यदि आप सॉफ्टवेर डेवलपर बनना चाहते है तो आपको Python Language आनी चाहिए. आज के इस पोस्ट में हम जानेगे पाइथन क्या है (What is Python in Hindi) और इसकी विशेषतायें क्या क्या है? एक बढ़िया वेब एप्लीकेशन और गेम बनाने के लिए आपको यह भाषा सीखना बहुत ज़रुरी होता है। बहुत सी मल्टी नेशनल कंपनियों में Python Language के लिए जॉब्स निकलती है.
Python Language को सीखकर कोई भी अपना करियर सॉफ्टवेर डेवलपर के रूप में शुरू कर सकता है. इस Language का Future बहुत उज्ज्वल है और बढ़िया पैसे कमा सकते है. तो चलिए अब जानते है कि Python Language क्या है और इसका इस्तेमाल कहा- कहा होता है.
पाइथन क्या है (What is Python in Hindi)
पाइथन Object Oriented और High level Programming Language है. यह सबसे लोकप्रिय भाषा में से एक है जिसका इस्तेमाल वेब एप्लीकेशन्स, गेम और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है.पाइथन Open Source Language है, इसका Source Code पाइथन की Official website पर उपलब्ध है.
पाइथन को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें लिखे जाने वाले सभी कोड को आसानी से पढ़ा और समझा जा सके. पाइथन का इस्तेमाल जटिल वेब अनुप्रयोग में किया जाता है जैसे- E- Commerce System, Server Side Programming, Web Services इत्यादि. पाइथन से वेब एप्लीकेशन और गेम को तेजी से डेवेलप किया जाता है.
पाइथन का Syntax बहुत आसान है होता है जिससे Beginner को सीखने में आसानी होती है. पाइथन को आसानी दूसरी Language जैसे- C, C++ और Java के साथ integrate कर सकते है. इसके अलावा C और C++ languages की तरह functions द्वारा भी प्रोग्रामिंग लिख सकते है. पाइथन एक platform independent language है जिसका इस्तेमाल Windows, Mac, Linux इत्यादि में कर सकते है.
Python को सीखने के लिए पैसे देने की जरुरत नहीं पढ़ती और नाही कोई लाइसेंस की जरुरत होती. यह पूरी तरह ऑनलाइन Free of cost उपलब्ध है. जिसका इस्तेमाल कोई भी User कर सकता है.
पाइथन का इतिहास (History of Python in Hindi)
पाइथन को सन 1985-1990 के मध्य गिडो वैन रॉसम (Guido Van Rossum) ने बनाया था.Python Language का पहला Version जनवरी 1994 में लांच किया गया. इसके बाद समय के साथ-साथ नये-नये Versions लांच किये गये.
पाइथन के नाम को लेकर लोगो के मन में कई प्रकार के सवाल उठते हैं, कि एक सांप के नाम का प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का क्या सम्बन्ध है. दरअसल पाइथन नाम को एक कॉमेडी शो Monty Python’s Flying Circus से लिया गया था. यह शो 1970 के दशक में बहुत चर्चित हुआ था जिसे BBC Comedy Series प्रकाशित किया गया था. इसी कॉमेडी शो से प्रभावित होकर Van Rossum ने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम पाइथन रख दिया.
Python Versions | Released Dates |
Python 1.0 | January 1994 |
Python 1.2 | 10 April 1995 |
Python 1.3 | 12 October 1995 |
Python 1.5 | 25 October 1996 |
Python 1.6 | 05 September 2000 |
Python 2.0 | 16 October 2000 |
Python 2.1 | 15 April 2001 |
Python 2.2 | 21 December 2001 |
Python 2.3 | 29 July 2003 |
Python 2.4 | 30 November 2004 |
Python 2.5 | 19 September 2006 |
Python 2.6 | 01 October 2008 |
Python 2.7 | 04 July 2010 |
Python 3.0 | 03 December 2008 |
Python 3.1 | 27 June 2009 |
Python 3.2 | 20 February 20011 |
Python 3.3 | 29 September 2012 |
Python 3.4 | 16 March 2014 |
Python 3.5 | 13 September 2015 |
Python 3.6 | 23 December 2016 |
Python 3.7 | 27 June 2018 |
Python 3.7.1 | 20 October 2018 |
Python 3.7.2 | 24 December 2018 |
Python 3.7.3 | 25 March 2019 |
ये भी पढ़े-
HTML क्या है – What is HTML in Hindi
Javascript क्या है – What is Javascript in Hindi
Java क्या है -What is Java in Hindi
पाइथन की विशेषताएं (Features of Python in Hindi)
- सरल (Simple) – पाइथन Programmer Friendly Language है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत सरल होता है.
- सीखने में आसानी (Easy to Learn) – पाइथन को सीखना दूसरी Language जैसे C, C++, Java की तुलना में काफी आसान होता है. कोई भी चंद घंटो में Python का basic syntax सीख सकता है.
- ओपन सोर्स (Free and Open Source) –पाइथन Independent Open Source Language है. मतलब आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है और यदि कोड में कुछ बदलाव करना है तो उसके लिए भी स्वतंत्र है.
- उच्च स्तर की भाषा (High Level Language) – पाइथन High Level Language है जो प्रोग्रामर के अनुकूल प्लेटफार्म प्रदान करता है.
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड (Object Oriented) –पाइथन Object Oriented Language है, जो Object और Class के concept को follow करती है.
- क्रोस प्लेटफार्म भाषा (Cross Platform Language) :- Cross Platform Language से यह मतलब है की आप पाइथन को किसी भी Platform जैसे Linux, Windows, macOS में Run कर सकते है.
- इंट्रप्रीटेड भाषा (Interpreted Language) – पाइथन Interpreted Language है जिसमे प्रोग्राम Line by Line execute होता है.
- एक्सटेंसिबल (Extensible) – पाइथन होने के कारण इसे अन्य Language जैसे C, C++, Java के साथ इस्तेमाल किया जाता है.
- जी यू आई प्रोग्रामिंग (GUI Programming) :- पाइथन का इस्तेमाल GUI (Graphical User Interface) को तैयार करने के लिए किया जाता है.
- व्यापक लाइब्रेरी (Large Library) :- पाइथन के पास खुद का Large Library Collection है. जिसकी मदद से प्रत्येक चीज के लिए कोड लिखने की जरुरत नहीं पडती, सीधे Library से कोड को Access कर सकते है.
पाइथन लैंग्वेज कैसे सीखें – How to Learn Python Language in Hindi
आज डिजिटल दुनिया का जमाना है इसलिए कंप्यूटर की कोई लैंग्वेज सीखने में समस्या नहीं होती है. हम घर बैठ इन्टरनेट की मदद से Python Language आसानी से सीख सकते है और सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है Youtube जहाँ पर आपको A-Z Python Language Tutorials मिल जायेगे. Youtube पर बहुत सारे प्रोफेशनल टीचर मिल जायेगे जिनके विडियो देखकर आप घर बैठे पाइथन लैंग्वेज सीख सकते है. लेकिन कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से पहले आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान देना चाहिए.
- Consistency किसी भी लैंग्बवेज को सीखने के लिए बहुत जरूरी होती है. आपको रोज कुछ न कुछ सीखना है और उसकी प्रक्टिस करनी है
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में जल्दबाजी न करें, धीरे – धीरे चीजो को सीखे और उसकी Coding करें.
- सही resources का चुनाव करना बहुत आवश्यक है फिर चाहे कोई Website,YouTube Video या Coching Institute हो.
- आपने यह वाक्य “Practice Makes a Man Perfect” जरुर सुना होगा. इसलिए जो आप चीज आप सीख रहे है उसकी Practice करते जाये. ऐसा न करें की पूरा सीखने के बाद उसकी Practice करें. थोडा सा ही सीखें लेकिन उसकी Practice जरुर करें.
- जब आप Basic Programming Code पूरा हो जाए तो और लिखने में थोड़ी बहुत Coding की समझ हो जाए तो इसके आधार पर एक Project शुरू करे. फिर आगे का कोड सीखे और इस प्रोजेक्ट पर काम करने. इससे आपको confidence मिलेगा और आप बहुत जल्द Python Developer बन जायेगे.
पाइथन को इनस्टॉल कैसे करें (How to Download and Install Python in Computer)
- सबसे पहले पाइथन की Official Website पर विजिट करें.
- यहाँ पर आपको पाइथन के अलग- अलग Versions मिलेगे. आप पाइथन का नया Version Python 3.7.3 डाउनलोड करें.
- Setup डाउनलोड होने के बाद उसे Normally अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें.
- इंस्टालेशन पूरा होने के बाद आपको “Setup was Successful ” का मेसेज मिलेगा.
- अब पाइथन आपके कंप्यूटर मे सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो चुका है.
First Program of Python
print(“Hello Python”)
Output:-
Hello Python
मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पाइथन क्या है (What is Python in Hindi) जरुर पसंद आया होगा. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं तो निचे कमेंट करें. इसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें जिससे और भी ज्यादा लोगो के पास पाइथन की सही जानकारी पहुच सके.
[rating_form id=”1″]
Customer care agents will always speak softly and Technical team solve issue quickly.