हर साल की तरह इस साल भी IPL 2023 शुरु होने जा रहा है। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसमे भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं। जैसे ही IPL शुरू होने की घोषणा होती है, सभी फैन्स खुशी से झुमने लगते है। और उनके दिमाग मे एक ही सवाल आता है कि IPL Kaise Dekhe.
वर्तमान समय मे लोग टेलीविजन से ज्यादा मोबाइल पर क्रिकेट, मूवी, सीरियल, न्यूज़ आदि देखना पसंद करते है। आपको बता दें कि मोबाइल पर IPL देखने के लिए एप्लीकेशन मौजूद है। जिनकी मदद से आप Live IPL का आनंद ले सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें।
आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें – IPL 2023 Live Kaise Dekhe
आईपीएल मैच लाइव देखने के दो प्रमुख तरीके हैं, पहला जिसमे आप क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देख सकते है। और दूसरा कि आप घर में बैठकर TV या मोबाइल पर Live IPL Match देख सकते हैं। TV पर क्रिकेट कैसे देखते हैं लगभग सभी लोगो को पता है। इसलिए हम आपको बताएँगे कि मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल मैच कैसे देख सकते हैं।
Hotstar पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
Hotstar बहुत लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहाँ पर आप Live Cricket Match, Movies, News,TV Shows, Web Series आदि देख सकते हैं। Hotstar पर अलग अलग वीडियो क्वालिटी HD,Full HD, 4K के साथ देख सकते है। Hotstar के यूजर केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग रोजाना इससे जुड़ते हैं।
Hotstar क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण करने वाली नंबर एक कंपनी है। क्योंकि Live Cricket दिखाने का कॉपीराइट केवल Disney Hotstar के पास है। Hotstar एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में Access कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि Hotstar पर Live IPL मैच कैसे देखें।
कंप्यूटर में Live IPL Match कैसे देखें
- सबसे पहले आपको हॉटस्टार की वेबसाइट Hotstar.com विजिट करना है।
- अब आपको अपनी email से account बनाकर लॉग इन करना है।
- अब मेनू सेक्शन में आपको Sports > Cricket सेलेक्ट करना है।
- यहां पर जिस मैच का लाइव प्रसारण हो रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके कंप्यूटर में Live IPL Match चलने लगेगा।
मोबाइल में Live IPL Match कैसे देखे
- सबसे पहले आपको Play Store से Hotstar App डाउनलोड करना है।
- अब आपको अपनी email से account बनाकर लॉग इन करना है।
- यहाँ पर मेनू से Sports > Cricket को सेलेक्ट करें।
- यहां पर जिस मैच का लाइव प्रसारण हो रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल में Live IPL Match चलने लगेगा।
Other Apps to Watch Live IPL
ऐसी बहुत सी Application और भी है जहाँ पर आप Free Me IPL live देख सकते हैं। लेकिन ये Application गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है। आप चाहे तो इन्हें गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर टेलीग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- PikaShow App
- HD Streamz App
- Red Box App
- Mobdro App
- RTS TV App
- PTV Sport App
- VideoBuddy App
JIO TV पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
भारत में जिओ यूजर की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप भी एक जिओ यूजर है तो Jio TV पर फ्री में Live IPL देख सकते हैं। JIO TV App पर आप Live Cricket Match, Movies, News, TV Shows, Web Series आदि देख सकते हैं।
Jio TV App सिर जिओ यूजर्स के लिए हैं। यदि आपके पास Jio की सिम नहीं है तो आप Jio TV को access नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें की Jio TV को आप के मोबाइल पर Access कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि JIO TV पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर JIO TV App को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद अपने JIO का मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना है।
- अब यहाँ पर Sports Channel को Select करे।
- बस आपके मोबाइल पर Live IPL Cricket चालू हो जाएगा।
Airtel Xstream App पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
यदि आप एक Airtel यूजर है तो आपको जानकार ख़ुशी होगी कि Airtel कंपनी ने भी अपने यूजर के लिए Airtel Xstream App लॉच किया है। इस Application पर आप Live Cricket Match, Movies, News, TV Shows, Web Series आदि देख सकते हैं। तो चलिए जानते है कि Airtel Xstream App पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर Airtel Xstream App को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद अपने Aittel का मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना है।
- अब यहाँ पर Sports Channel को Select करे।
- बस आपके मोबाइल पर Live IPL Cricket चालू हो जाएगा।
TV Channel में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
IPL का लाइव प्रसारण पूरी दुनियाँ में किया जाता है। फिलहाल IPL का लाइव प्रसारण का अधिकार Star Sport Channel के पास है। IPL का लाइव प्रसारण नेशनल और इंटर नेशनल TV Channels पर किया जाता है। तो चलिए जानते है कि Live IPL कौन कौन से TV Channels पर प्रसारित किया जाएगा।
- Star Sports – India
- Lemar TV – Afganistan
- Channel 9 – Bangladesh
- Fox Sports – Australia
- Willow TV, ESPN – USA
- Sky Sports – UK & Ireland
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट आईपीएल फ्री में कैसे देखें (Free Me IPL live Kaise Dekhe) जरुर पसंद आयी होगी। यहाँ पर हमें बताया है किआईपीएल मैच लाइव देखने के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध है। यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट कर सकते है। इसके अलावा इस पोस्ट ज्यादा ज्यादा सोशल मीडिया पर भी शेयर करें जिससे आईपीएल मैच के दिवाने Free Me live IPL का लाभ उठा सके।
अन्य पढ़ें –
- चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है?
- आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?
- आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है?
- आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?
Disclaimer
भारतीय कानून के अनुसार Original Content की Piracy गैरकानूनी है और hindimepost.com Piracy का पूर्ण रूप से विरोध करती है. Live IPL Match प्रसारण करने कॉपीराइट केवल Disney Hotstar के पास है। कृपया ऐसे Apps इन्स्टाल न करें जिनसे आपके प्राइवेसी को खतरा हो। Cricket देखने के लिए हमेशा सही प्लेटफार्म चुने।
Thanks theguidex for fantastic info on backlink.Its Very good short article truly helpful.After reading this article everyone can understand what is backlinks and also exactly how to make best usage to create backlink