मकरध्वज वटी कितने दिन खाना चाहिए – मकरध्वज वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल पुरुषों द्वारा किया जाता है। जिन पुरुषों में स्वप्नदोष, शीध्रपतन, नपुंसकता, गर्भ न ठहरना, शुक्राणुओं की कमी, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, नसों में कमजोरी और थकावट की समस्या होती हैं उन्हें यह दवा लेने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा यह मकरध्वज वटी मूत्र मार्ग के संक्रमणों को रोकने में भी मदद करती है। यह दवा वात–पित्त–कफ त्रिदोष से उत्पन्न सभी प्रकार के विकारों को दूर करने में मदद करती है
आज के इस पोस्ट में हम आपको बैद्यनाथ मकरध्वज वटी के फायदे, मकरध्वज वटी कितने दिन खाना चाहिए, मकरध्वज वटी के नुकसान नुकसान के बारे में विस्तार से बताएँगे। तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
मकरध्वज वटी कितने दिन खाना चाहिए – Makardhwaj Vati Kitne Din Khana Chahiye
मकरध्वज वटी बैद्यनाथ कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। आयुर्वेदिक दवाइयों का असर कुछ दिनों बाद देखने को मिलता है। इसलिए मकरध्वज वटी को कम से कम 1 महीने तक लेने की सलाह दी जाती है।
अगर आप शीघ्रपतन, नपुसंकता या किसी अन्य समस्या के लिए मकरध्वज वटी का लेने का मन बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि खाने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह जरूर लें। डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य और स्थिति की जांच करके दवा लेने की सही खुराक और दिशानिर्देश देंगे।
मकरध्वज वटी कीमत – Makardhwaj Vati Price
मकरध्वज वटी इतनी ज्यादा गुणकारी दवा होने की वजह से थोड़ी महंगी होती है। कई लोग इसमें मिलावट भी कर देते हैं, इसलिए जब भी मकरध्वज वटी खरीदें तो अच्छी कंपनी की ही खरीदें। मकरध्वज वटी का निर्माण अलग-अलग आयुर्वेदिक कंपनियों द्वारा किया जाता है जैसे बैद्यनाथ, पतंजलि, डाबर आदि।
बैद्यनाथ मकरध्वज वटी की कीमत लगभग 350 रूपये है। इस दवा को आप अपने नजदीकी किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यहाँ पर हम Amozon ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट का लिंक शेयर कर रहे हैं, जहाँ से आप घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
Baidyanath Makardhwaj Vati
- 100% आयुर्वेदिक दवा
- बिस्तर में टाइमिंग बढ़ाने में
- शीघ्रपतन से छुटकारा
मकरध्वज वटी का सेवन कैसे करें?
मकरध्वज वटी को आप खाना खाने के 2 घंटे बाद सेवन कर सकते है। इसकी एक-एक कैप्सूल को सुबह और शाम गुनगुने दूध के साथ सेवन कर सकते हैं। अगर दूध उपलब्ध नहीं है तो इसे साधारण पानी के साथ भी ले सकते है।
मकरध्वज वटी का सेवन कैसे करें इसके दिशानिर्देश इस दवा में लगे पर्चे पर लिखे रहते हैं, जिससे आप पढ़कर फॉलो कर सकते हैं। साथ ही डॉक्टर की परामर्श लेकर सही खुराक और सही समय में सेवन करें।
बैद्यनाथ मकरध्वज वटी के फायदे – Baidyanath Makardhwaj Vati Ke Fayde
मकरध्वज वटी में मकरध्वज, कस्तूरी, काली मिर्च, जायफल, जल, कपूर जैसे प्राकृतिक तत्वों का संयोजन होता है, जो आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए के लिए फायदेमंद होता हैं।
यहाँ पर हम आपको बताने जा रहें हैं कि बैद्यनाथ मकरध्वज वटी के फायदे क्या-क्या होते हैं –
- बैद्यनाथ मकरध्वज वटी का सेवन करने से बिस्तर में आपकी टाइमिंग बढ़ती है जिससे आप लम्बे समय तक अपने पार्टनर के साथ संबंध बना सकते हैं।
- मकरध्वज वटी का इस्तेमाल वात, पित्त, कफ से उत्पन्न सभी प्रकार के रोगों का रामबाण इलाज करने के लिए किया जाता है।
- मकरध्वज वटी शुक्राणु विकार को दूर करने में कारगर मानी जाती है। जिन पुरुषों के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम होती हैं उन्हें गर्भधारण करने में समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे में बैद्यनाथ मकरध्वज वटी का सेवन करने से शुक्राणुओं को बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिलती है।
- ह्रदय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और ह्रदय रोग के खतरे को कम करने के लिए भी मकरध्वज वटी का सेवन करने करने की सलाह दी जाती है।
- कई लोग ऐसे होते हैं जो Se*x के बारे में सोचने से या बचपन की गलतियों के कारण स्वप्नदोष / नाइट फॉल की समस्या होने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मकरध्वज वटी का सेवन कर सकते है।
- मानसिक दुर्बलता, याददास्त कमजोर और अन्य सभी प्रकार के मस्तिष्क विकारों को दूर करने के लिए भी मकरध्वज वटी का इस्तेमाल किया जाता है।
- यह दवा पुरुषों में वीर्य का पतलापन, वीर्य की कमी और वीर्यस्खलन के समय शरीर में होने वाली कपकपाहट या थरथराहट की समस्या दूर होती है।
- जिन पुरुषों का शारीरिक संबंध बनाने के लिए मन नहीं करता है यानी वो सम्बन्ध बनाने से कतराते हैं। मकरध्वज वटी का सेवन करने से आपका मूड बनने लगेगा।
मकरध्वज वटी के नुकसान – Makardhwaj Vati Ke Nuksan
मकरध्वज वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका सेवन करने किसी भी प्रकार के साइड-इफ़ेक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलता है। लेकिन कई बार इसकी गलत या ज्यादा खुराक लेने से कुछ सामान्य नुकसान देखने को मिल सकते हैं।
यहाँ पर हम आपको बताने जा रहें हैं कि मकरध्वज वटी क्या-क्या नुकसान होते हैं –
- मकरध्वज वटी का अधिक मात्रा में सेवन करने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है।
- कुछ लोगो में इस दवा का सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो जाती हैं।
- मकरध्वज वटी की ओवर डोज लेने से अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
- शराब पीने के बाद मकरध्वज वटी का सेवन ना करें क्योंकि यह दवा एल्कोहल के साथ मिलकर विपरीत प्रभाव डाल सकती हैं।
- अगर आप मकरध्वज वटी अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो चक्कर आ सकते हैं।
- बच्चों को मकरध्वज वटी का सेवन नहीं करना चाहिए।
- स्तन पान और गर्भवती महिलाओं को मकरध्वज वटी का सेवन नहीं करना चाहिए है।
- अगर कोई व्यक्ति वर्तमान समय में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे मकरध्वज वटी का सेवन नहीं करना चाहिए।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि मकरध्वज वटी कितने दिन खाना चाहिए। मकरध्वज वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसमे कई प्रकार की प्राकृतिक जड़ी बूटियाँ मौजूद होती है। इस दवा का इस्तेमाल करने से पुरुषों में स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, नपुसंकता,नसों में कमजोरी गर्भ न ठहरना जैसी समस्याओं छुटकारा मिलता है।
मकरध्वज वटी को सामान्य तौर पर 1 महीने तक सेवन करना चाहिए। मकरध्वज वटी की 1-1 कैप्सूल को दिन में दो बार सुबह और शाम लेने की सलाह दी जाती है। इस दवा को रोजाना खाना खाने के बाद गुनगुने दूध या पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर – इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए यहाँ पर बताई गई किसी भी दवा या मान्यता को अमल करने से पहले डॉक्टर या सम्बंधित विशेषज्ञ की परामर्श जरूर लें।
इन्हें भी पढ़ें–