आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज | IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai) कौन है? आईपीएल की लोकप्रियता पूरी दुनियाँ में छायी है। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिससे  300 से अधिक दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह होता है।

साल 2008 से आईपीएल टूर्नामेंट चलता आ रहा है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग हर साल आयोजित करता है। हर साल आईपीएल टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपनी टीम कोई जिताने के लिए चौकों और छक्कों की बरसात करते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज सूची प्रदान करेंगे।

Page Contents

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी – IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai

ipl me sabse jyada six

आईपीएल हर साल आयोजित किया जाता है जिसमे भारतीय क्रिकेटर के साथ-साथ दुनिया भर के सभी  खिलाडी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते है। आईपीएल की खास यह बात है यह है कि इसमें खिलाड़ी अपनी अपनी टीम बनाकर अलग-अलग टीम के साथ खेलते है जिससे दर्शक बहुत आनंद लेते है।

आईपीएल टूर्नामेंट में हर साल कुछ नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने रिकॉर्ड टूट जाते है।आईपीएल भाग लेने वाले हर एक खिलाड़ी अपनी टीम को जितने के लिए जी जान से मेहनत करता है। अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते है हुए खिलाडी चौके और छक्कों की बौछार कर देते हैं। तो आइये आज जानते हैं अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 140 357
2 एबी डी विलियर्स 176 245
3 रोहित शर्मा 207 224
4 एम एस धोनी 211 217
5 कीरोन पोलार्ड 171 211
6 विराट कोहली 199 205
7 सुरेश रैना 200 202
8 डेविड वार्नर 148 201
9 शेन वॉटसन 145 190
10 रॉबिन उथप्पा 189 163

अभी तक पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का नाम क्रिस गेल हैं। जिन्होंने अब तक आईपीएल में 140 मैच खेले है वही 357 सिक्स लगाकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है।जोकि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के है।

वहीँ दूसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी एबी डी विलियर्स हैं। जिन्होंने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले है जो कि क्रिस गेल से अधिक मैच खेले है। एबी डी विलियर्स पूरे आईपीएल के इतिहास में 176 छक्के मारे हैं।

अगर बात करे तीसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का नाम  रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 207 मैच खेले हैं जिसमे कुल 224 छक्के लगायें हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

जैसा की आप जानते होंगे कि आईपीएल 2021 में पहला मैच 9 अप्रैल 2021 हुआ था। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और खिलाड़ियों के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद बीसीसीआई 4 मई 2021 को IPL 2021 को ससपेंड कर दिया था। जिसमे 2 मई 2021 तक कुल 29 मैच खेले जा चुके थे। और बाकी 31 मैच खेलना अभी बाकी है।

लेकिन एक फिर 25 जुलाई 2021 को बीसीसीआई ने की घोषणा की है कि IPL 2021 अब 19 सितम्बर से दुबारा से शुरू होगा। जिसमे पहला मैच 19 सितम्बर 2021 को मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच खेला जायेगा। अब जानते हैं कि अब तक आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 केएल राहुल 7 16
2 जॉनी बेयरस्टो 7 15
3 अंबाती रायडू 7 13
4 जोस बटलर 7 13
5 आंद्रे रसेल 7 13
6 फाफ डु प्लेसिस 7 13
7 कीरोन पोलार्ड 7 13
8 मोईन अली 6 12
9 पृथ्वी शॉ 8 12
10 रोहित शर्मा 7 11

ऊपर दिया गया रिकॉर्ड अप्रैल 2021 तक का है। जिस समय IPL 2021 के शुरू हुआ था लेकिन कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई ने इसे ससपेंड कर दिया था।

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 ईशान किशन 14 30
2 संजू सैमसन 14 26
3 हार्दिक पांड्या 14 25
4 निकोलस पूरन 14 25
5 इयोन मॉर्गन 14 24
6 क्रिस गेल 7 23
7 केएल राहुल 14 23
8 एबी डी विलियर्स 15 23
9 कीरोन पोलार्ड 16 22
10 क्विंटन डी कॉक 16 22

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 आंद्रे रसेल 14 52
2 क्रिस गेल 13 34
3 हार्दिक पांड्या 16 29
4 ऋषभ पंत 16 27
5 एबी डी विलियर्स 13 26
6 केएल राहुल 14 25
7 क्विंटन डी कॉक 16 25
8 एम एस धोनी 15 23
9 क्रिस लिनी 13 22
10 कीरोन पोलार्ड 16 22

आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 ऋषभ पंत 14 37
2 शेन वॉटसन 15 35
3 अंबाती रायडू 16 34
4 केएल राहुल 14 32
5 आंद्रे रसेल 16 31
6 एबी डी विलियर्स 12 30
7 एम एस धोनी 16 30
8 केन विलियमसन 17 28
9 क्रिस गेल 11 27
10 एविन लुईस 13 24

आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 ग्लेन मैक्सवेल 14 26
2 डेविड वार्नर 14 26
3 ऋषभ पंत 14 24
4 कीरोन पोलार्ड 17 22
5 रॉबिन उथप्पा 14 21
6 हार्दिक पांड्या 17 20
7 क्रिस लिनी 7 19
8 एरोन फिंच 13 19
9 संजू सैमसन 14 19
10 ब्रेंडन मैकुलम 11 18

आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 विराट कोहली 16 38
2 एबी डी विलियर्स 16 37
3 डेविड वार्नर 17 31
4 क्रिस गेल 10 21
5 ड्वेन स्मिथ 12 16
6 कीरोन पोलार्ड 13 16
7 केएल राहुल 14 16
8 रोहित शर्मा 14 16
9 ब्रेंडन मैकुलम 16 16
10 आंद्रे रसेल 12 15

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 14 38
2 कीरोन पोलार्ड 16 28
3 ब्रेंडन मैकुलम 14 23
4 विराट कोहली 16 23
5 एबी डी विलियर्स 16 22
6 डेविड मिलर 13 21
7 लेंडल सिमंस 13 21
8 डेविड वार्नर 14 21
9 श्रेयस अय्यर 14 21
10 रोहित शर्मा 16 21

आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 ग्लेन मैक्सवेल 16 36
2 ड्वेन स्मिथ 16 34
3 युवराज सिंह 14 28
4 एबी डी विलियर्स 14 24
5 डेविड मिलर 14 24
6 डेविड मिलर 16 21
7 जेपी डुमिनी 14 20
8 यूसुफ पठान 15 20
9 एम एस धोनी 16 20
10 ब्रेंडन मैकुलम 14 19

आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 16 51
2 कीरोन पोलार्ड 18 29
3 रोहित शर्मा 19 28
4 एमएस धोनी 18 25
5 डेविड मिलर 12 24
6 शेन वॉटसन 16 22
7 विराट कोहली 16 22
8 ड्वेन स्मिथ 13 19
9 सुरेश रैना 18 18
10 माइकल हसी 17 17

आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 15 59
2 केविन पीटरसन 8 20
3 कैमरून व्हाइट 13 20
4 ड्वेन ब्रावो 19 20
5 वीरेंद्र सहवाग 16 19
6 सुरेश रैना 19 19
7 शिखर धवन 15 18
8 रोहित शर्मा 17 18
9 फाफ डु प्लेसिस 13 17
10 डेविड हसी 16 17

आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 12 44
2 एम एस धोनी 16 23
3 शॉन मार्शो 14 20
4 पॉल वाल्थाटी 14 20
5 मुरली विजय 16 20
6 वीरेंद्र सहवाग 11 18
7 युवराज सिंह 14 18
8 एडम गिलक्रिस्ट 14 18
9 शेन वॉटसन 11 17
10 सुरेश रैना 16 17

आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 रॉबिन उथप्पा 16 27
2 मुरली विजय 15 26
3 यूसुफ पठान 14 24
4 सुरेश रैना 16 22
5 सौरभ तिवारी 16 18
6 एंड्रयू साइमंड्स 16 18
7 कीरोन पोलार्ड 14 17
8 क्रिस गेल 9 16
9 मैथ्यू हेडन 16 16
10 एडम गिलक्रिस्ट 16 16

आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 एडम गिलक्रिस्ट 16 29
2 मैथ्यू हेडन 12 22
3 सुरेश रैना 14 21
4 रोहित शर्मा 16 18
5 युवराज सिंह 14 16
6 ड्वेन स्मिथ 8 15
7 रॉस टेलर 11 15
8 यूसुफ पठान 13 12
9 ब्रेंडन मैकुलम 13 12
10 हर्शल गिब्स 14 12

आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

नीचे दी गई टेबल में टॉप 10 आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शामिल है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच छक्के
1 क्रिस गेल 140 357
2 एबी डी विलियर्स 176 245
3 रोहित शर्मा 207 224
4 एम एस धोनी 211 217
5 कीरोन पोलार्ड 171 211
6 विराट कोहली 199 205
7 सुरेश रैना 200 202
8 डेविड वार्नर 148 201
9 शेन वॉटसन 145 190
10 रॉबिन उथप्पा 189 163

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai) जरुर पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में आईपीएल को लेकर कोई विचार है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा सोशल मीडीया भी शेयर करें जिससे क्रिकेट प्रेमियों की बीच जागरूकता फैलेगी।

अन्य पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *