student के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर अब भी कोई सवाल आपके मन में है तो निचे कमेंट कर सकते है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे और लोगो को Java के बारे में सही जानकारी मिले.
[rating_form id=”1″]
informative content.thank you