आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | IPL Me Sabse Jyada Run Kiske Hai

क्या आप जानते है कि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है (IPL Me Sabse Jyada Run Kiske Hai)? IPL को इंडियन प्रीमियर लीग भी कहा जाता है। आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 से हुई जिसे हर साल बीसीसीआई आयोजित करता है।

आईपीएल टूर्नामेंट में  भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ दुनियाभर सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। हर सीजन में पुराने रिकार्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड दर्ज होते है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल जरुर उठता है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।तो चलिए फिर जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसका है और कितने मैच खेले हैं।

Page Contents

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है? – (2008 – 2021)

ipl me sabse jyada run

आईपीएल टूर्नामेंट की लोप्रियता दुनियाभर में छाई है। दुनियाभर के खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन जो खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए अधिक पैसो में खरीदा लिया जाता है। आईपीएल में खेलने के लिए खिलाडियों की बोली सभी टीमों को मालिक लगाते है।

वैसे दुनियाभर में आईपीएल के जैसे और भी लीग है लेकिन तो इतनी लोकप्रिय नहीं नहीं, ना आईपीएल के जैसे उनपर पैसे लगाये जाते।साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपने नाम अलग अलग रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में आईपीएल में खेले गए हर सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की टेबल शेयर की है। इस टेबल की मदद से यह समझने में आसानी होगी कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी का है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 विराट कोहली 199 6076
2 शिखर धवन 184 5577
3 सुरेश रैना 200 5491
4 रोहित शर्मा 207 5480
5 डेविड वार्नर 148 5447
6 विराट कोहली 176 5056
7 क्रिस गेल 140 4950
8 एम एस धोनी 211 4669
9 रॉबिन उथप्पा 189 4607
10 गौतम गंभीर 154 4217

अभी तक पूरे आईपीएल के इतिहास में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम विराट कोहली हैं। जिन्होंने अब तक आईपीएल में 199 मैच खेले है वही 6076 रन बनाकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। जोकि अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं।

वहीँ दूसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं। जिन्होंने आईपीएल के 184 मैच में 5577 रन बनाकर इस खिताब में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया।

अगर बात करे तीसरे स्थान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम सुरेश रैना हैं। रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 200 मैच खेले हैं जिसमे कुल 5491 रन बनाये हैं।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

इस साल आईपीएल 2021 में पहला मैच 9 अप्रैल 2021 हुआ था। लेकिन कोरोना बहुत तेज से फ़ैल रहा था यहाँ तक कि आईपीएल के टीम मेम्बर्स और कई खिलाडी भी पॉजिटिव पाए जाए थे। इसलिए  मई 2021 को बीसीसीआई ने  IPL 2021 को कुछ समय के लिय ससपेंड कर दिया था। जिसमे 2 मई 2021 तक कुल 29 मैच गए थे। और बाकी 31 मैच को इसी साल के अंत तक खेलना था।

लेकिन जुलाई महीने से लगातार कोरोना केस में कमी आने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब IPL 2021 बचे हुए मैच एक बार फिर 19 सितम्बर से दुबारा से शुरू होने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं कि आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन किसके है हैं।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 शिखर धवन 8 380
2 केएल राहुल 7 331
3 फाफ डु प्लेसिस 7 320
4 संजू सैमसन 8 377
5 मयंक अग्रवाल 7 360
6 पृथ्वी शॉ 7 308
7 जोस बटलर 7 354
8 रोहित शर्मा 7 350
9 जॉनी बेयरस्टो 7 348
10 ग्लेन मैक्सवेल 7 323

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2020 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 केएल राहुल 14 670
2 शिखर धवन 17 618
3 डेविड वार्नर 16 548
4 श्रेयस अय्यर 17 519
5 ईशान किशन 14 516
6 क्विंटन डी कॉक 16 503
7 सूर्यकुमार यादव 16 480
8 देवदत्त पडिक्कल 15 473
9 विराट कोहली 15 466
10 एबी डिविलियर्स 15 452

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2019 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 डेविड वार्नर 12 692
2 केएल राहुल 14 593
3 क्विंटन डी कॉक 16 529
4 शिखर धवन 16 521
5 आंद्रे रसेल 14 510
6 क्रिस गेल 13 490
7 ऋषभ पंत 16 488
8 विराट कोहली 14 464
9 श्रेयस अय्यर 16 463
10 जॉनी बेयरस्टो 10 445

आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2018 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 केन विलियमसन 17 735
2 ऋषभ पंत 14 684
3 केएल राहुल 14 659
4 अंबाती रायडू 16 602
5 शेन वॉटसन 15 555
6 जोस बटलर 13 548
7 विराट कोहली 14 530
8 सूर्यकुमार यादव 14 512
9 दिनेश कार्तिक 16 498
10 शिखर धवन 16 497

आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2017 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 डेविड वार्नर 14 641
2 गौतम गंभीर 16 498
3 शिखर धवन 14 479
4 स्टीव स्मिथ 15 472
5 सुरेश रैना 14 442
6 हाशिम अमला 10 420
7 मनीष पांडे 14 480
8 पार्थिव पटेल 16 396
9 राहुल त्रिपाठी 14 395
10 रॉबिन उथप्पा 14 391

आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2016 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 विराट कोहली 16 973
2 डेविड वार्नर 17 848
3 एबी डिविलियर्स 16 687
4 शिखर धवन 17 501
5 गौतम गंभीर 15 501
6 रोहित शर्मा 14 489
7 अजिंक्य रहाणे 14 480
8 मुरली विजय 14 453
9 क्विंटन डी कॉक 13 445
10 सुरेश रैना 15 399

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2015 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 डेविड वार्नर 14 562
2 लेंडल सिमंस 13 540
3 अजिंक्य रहाणे 14 540
4 एबीडे विलियर्स 16 513
5 विराट कोहली 16 505
6 क्रिस गेल 14 491
7 रोहित शर्मा 16 482
8 श्रेयस अय्यर 14 439
9 ब्रेंडन मैकुलम 14 436
10 कीरोन पोलार्ड 16 419

आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2014 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 रॉबिन उथप्पा 16 660
2 ड्वेन स्मिथ 16 566
3 ग्लेन मैक्सवेल 16 552
4 डेविड वार्नर 14 528
5 सुरेश रैना 16 523
6 वीरेंद्र सहवाग 17 455
7 डेविड मिलर 16 446
8 जेपी डुमिनी 14 410
9 ब्रेंडन मैकुलम 14 405
10 मनीष पांडे 16 401

आईपीएल 2013 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2013 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

रैंक खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 माइकल हसी 17 733
2 क्रिस गेल 16 708
3 विराट कोहली 16 634
4 सुरेश रैना 18 548
5 शेन वॉटसन 16 543
6 रोहित शर्मा 19 538
7 दिनेश कार्तिक 19 510
8 अजिंक्य रहाणे 18 488
9 राहुल द्रविड़ 18 471
10 एम एस धोनी 18 461

आईपीएल 2012 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2012 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 क्रिस गेल 15 733
2 गौतम गंभीर 17 590
3 शिखर धवन 15 569
4 अजिंक्य रहाने 16 560
5 वीरेंदर शाह्वाग 16 495
6 कैमरून व्हाइट 13 479
7 राहुल द्रविड़ 16 462
8 सुरेश रैना 19 441
9 रोहित शर्मा 17 433
10 मंदीप सिंह 16 432

आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2011 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 क्रिस गेल 12 608
2 विराट कोहली 16 557
3 सचिन तेंडुलकर 16 553
4 शॉन मार्शो 14 504
5 माइकल हसी 14 492
6 पॉल वाल्थाटी 14 463
7 सुरेश रैना 16 438
8 मुरली विजय 16 434
9 वीरेंद्र सहवाग 11 424
10 जैक्स कैलिस 15 424

आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2010 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 सचिन तेंडुलकर 15 618
2 जैक्स कैलिस 16 572
3 सुरेश रैना 16 520
4 सौरव गांगुली 15 493
5 मुरली विजय 14 458
6 महेला जयवर्धने 13 539
7 एंड्रयू साइमंड्स 16 429
8 सौरभ तिवारी 16 419
9 रोहित शर्मा 16 404
10 नमन ओझा 14 377

आईपीएल 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2009 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 मैथ्यू हेडन 12 572
2 एडम गिलक्रिस्ट 16 495
3 सुरेश रैना 14 434
4 जेपी डुमिनी 13 372
5 हर्शल गिब्स 14 371
6 ब्रैड हॉज 12 365
7 सचिन तेंडुलकर 13 364
8 रोहित शर्मा 16 362
9 जैक्स कैलिस 15 361
10 युवराज सिंह 14 340

आईपीएल 2008 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?

यहाँ पर हमने टॉप-10 IPL 2008 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट शेयर की है।

खिलाड़ी का नाम मैच रन
1 शौन मार्श 11 616
2 गौतम गंभीर 14 534
3 सनाथ जया सूरिया 14 518
4 शेन वाटशन 15 472
5 ग्रेमे स्मिथ 11 441
6 अदम गिल्च्रिस्ट 14 436
7 युसूफ पठान 16 435
8 सुरेश रैना 16 421
9 एम एस धोनी 16 414
10 वीरेंदर शहवाग 14 406

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (IPL 2023 Me Sabse Jyada Run Kiske Hai) जरुर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने 2008 से लेकर 2021 तक के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट शेयर की है।यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *