ब्लॉगर में पोस्ट के Live URL को कैसे बदलते है

blogspot me Post URL ko change Kare

किसी भी ब्लॉग के पोस्ट का URL बहुत मायने रखता है यदि SEO (Search Engine Optimization) के हवाले से देखा जाये तो इसलिए हमें ज्यादा सर्च किये जाने वाले Keyword ब्लॉग के URL में रखना चाहिए| लेकिन URL ज्यादा लम्बा न हो इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है| ब्लॉगर में पोस्ट करते समय आप ब्लॉग के URL को कस्टम कर सकते है लेकिन यदि पोस्ट लाइव हो चुका है और फिर पोस्ट के URL को बदलना थोडा मुस्किल हो जाता है| आज के इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेगे कि आप पुराने ब्लॉग के URL को कैसे बदल सकते है और इसको SEO friendly बना सकते है|

ब्लॉग पोस्ट के लिए permalink को customization करना बहुत  जरूरी होता है| जब हम permalink बनाते है किसी Keyword के साथ में तो यह मदद करता है पोस्ट को रैंक करने में Google के पहले पेज पर. यदि ब्लॉगर पर कोई पोस्ट लाइव हो गया है तो उसका permalink desable हो जाता है जिस वजह से पोस्ट का URL बदलने में समस्या होती है | लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसकी मदद से पुराने ब्लॉग के URL आसानी से बदल सकते है|

ब्लॉगर में पोस्ट लाइव होने के बाद URL कैसे बदले

blogger.com कि वेबसाइट में जाये वहा पर पोस्ट के नीचे Edit पर  या बगल में permalink का आप्शन है उस पर क्लिक करिये, जिस पोस्ट के URL को बदलना चाहते हो| क्लिक करने से आपको केवल URL दिखेगा और Done का आप्शन मिलेगा लेकिन URL बदलने का आप्शन नहीं मिलेगा तब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें|

स्टेप 1 –  blogger.com में जाकर अपनी ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें उसके बाद जिस पोस्ट का URL Edit करना चाहते है उस पोस्ट के नीचे Edit पर क्लिक कीजिये|

 स्टेप 2 –  अब बायीं ओर Revert to Draft के आप्शन पर क्लिक कीजिये|

स्टेप 3 जैसे ही आप Revert to Draft के आप्शन पर क्लिक करते है URL बदलने के सभी आप्शन खुल जाते है|

  1. अब Post Setting आप्शन पर क्लिक कीजिये
  2. फिर Permalink आप्शन पर क्लिक कीजिये
  3. इसके बाद Customer URL को सेलेक्ट कीजिये
  4. अब पोस्ट के URL को अपने Keyword के अनुसार Edit कर लीजिये जिस तरह का भी URL रखना चाहते हो|
  5. URL edit करने के बाद Done बटन पर क्लिक कर दीजिये|
  6. अब अंत में Publish बटन पर क्लिक कर दीजिये|

ब्लॉगर के पुराने पोस्ट के URL को बदले

बस इन आसान स्टेप्स को अपनाकर आप भी ब्लॉगर के पुराने पोस्ट के URL को बदल कर अपने अनुसार रख सकते है| Done बटन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Publish करना जरूरी है नहीं तो आपकी पोस्ट Draft में ही रहेगी लाइव नहीं हो पायेगी| पोस्ट का URL ज्यादा बड़ा न रखे इसमें केवल 4-5 word ही डाले क्योंकि अधिक बड़ा URL को Google नहीं दिखा पाता है और पढने में भी समस्या होती है|

इस प्रकार से आप भी ब्लॉगर पर पोस्ट के URL को बदलकर नया URL बना सकते है और यदि आपको कोई स्टेप में समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *