Paytm क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

क्या आप भी Paytm के नए Users है और जानना चाहते है Paytm क्या है,कैसे काम करता है और Paytm Se Paise Kaise Kamaye? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. Paytm का फुल फॉर्म है (Payment Through Mobile) जो एक भारतीय कम्पनी है. Paytm Online Payment Service प्रदान करती है जैसे- रिचार्ज करना, ऑनलाइन शौपिंग, पैसे भेजना, टिकेट बुकिंग, गैस बिल, बीमा भुकतान इत्यादि हम घर बैठ Paytm की मदद से कर सकते है.

Paytm की स्थापना साल 2010 में हुई थी जिसके  संस्थापक “विजय शेखर शर्मा” जी है. शुरुआत में Paytm बनाने का मकसद केवल मोबाइल रिचार्ज करने के लिए था लेकिन आज Paytm पेमेंट बैंक बन चुका है. Paytm का हेडब्रांच नोएडा में है. Paytm का इस्तेमाल मोबाइल App और वेबसाइट द्वारा कर सकते है. Paytm की लोगप्रियता भारत में नोटबंदी के दौरान बढ़ी थी, आज सभी के फ़ोन में Paytm होना आम बात है.

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

what is paytm in hindi
आप तीन तरीको से Paytm से पैसे कमा सकते है-

  1. रिचार्ज और कैशबैक द्वारा – Paytm आज E-Commerce website बन चुका है जहा से आप कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते है. वैसे मार्किट में और भी शौपिंग वेबसाइट है लेकिन Paytm पर शौपिंग कर से आप कुछ पैसे भी कमा सकते है. Paytm हमेशा अपने ग्राहकों के लिए सामान खरीदने पर Cashback का Offer देता है, यह Offer अलग अलग सामान के लिए 20-50 % तक कर रहता है. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकेट बुकिंग इत्यादि करने पर Paytm से बढ़िया Cashback मिल जाता.
  2. Paytm seller बनकर पैसे कमाए– यदि आप एक दुकानदार है या आपका कोई बिज़नेस है तोPaytm Seller Partner बनकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको Paytm Seller Program join करना पड़ेगा फिर फिर अपने Product को Paytm पर ऑनलाइन बेच सकते है. किसी भी प्रकार के Products आप बेच सकते है जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपडे,जूते- चप्पल, फर्नीचर इत्यादि.
  3. Paytm Affiliate Marketing से पैसे कमाए -आप Paytm के Affiliate Program से जुड़कर बढ़िया पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको Paytm Affiliate Program में अपना अकाउंट बनाना है फिर वहा से आपको Affiliate Product के लिंक्स और बैनर मिलेगे. अब इन Affiliate Products को प्रोमोट करना है जब कोई विजिटर इस Affiliate Link पर क्लिक कर सामान खरीदेगा तब आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिलेगा. Affiliate Marketing के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Paytm में पैसे कैसे जमा करें?

Paytm में पैसे जमा करने का बहुत आसान तरीका है बस निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले Paytm App को खोलें, यदि आपके मोबाइल में Paytm App नहीं है तो उसे Play Store या Apple Store से डाउनलोड कर ले.
  2. अब Application खुलने के बाद उसे अपने मोबाइल नंबर के साथ Login करें.
  3. Paytm अकाउंट खुलने के बाद Passbook” के Option पर क्लिक करें.
  4. यहाँ पर आपको Add Money to Paytm Wallet का Option मिलेगा.
  5. अब यहाँ पर Amount डाले जितना आप जमा करना चाहते है. और Add Money बटन पर क्लिक करें.
  6. उसके बाद अपने  Debit/Credit कार्ड Select करें.
  7. अब आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी जिसमे Debit/Credit Card की जानकारी भरनी है. जैसे- Debit/Credit Card Number,Expiry Date,CVV Number.
  8. सभी जानकारी सही से भरने के बाद Pay Now बटन पर Click करें.
  9. अब आपके मोबाइल पर बैंक द्वारा एक OTP Code आएगा उसे डाल दीजिये.
  10. Finally अब आपके Paytm Wallet में पैसे जमा हो गए है.

यह भी पढ़े-
घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए
Youtube से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

Paytm से पेमेंट कैसे करें?

Paytm से पेमेंट करना बहुत आसान है और इसलिए आज हर कोई Paytm Wallet का इस्तेमाल करता है.

  1. सबसे पहले अपना Paytm अकाउंट Login करें.
  2. अकाउंट Login होने के बाद आपको Pay Option पर क्लिक करना है.
  3. यहाँ आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप Payment करना चाहते है या QR Code Scan कर लें.
  4. उसके बाद नाम Confirm होने के बाद Amount डाले और Pay बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपके पास Transaction Successfully का मेसेज आ जायेगा. मतलब आपका Payment हो चुका है.

किसी भी नंबर का Call Details kaise nikale

Paytm Wallet से Bank Account में पैसे कैसे भेजे?

अपने Paytm Wallet से हम भारत के किसी बैंक खाते में पैसे भेज सकते है लेकिन Paytm इस सुविधा के लिए 4% का कमीशन लेता है.

  1. सबसे पहले अपने Paytm Account को Login करें.
  2. अब Passbook > Paytm Wallet के Option पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Send Money to Bank Option पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद बैंक समंधिक जानकारियां भरनी है जैसे- Account Number, Account Holder’s Name, IFSC Code, Amount.
  5. इसके बाद पर Send बटन पर click कर दें पैसे Transfer हो जायेंगे.

मुझे उम्मीद है मैंने आपको आपको Paytm क्या है और Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हु कि Paytm के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी प्रकार का doubt or Suggestion है तो कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी जरुर शेयर करें जिससे हमारे बीच जागरूकता होगी.
[rating_form id=”1″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 Comments

  1. Vivek Ranjan Patrosays:

    It is Such a good article

    Keep Motivating us on giving this nice articles…

    Thanks for sharing this article

  2. hello vijay ,

    such a great article thanks for sharing & apka blog bahut hi behtrin hai aur iska design bhi bahut hi badhiya hai, kya apko paytm ki kyc ke bina payment send krne ki koi trick pta hai agr aapko iska jankari hai to share jarur kare

  3. Pawan Singhsays:

    आपने paytm से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बहुत बढ़िया जानकारी शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *