क्या आप जानते है Classified Submission क्या है (What is Classified Submission in Hindi) और इसका इस्तेमाल करने से क्या – क्या फायदे होते है. किसी भी बिज़नेस के लिए उसका Promotion होना बहुत जरुरी होता है चाहे Online Promotion या Offline Promotion. Classified Submission से Product और Services का Online Promotion किया जाता है जिससे लोगो को आपके सर्विसेज के बारे में पता चल जाता है और उसकी Sell में बढ़ोतरी होने लगती है.
Classified Submission दो प्रकार से किया जाता है Free और Post. यहाँ पर मैं आपको Free Classified Submission करने के बारे में बताऊंगा. Classified Submission को Country को Target करके Ads पोस्ट किया जाता है जैसे आपने ने एक Country India सेलेक्ट कर लिया अब पूरे भारत में किस राज्य और किस जिले में Classified ads पोस्ट करना चाहते है वो भी कर सकते है.
Classified Ads क्या है (What is Classified Ads in Hindi)
Classified ads विज्ञापन करने का एक ऐसा माध्यम होता है जिमसे कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का Promotion किया जाता है.Classified Ads का सबसे बढ़िया उदाहरण है न्यूज़पेपर और मैगज़ीन जहा पर कार, मोबाइल, घर, कॉलेज आदि के विज्ञापन किया जाता है.न्यूज़पेपर और मैगज़ीन में जो विज्ञापन किया जाता है उसे Offline Promotion कहते है.
किसी बिज़नेस या सर्विसेज का Online Promotion करने के लिए Classified Submission की वेबसाइट होती है जहा पर category और location सेलेक्ट कर अपने सर्विसेज का ads पोस्ट किया जाता है.
Classified Submissions करने का तरीका (How to do Classified Submissions)
Classified Submissions कैसे करना चाहिए इस बात की जानकारी होना बहुत आवश्यक है-
- Local classifieds वेबसाइट पर अपना Ads पोस्ट करना चाहिए जैसे आपका बिज़नेस भारत में है तो Indian Classifieds website पर अपना Ads पोस्ट करें.
- अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के अनुसार category का चुनाव करें.
- अपने Classified Ads में कंपनी का logo, image, ad title, description और संपर्क करने के लिए ईमेल, फ़ोन नंबर लिखें.
- यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक भी जरुर Add करे जिससे आपकी वेबसाइट में traffic आएगा.
- Classified Submissions करने के दौरान आपको उसकी validity बताई जाती है इसलिए पने Ads को समय-समय पर renew करते रहें.
- अपने पोस्ट में कुछ discount offer के बारे में भी लिखे जिससे सेल में बढ़ोतरी होगी.
- Classified Submissions करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल न करें, हमेशा manual submissions करना चाहिए.
Classified Submissions के फायदे (Benefits of Classified Submissions)
Classified Submissions करने से बुसिनेस में बहुत फायदा देखने को मिलता है जैसे-
- Classified submissions की बिज़नेस का Online Promotion होता है जिससे लोग प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में जागरूक हो जाते है.
- Classified submissions करने से traffic, visitors, leads, sales और conversions बिज़नेस के लिए मिलता है.
- इसके Search Engine में वेबसाइट की Ranking बढती है.
- Classified submissions करने से सही ग्राहक मिल जाते है और बढ़िया Sell होने लगती है.
List of Free Classified Submission Websites – 2022
अब मैं यहाँ पर कुछ बढ़िया Classified Submission की वेबसाइट शेयर कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल अपने बिज़नेस प्रमोशन में कर सकते हैं.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Classified Submission क्या है (What is Classified Submission in Hindi)? जरुर पसंद आई होगी| इस पोस्ट में Top Free Classified Submission की वेबसाइट शेयर की गई है यदि आपको किसी वेबसाइट में Classified Submission करने में कोई समस्या होती है तो निचे कमेंट कर पूछ सकते है. इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें जिससे और लोगो को अपना बिज़नेस बढाने में मदद मिले.
ये भी पढ़ें
Very good information
thanks for this post.this site is very nice and usefull
Bahut hi achhi jankari.padhkar kafi achha laga. Thaks.
Thank you for taking the time to create such a useful resource.