झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय | Baal Jhadna Kaise Roke

झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय – सुन्दर दिखना हर कोई चाहता है है ऐसे में यदि बाल झड जाए तो आदमी निराश हो जाता है. झड़ते बालो को रोकने के लिए बाजार में तरह- तरह के तेल बिकते है लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. कुछ लोग मेडिसिन भी खाते है झड़ते हुए बालों को रोकने लिए लेकिन इनके परिणाम भी कुछ खास देखने को नहीं मिलते.

हम अक्सर इस भागदौड़ कि जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते है कि बालो की सही देखभाल नहीं कर पाते. अगर सही समय और सही तरीके से बालो पर ध्यान न दिया जाए तो आदमी गंजापन का शिकार हो सकता है. आज के इस पोस्ट में हम झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय और घरेलू नुख्सों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनाकर बालों का झड़ना कम कर सकते हैं.

झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय – Balo Ka Jhadna Kaise Roke

baal ugane ki dawa

  1. बाल झड़ने को रोकने के उपाय में प्याज का रस कारगर है. एक प्याज को बीच से काट लीजिये अब प्याज के टुकड़े से सर में 5 मिनट तक रगड़े जिस जगह के बाल गिर गए है. इस प्रक्रिया को 15 दिन तक करे असर दिखना शुरू हो जायेगा.
  2. केले का गूदा और इसमें नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिये अब इस पेस्ट को हेयर फॉल वाली जगह पर लगा लीजिये इसके आपके झड़ते बाल रुक जायेंगे और नए बाल आना शुरू हो जायेंगे.
  3. झड़ते हुए बालो का इलाज धनिया से भी कर सकते है. हरी धनिया को पीसकर इसका लेप बना लीजिये और इसको सर पर लगाने से नए बाल आ जायेंगे इस प्रक्रिया को निरंतर 1 महिना तक करें.
  4. झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय में आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि – नारियल का तेल, आवले का तेल, बादाम का तेल. इनमे से कोई भी तेल से 1 सप्ताह में 2 बार मालिश करने से बाल घने हो जायेगे और टूटते बाल रुक जायेंगे. मालिश करने से पहले तेल को हल्का गर्म कर ले और फिर अच्छी तरह से मालिश करें.
  5. आमला का चूर्ण और कुछ नीम की पत्तियां पानी में डालकर उबाल लीजिये अब इसी पानी से सप्ताह में 2 बार सर के बाल धोयें बाल मजबूत हो जायेंगे.
  6. बाल झड़ने का घरेलू उपाय करने के लिए सबसे पहले मुलेठी को पीस लें और इसमें एक चुटकी केसर और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को रात में सोने से पहले पूरे सिर पर लगाए. सुबह बालों को शैम्पू से धो लें. इस नुस्खे को कुछ सप्ताह तक नियमित रूप से करने पर धीरे धीरे गंजापन की समस्या दूर होने लगती है.
  7. बाल झड़ने को रोकने के लिए लिए खाने में अधिक नमक का सेवन न करें. ज्यादा नमक खाने से बाल झड़ने की समस्या जल्दी आती है.
  8. आपके परिवार में अगर बाल झड़ने की समस्या पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है तो खाने में लहसुन का प्रयोग कम से कम करे.
  9. रोजाना आयुर्वेदिक तेल के रूप में नीम का तेल हल्के हांथों से बालों पर लगाए. इस तेल को लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है जिससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
  10. झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय में उड़द की दाल बहुत लाभकारी है. इसके लिए सबसे पहले बिना छिलके वाली उड़द की दाल को उबाल लीजिये और फिर इसे अच्छी तरह पीसकर रात को सोने से पहले बालों की जड़ो पर लगाए. कुछ सप्ताह तक ऐसा लगातार करने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है.

अन्य पढ़ें –

बाल झड़ने का कारण – Cause of Hair Fall in Hindi

  • बालो में डेन्द्रफ का होना.
  • बालो की सही देखभाल न करना.
  • अत्यधिक तनाव में रहना.
  • हार्मोन्स कि असंतुलता
  • बालो में अधिक कलर और ड्राई करना.
  • पोषक तत्व न मिलने के कारण बाल झड़ने लगते है.

बालो का टूटना और झड़ना कुछ इन्ही कारणों से होता है और धीरे- धीरे आदमीं गंजा हो जाता है. कुछ लोग रातो रात बाल उगाना चाहते है इसलिए ऐसा कोई ट्रीटमेंट नहीं है जिससे बाल रातो रात वापस आ जाये इसके लिए आपको थोडा धैर्य रखना पड़ेगा और आयुर्वेदिक तरीके अपनाये.

बालों को झड़ने से रोकने के उपाय – Balo Ko Jhadne Se Kaise Roke

  1. बाल की लम्बाई बढ़ाने के लिए प्रोटीन का होना बहुत आवश्यक होता है और अंडे में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पायी जाती है. इसलिए घने और मुलायम बालों के लिए अंडे के प्रयोग का करना चाहिए, इससे दो मुँहे बालों से भी छुटकारा मिलता है.एक अंडा तोड़कर इसमें दो चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर हल्के हाथों से बालों की मसाज करे. इसके बाद लगभग आधे घंटे के बाद शैम्पू से बालों को धो लें.
  2. बाल बढ़ाने के लिए नींबू का रस बहुत फायदेमंद होता है. नींबू में सिट्रिक एसिड की मात्रा मौजूद होती है जिससे बालो में चमक बनी रहती है और बालों में रुसी की समस्या से छुटकारा मिलता है. सिर में खुजली हो तो नींबू का रस निकालकर फिर तेल के साथ मिलाकर बालो पर लगाए.
  3. बालों के लिए प्याज का रस रामबाण की तरह काम करता है. प्याज में एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर की मात्रा पायी जाती है जो बालों को लंबे और घने करने में काफ़ी मददगार होता है. 1 प्याज काटकर  इसका रस बालों की जड़ो पर लगाए और आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो ले. जिन लोगों के बाल बहुत छोटे छोटे हैं या झड़ गए हो तो उनके लिए प्याज का रस रामबाण की तरह  करेगा.
  4. बाल लंबे और घने करने के उपाय करना चाहते हो तो आज से ही हेल्थी फ़ूड शुरू कर दें. क्योंकि बालों को जरुरी पोषण तत्त्व नहीं मिलने से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते है. अपना आहार ऐसा लें जिनमें आइरन, जिंक, विटामिन ए सी की भरपूर मात्रा हो. इसके साथ साथ रोजाना 2-4 लीटर पानी जरुर पिए.
  5. जैतून का तेल बालों में लगाने से  बाल लंबे  होते हैं. 3-4 दिन के अंतराल में 1 बार जैतून तेल लगाकर बालों की अच्छी तरह से मालिश करे.मालिश करने से पहले तेल को हल्का गुनगुना कर लीजिये, फिर इसको बालों की जड़ों तक हल्के हाथो से मसाज करें और इसके बाद एक तौलिया लेकर उसे गरम पानी से भिगो लें और फिर तोलिये अच्छे से निचोड़ कर 15 मिनट के लिए अपने सिर पर बालों को बाँध ले और इसके आधा घंटा बाद बालों को ताजे पानी से धुल लीजिये. सिर धोने से पहले इस बात को जरुर ध्यान दे कि सिर गरम ना हो. बाल लंबे और घने करने के देसी उपाय में बादाम का तेल भी सर्वश्रेष्ठ भी माना जाता है.
  6. कुछ हेयर विटामिन्स का सेवन करने से झड़ते हुए बालों को रोकने में मदद मिलती है। जैसे कि Vitamin-C, Vitamin-E टेबलेट्स का सेवन करने से कुछ लोगो को फायदा होता है तो कुछ को नहीं. इसके अलावा Oziva Hair Vitamins टेबलेट्स खरदीने पर आपको साथ में DHT Blocker और Omega 3 भी मिल जाता है, जिसका सेवन करने से बालों की जड़ें मजबूत होती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है.
  7. बाल झड़ने की दवा पतंजलि के तौर पर दिव्य केश तेल का इस्तेमाल कर सकते है.इसके अलावा बाबा रामदेव ने सर्वांगआसन और शीर्षासन योगा बताएं है जिनको करने से बालों का झड़ना रुक सकता हैं.

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय (baal jhadna kaise roke) जरुर पसंद आया होगा. अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए इन पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

अन्य पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *