ब्लॉगर में सब डोमेन जोड़ने के तरीके

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि ब्लॉगर में सब डोमेन कैसे जोड़ा जाता है| जैसा कि हम लोग जानते है कि ब्लॉगर गूगल कि फ्री सर्विस है| यदि हम WordPress की वेबसाइट में सब डोमेन जोड़ते है तो इसमें आसानी से जुड़ जाता है लेकिन ब्लॉगर पर सब डोमेन जोड़ने में बहुत लोगो को बहुत सी समस्यांए होती है।

WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती आप चाहे तो GoogieHost से फ्री होस्टिंग लेके उसके Sub-Doamin का उपयोग कर सकते है ,जिसकी सुविधा से आप free landing page भी बना सकते है।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ आसान तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप भी अपने ब्लॉगर में सब डोमेन जोड़ पाएंगे बिना कोई समस्या के।

Blogspot me sub domain kaise add kare

ब्लॉगर में सब डोमेन कैसे जोडें

जैसे हम ब्लॉगर में कस्टम डोमेन को जोड़ते है ठीक उसी प्रकार से हम सब डोमेन को भी जोड़ सकते है।

स्टेप १ – सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कीजिये।

स्टेप २ – अब setting >> Basic पर क्लिक कर Publishing सेटिंग में विजिट कीजिये।

स्टेप ३ –  अब +setup a 3rd party URL for your blog पर क्लिक कीजिये।

स्टेप ४ –  अब यहाँ पर आपको एक error दिखेगा जैसे कि- “We have not been able to verify you authority to this domain. Error 32”. yaha apko 2 cName मिलेगा इसको कॉपी करके सेव कर लीजिये क्योंकि इसकी जरूरत बाद में पड़ेगी|

स्टेप 5 – अब इन cName ko DNS सेटिंग में जाकर जोड़ दीजिये अपने जिस कंपनी से भी अपना डोमेन ख़रीदा है| जैसे कि आपने यदि Godaddy से डोमेन ख़रीदा है तो –

  • Godaddy वेबसाइट में जाकर लॉग इन कीजये।
  • अब यहाँ पर उसे डोमेन पर क्लिक कीजये जिसका सब डोमेन बनाना है।
  • अब Manage सेटिंग पर क्लिक कीजिये।
  • यहाँ पर record का आप्शन मिलेगा वहा पर cName डाल दीजिये जो आपको ब्लॉगर से मिला है।

अब आपको डोमेन सेटिंग में जाकर DNS Record करना है

  • Type सेक्शन में cName को सेलेक्ट करें।
  • Host सेक्शन में Demo लिख दे।
  • Poing to सेक्शन में ghs.google.com लिख दे|
  • TTL सेक्शन को custom ही रहने दे।
  • अब Save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

स्टेप 6 – सेटिंग Save करने के बाद दुबारा blogger.com पर जाइये वहा पर Setting >> Basic >> Publishing पर जाना है| यदि आपने इसको पहले से ही दुसरे ब्राउज़र में खोलकर रखा है तो केवल Save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

ब्लॉगर में सब डोमेन कैसे लगायें

यहाँ पर आपको Redirect आप्शन को सेलेक्ट नहीं करना है इसको default ही रहने दे और Save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

अब आपके ब्लॉग में सब डोमेन जुड़ चुका है कुछ देर बाद आपका ब्लॉग सब डोमेन से खुलने लगेगा|कभी- कभीे DNS को अपडेट होने के लिए 24 से48 घंटे का समय लग जाता है| इसलिए यदि आपका ब्लॉग सब डोमेन से नहीं खुल रहा है तो घबराने कि जरूरत नहीं है आप 1 -2 दिन का इन्तजार कर सकते है।

इस प्रकार से आप भीइन स्टेप कि मदद से अपने ब्लॉग में सब डोमेन जोड़ सकते है, यदि आपको को समस्या होती है ब्लॉगर में सब डोमेन करते समय तो हमे कमेंट कर अपनी समस्या बता सकते है हम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान निकालेंगे।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *