हैलो दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम जानेगे Mobile क्या है (What is Mobile in Hindi)और इसके फायदे तथा नुकसान क्या क्या हैं? आज मोबाइल हर किसी के पास होना आम बात है. एक जामना था जब लोग अपनी बात बताने के लिए दोस्तों रिश्तेदारों को चिट्ठी भेजा करते थे और चिट्ठी पहुचने में बहुत समय लगता था. कई बार तो ऐसा होता था कि समय पर खबर न मिलने से लोगो को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता था.
मोबाइल से पहले टेलीफोन आया था,जिसके द्वारा लोग अपने सगी-सम्बन्धी, रिश्तेदारों से बात करते थे. टेलीफोन में लोगो को एक जगह बैठ कर बात करना पढता था यानि बात करते करते इधर-उधर नहीं चल सकते थे. फिर कुछ सालो बाद लोगो के हाथ में मोबाइल आया, जिससे उनके दिनचर्या में काफी बदलाव देखने को मिला. मोबाइल के मध्यम से लोग कभी भी, कही पर, लेट कर, बैठ कर या चलते-फिरते आसानी से बात कर सकता है. अब आगे और विस्तार से जानते है Mobile के बारे में.
Mobile क्या है – What is Mobile in Hindi
मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस है जिसका इस्तेमाल बातचीत करने, सन्देश भेजने के लिए किया जाता है. मोबाइल फोन रेडियो तरंग या उपग्रह प्रसारण के माध्यम से एक वायरलेस संचार नेटवर्क से जुड़ते हैं। मोबाइल को सेलुलर फोन,सेलफोन या स्मार्ट फ़ोन भी कहा जाता है. मोबाइल कोई हिंदी भाषा में दूरभाष यंत्र कहा जाता है.
शुरूआती दौर के मोबाइल फ़ोन में के केवल कॉल करने और कॉल रिसीव करने की सुविधा थी. लेकिन आज कल के मोबाइल काफी मॉडर्न है, जिसमे बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है जैसे इन्टरनेट सर्विस, विडियो, फोटो, म्यूजिक, गेम और ढेर सारे एप्लीकेशन. समय के साथ-साथ मोबाइल के आकर में भी काफी परिवर्तन हुआ है, जो पहले के मुकाबले छोटे आकार और कम वजन में आने लगे हैं.
मोबाइल का इतिहास – History of Mobile Phone in Hindi
भले ही लोगो को मोबाइल कुछ साल पहले मिला हो, लेकिन मोबाइल की खोज सन 1940 में हुई थी. दुनिया का पहला मोबाइल 2 way radio था जिसे Walkie Talkie का नाम दिया गया. 3 अप्रैल 1973 को Motorola कंपनी ने मोबाइल फ़ोन का Mass Product काम शुरू किया और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी. उस दौर के बनाने वाले मोबाइल को 1G की श्रेणी में रखा गया. आज 4G का दौर है और लगभग 2020 के अंतिम दौर तक भारत में 5G लांच हो जायेगा.
मोबाइल की पीढ़ियाँ (Generation of Mobile Phone in Hindi)
तो चलिए अब जानते है की मोबाइल की कौन-कौन सी पीढ़ियाँ होती हैं-
1G- First Generation of Mobile in Hindi
जब पहली बार 1979 मोबाइल को लांच किया गया तो इसे 1G की श्रेणी में रखा गया. First Generation के मोबाइल केवल Voice Calls को सपोर्ट करते थे और इसमें Analog Technology का इस्तेमाल किया गया था.
1G Technology की विशेषतायें –
- 1G टेक्नोलॉजी की अधिकतम स्पीड 2.4 kbps होती थी.
- Voice Calls बहुत ख़राब होती थी, बीच बीच में Calls break होती थी.
- बैटरी backup बहुत कम था.
- केवल Voice Calls कर सकते थे.
- यह काफी महगा था.
2G- Second Generation of Mobile in Hindi
Second Generation की स्थापना 1991 में Finland में हुई थी. इस Generation के मोबाइल में Analog Technology की जगह Digital Communication Technology का इस्तेमाल किया गया. इस Generation के मोबाइल Voice Calls के साथ साथ SMS,Picture Messages, और MMS को भी Support करते थे.
2G Technology की विशेषतायें –
- 2G Technology में डाटा की स्पीड 64 kbps हो गयी थी.
- इसमें Digital Technology का इस्तेमाल होने लगा.
- यह कैसे Services को Support करता था जैसे Voice Calls, SMS, MMS.
- 1G के मुकाबले Voice Calls की quality अच्छी हो गयी.
- यह Videos Services को नहीं Support करता था.
3G- Third Generation of Mobile in Hindi
Third Generation की शुरुआत सन 1998 में हुई थी. इस Generation के मोबाइल बहुत सी Services प्रदान करने लगे जैसे Voice Calls, SMS, Photos, Videos, Internet इत्यादि.
3G Technology की विशेषतायें –
- 3G Technology में डाटा की अधिकतम स्पीड 3 Mbps हो गयी.
- बड़े-बड़े Mb के डाटा को आसानी से Send और Receive कर सकते थे.
- इसमें Video Calls और Live Streaming Video देख सकते थे.
- 2G के मुकाबले downloading speed बढ़ गयी थी.
- ये Broadband services को Support करता था.
4G- Fourth Generation of Mobile in Hindi
वैसे तो Fourth Generation की खोज 2000 में हो गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल सर्वप्रथम 2008 में किया गया. Fourth Generation के मोबाइल HD (High Definition) Resolution को Support करने लगे जैसे HD Video, HD Game, HD Photo इत्यादि.
4G Technology की विशेषतायें –
- इसमें Data transmission की स्पीड 100 Mbps हो गयी.
- 3G के मुकाबले ज्यादा Speed और Capacity बढ़ गयी.
- Live Steaming Videos बिना buffering के चलने लगे.
- 3G के मुकाबले Uploading और Downloading स्पीड ज्यादा हो गयी.
- Internet Connectivity अधिक तेज हो गई.
5G- Fifth Generation of Mobile in Hindi
Fifth Generation Technology अभी भारत में नहीं आई है. साल 2020 के अंतिम चरण में 5G लांच होने की सम्भावना है. यह 4G Technology का काफी Advance Level Technology होगा.
5G Technology की विशेषतायें –
- इसमें Data transmission की लगभग 20 Gbps होगी.
- 5G Technology वाले मोबाइल high graphics और high memory के होंगे.
- 4G के मुकाबले Voice Calls और Videos Calls और बेहतर होगी.
- 4G के मुकाबले Internet Connectivity और तेज होगी.
- डाटा का Uploading,Downloading और sharing अधिक तेज होगा.
ये भी पढ़े-
विज्ञापन क्या है और इसके फायदे?
Technology क्या है और इसके फायदे?
विज्ञान क्या है और इसका महत्व?
Mobile के फायदे – Advantages of Mobile in Hindi
मोबाइल के आने से हमारे दैनिक जीवन में बहुत फायदे हुये हैं.
- मोबाइल से हम किसी भी समय, कही से भी अपने दोस्त, रिश्तेदार और सगी-सम्बन्धी से बात कर सकते है.
- मोबाइल में हम इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है, जिसके लिए हमें पहले Cyber Cafe जाना पड़ता था.
- मोबाइल से बहुत से ऑनलाइन काम कर सकते है जैसे -टिकेट बुकिंग, बिल भुकतान, ऑनलाइन शौपिंग, पैसे ट्रान्सफर इत्यादि.
- मोबाइल में GPS Service के माध्यम से कही भी जा सकते है. GPS हमें जाने के लिए सही रास्ता बताता है.
- मोबाइल में भरपूर मनोरंजन है जैसे विडियो, फोटोज, म्यूजिक, गेम इत्यादि.
Mobile के नुकसान – Disadvantages of Mobile in Hindi
ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
- मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है जैसे तनाव होना, सिर दर्द, आँखों की रोशनी कम होना,नींद न आना,भूलने के बीमारी इत्यादि.
- कुछ लोग driving करते वक़्त भी फ़ोन का इस्तेमाल करते है, ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है.
- ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने से आपका कीमती समय बर्बाद होता है.
- ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले छात्रो का पढाई पर असर होता है.
- ज्यादातर लोग अपनी गोपनीय जानकारियां फ़ोन पर रखते है, ऐसे में अगर मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ चला गया तो सभी गोपनीय जानकारियां उसके हाथ लग जाएँगी.
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Mobile क्या है (What is Mobile in Hindi) और इसकी पीढियां जरुर पसंद आई होगी. अब आप मोबाइल के बारे में भली-भांति जान गए है और यदि अब भी आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते है. पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.