ढीलापन की दवा हिमालया – हर पुरुष की इच्छा होती है कि शारीरिक सम्बन्ध के दौरान अपने महिला साथी को पूर्ण रूप से संतुष्ट सके। लेकिन बहुत सारे पुरुष ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं और वो ज्यादा देर तक बिस्तर में परफॉरमेंस नहीं दे पाते है।
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान अगर कोई पुरुष बिस्तर में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उनके वैवाहिक जीवन में मन-मुटाव होने लगता हैं। कई बार हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ जाती है।
अगर आप भी शीघ्रस्खलन, ढीलापन, नपुसंकता जैसी समस्या से जूझ रहें हैं तो तो चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि ढीलापन की दवा हिमालया में कौन-कौन सी है। जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को संतुष्ट कर सकते हैं।
ढीलापन की दवा हिमालया – Dhilapan Ki Dava Himalaya
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान पुरुषों का औजार सख्त और टाइट होना चाहिए। अगर आपके औजार में खड़ा नहीं होता या ढीलापन रहता है तो इससे आपके पार्टनर को चरम सुख का आनंद नहीं मिलता है। आज के समय में ढीलापन को दूर करने के लिए बाजार में कई बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध हैं।
अगर आपको पतंजलि ब्रांड के प्रोडक्ट पसंद नहीं है तो हिमालया आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हिमालया भी कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयाँ बनता है। ढीलापन को दूर करने के लिए आप हिमालया की आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन कर सकते हैं। आयुर्वेदिक दवाइयों की एक ख़ास बात होती है कि इनके कोई नुकसान नहीं होते हैं।
यहाँ पर हम आपको कुछ ढीलापन की दवा हिमालया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने औजार का ढीलापन को दूर करके, सख्त और टाइट कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि ढीलापन की दवा हिमालया की दवा कौन-कौन सी हैं।
(1) हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट – Himalaya Confido Tablet
ढीलापन की दवा हिमालया में कॉन्फिडो टैबलेट का सेवन किया जा सकता है। हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल करने से पुरुषों में नपुंसकता और ढीलेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
अगर पुरुष के औजार में ढीलापन की समस्या है तो इच्छा होने के वावजूद भी शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना पाता है। कॉन्फिडो दवा सेवन करने से टिश्यू को नया बूस्ट मिलता है और औजार में खून का संचार अच्छे तरीके से होता है जिससे औजार में ढीलेपन की समस्या दूर हो जाती है।
इसके लिए आपको हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट को दिन में दो बार सुबह और शाम को गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।
(2) हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट – Himalaya Tentex Forte Tablet
ढीलापन की दवा हिमालया के रूप में टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट में गोखरू, अश्वगंधा, कौंच (कपिकच्छु), शिलाजीत और अन्य प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है। ये सभी औषधीय तत्व पुरुषों में ढीलापन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
इसके लिए हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट की एक-एक गोली को सुबह और रात को खाने के बाद सेवन कर सकते हैं। इससे आपको औजार खड़ा करने की शक्ति मिलेगी और ढीलापन की समस्या दूर होगी।
(3) हिमालया हिमकोलिन जेल – Himalaya Himcolin Gel
हिमालया हिमकोलिन जेल हिमालया कंपनी द्वारा बनाया गया एक प्राकृतिक हर्बल जेल है। जिसका इस्तेमाल करने से पुरुषो में नपुंसकता, ढीलापन और खड़ा ना होना जैसी समस्या दूर होती है। हिमालया हिमकोलिन जेल में अश्वगंधा, गुंजा, शतावरी, अकरकरा, अंजीर और अन्य प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ मौजूद होती हैं।
अगर आप शादीशुदा है और अपने पार्टनर के संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो आपको एक बार हिमालया हिमकोलिन जेल का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। यह दवा आपके औजार में में ब्लड के फ्लो को बढ़ाती है और ढीलापन को दूर करने में मदद करती है।
(4) हिमालया टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल – Himalaya Tentex Royal Capsule
ढीलापन की दवा हिमालया – टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल का इस्तेमाल ढीलापन को दूर करने के लिए किया जा सकता है। हिमालया टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल करने से पुरुषों में शीघ्रपतन, ढीलापन, नपुसंकता, खड़ा ना होना जैसी समस्याएं दूर हो जाती है।
हिमालया टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल में कोकिलाक्ष, गोखरू और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं जो पुरुषों के औजार में ब्लड फ्लो को बढाता है जिससे ढीलापन की समस्या दूर होती है। हिमालया टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल की एक-एक गोलियों को सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते है।
(5) हिमालया गोक्षुरा टैबलेट – Himalaya Gokshura Tablet
अगर आप लम्बे समय से ढीलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं तो ढीलापन की दवा हिमालया गोक्षुरा टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। हिमालया गोक्षुरा टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसमे बादाम, कोकीलाक्ष, केसर, गोखरू, नागवल्ली जैसी प्राकृतिक जड़ी बूटियाँ का मिश्रण मौजूद होता है।
हिमालया गोक्षुरा टैबलेट का सेवन करने से पुरुषों के औजार में रक्त का संचार तेज गति से होने लगता है जिससे ढीलापन की समस्या दूर होती है और बिस्तर में लम्बे समय तक परफॉरमेंस देने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ढीलापन की दवा हिमालया कौन-कौन से है। शारीरिक सम्बन्ध के दौरान पुरुष का औजार सख्त और खड़ा होना बहुत ही आवश्यक होता हैं नहीं तो महिला साथी को संतुष्टि नहीं मिलती है। ऐसे मे पुरुष को शर्मिंदगी और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपका औजार भी खड़ा नहीं होता है या उसमे ढीलापन रहता है तो इस पोस्ट में बताई गई ढीलापन की दवा हिमालया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट – इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए यहाँ पर बताई गई किसी भी दवा या मान्यता को अमल करने से पहले डॉक्टर या सम्बंधित विशेषज्ञ की परामर्श जरूर लें।
इन्हें भी पढ़ें–