आप में से बहुत लोगो को पता नहीं होगा कि Google क्या है (What is Google in Hindi) और इसे किसने बनाया है? यदि बात करें आज से कुछ दशक पहले की जब इन्टरनेट नहीं था तब लोगो को जानकारियां हासिल करने में बहुत कठिनाइयाँ होती थी. पहले ज़माने में जानकारियां लेने के लिए लोग किताबो का सहारा लेते या फिर किसी से पूछते थे लेकिन ऐसा करने में काफी समय लग जाता था.
इसी समयस्या का समाधान निकालने के लिए दो नौजवान लडको ने एक टेक्नोलॉजी की खोज की जिसका नाम Google रखा गया. Google इन्टरनेट की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन माना जाता है, जो हमारे हर सवाल का जवाब दे देता है जैसे- आज का तापमान क्या है, आज की मुख्य समाचार क्या है, नई बॉलीवुड फिल्म कौन सी है, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इत्यादि.
Google हमारे जीवन शैली का अहम् अंग बन चुका है, जिसका इस्तेमाल लोग कभी भी कही पर जानकारियाँ हासिल करने के लिए करते है. Youtube पर हम मनोरंजन के लिए वीडियो और मूवीज देखते है लेकिन जब बात आती है किसी जानकारी की तो हम उसे गूगल पर जरुर ढूडटे है. और गूगल भी हमारी हर कदम पर मदद करता है जैसे की नए जगह में गए है तो Google Map की मदद से उस अनजान जगह में बड़ी आसानी से घूम सकते है. तो आइये अब जानते है की गूगल क्या है और इसका अविष्कार कैसे हुआ?
Google क्या है ? What is Google in Hindi
Google का Full Form है (Global Organization Oriented Group Language Earth) जो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. Google एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो सर्च इंजन सर्विस के अलावा भी दूसरी सर्विसेज को प्रदान करती है .
Google Service and Product List –
- Youtube
- Blogger
- Gmail
- Chrome Browser
- Google Maps
- Google Translate
- Google Calendar
- Google Photos
- Google Play Store
- Google music
- Google+
- Google Hangout
- Google News
- Google Keep
- Google Book
- Google Adsense
- Google AdWords
- Google Trends
- Google Alerts
- Google Analytics
- Google Search Console
- Google Docs
- Google Drive
इन्टरनेट की दुनिया में गूगल को बेताज बादशाह माना जाता है. दुनिया भर की वेबसाइट की तुलना में Google को सबसे ज्यादा लोग विजिट करते है और इसीलिए इसकी Alexa Ranking नंबर 1 पर है. Google में 40,000 per second कीवर्ड सर्च किये जाते है यानी एक दिन में लगभग 5.7 करोड़ सर्च रिजल्ट देता है. Google हम माइक्रो सेकंड के अन्दर करोडो वेबसाइट से जानकारी निकाल कर दे देता है.
जब हम Google.com ओपन करते है तो हम साधारण सा सर्च बॉक्स दिखाई देता है लेकिन इस बॉक्स से हमें दुनियाभर की सभी जानकारियाँ सेकंडो में मिल जाती है. हम एक कमरे में बैठ कर Google से पता लगा सकते है की दुनिया में क्या चल रहा है. Google इन्टरनेट से जुडी लगभग सभी सर्विसेज को प्रदान करता है जिससे लोगो का काम आसान हो जाता है इसीलिए गूगल कम्पनी सबसे लोकप्रिय और सबसे आगे है.
Google का इतिहास- History Of Google In Hindi
गूगल आज के समय में सालाना अरबो खरबों की कमाई कर रही है. Google को दो PHD स्टूडेंट ने मिलकर बनाया जिनके नाम है Sergey Brin और Larry Page. साल 1995 में ये दोनों Stanford University, California में पढाई कर रहे थे और इसी दौरान एक Search Engine बनाने का निर्णय लिया जिसका नाम Google रखा गया.
Sergey Brin और Larry Page अपनी University के टॉप छात्रो में गिने जाते थे. इसी यूनिवर्सिटी में इन दोनों की दोस्ती हुई. साल 1996 जब ये PHD की पढाई कर रहे थे तो इन्हें एक नया Research Project बनाना था. फिर इन्होने ने सोचा कि हम एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाये जिसमे दो वेबसाइट को आपस में तुलना करें और फिर रैंक दे. जिस वेबसाइट को बहुत बार Search किया गया है उस वेबसाइट को अच्छी रैंक दें. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट का नाम BACKRUB रखा गया.
बाद में इसमें बहुत सारे बदलाव किये गए और साल 1997 में इसका नाम Google रख दिया गया जो कि Edward Kasner और James Newman द्वारा लिखे गए Mathematics किताब के एक शब्द googol से लिया गया है. साल 1998 में अपना पहले Doodle Homepage लांच किया जो आज के समय में Doodle एक पूरी टीम बन गयी है. ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए साल 2000 में अपने एक प्रोडक्ट को लांच किया जिसका नाम Adwords है जो आज के समय में दुनिया की सबसे ज्यादा ऑनलाइन विज्ञापन सर्विस प्रदान करती है.
1 अप्रैल 2004 में Google ने अपने प्रोडक्ट Gmail को लांच किया जो ऑनलाइन डाटा स्टोर करने के लिए 15 GB का Space देती है. इसके बाद Google ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा एक के बाद एक अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज लांच करती गयी और अपने कस्टमर बनती गयी. साल 2006 में Youtube सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट को लांच किया जिसमे अभी के समय 60 घंटे की विडियो केवल 1 मिनट में अपलोड हो रही है.
साल 2007 में मोबाइल के लिए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किया फिर 2008 में Chrome ब्राउज़र लांच किया जो सबसे तेज चलने वाले ब्राउज़र में से एक है. इसी प्रकार से गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय Search Engine बन गया जो दुनियाभर की जानकारियाँ ढूडकर आपके सामने रख देता है वो भी सेकंडो में.
Google के CEO कौन है और यह किस देश की कंपनी है?
हमारे भारत देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि इतनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के CEO एक भारतीय नागरिक है जिनका नाम सुन्दर पिचाई है. सुन्दर पिचाई की सालाना इनकम लगभग 1200- 1300 करोड़ है. गूगल एक अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी है जिसका मुख्य ब्रांच California, United States में स्थित है.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Google क्या है (What is Google in Hindi) और इसका इतिहास (History of Google in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई doubts हैं या आपको लगता है की इसमें कुछ सुधार करने की जरुरत है तो नीच कमेंट कर सकते है. इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर जरुर शेयर करें जिससे और लोगो के बीच में जागरूकता होगी.