2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा Tablet और Gharelu Upay, 100% लाभ मिलेगा

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा tablet और gharelu upay – हर व्यक्ति चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ लम्बे समय तक शारीरिक सम्बन्ध बनाये और चरम-सुख प्रदान करें। लेकिन कुछ लोग ज्यादा देर तक नहीं टिक पाते और जल्दी पानी निकल जाता हैं।

आप आप भी अपने पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना पाते हैं और और जल्दी डिस्चार्ज हो जाते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहें।

आज के इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और बताएंगे कि 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा tablet (दवा) का नाम, जल्दी डिस्चार्ज के लिए gharelu upay और ज्यादा देर तक कैसे सम्बन्ध बनाये इसका उपाय। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा
2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा tablet

आमतौर पर एक पुरुष का शारीरिक सम्बन्ध बनाने का औसतन समय 7- 10 मिनट होता है। लेकिन आजकल के गलत खान पान और गलत दिनचर्या के कारण पुरुषों के लिए बिस्तर पर अच्छी परफारमेंस न कर पाना सबसे बडी चिंता का विषय है।

अगर कोई पुरुष 3 मिनट के अन्दर ही डिसचार्ज हो जाता है तो उसे शीघ्रपतन कहा जाता है। शीघ्रपतन का जितना जल्दी हो सके उसका इलाज कर लेना चाहिए नहीं तो दोनों के बीचे मन-मुटाव होने लगता है। कई बार रिश्ते इतने ख़राब हो जाते हैं कि तलाक तक की नौबत आ जाती है।

वैसे मार्केट में कई सारे दवा कंपनी है जो 2 घंटे तक पानी नहीं निकलने का दावा करती हैं। लेकिन आपको किसी भी दवा पर आँख बंद करके इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, नहीं तो Side Effects भी झेलने पडते हैं। इसलिए जरूरी है कि किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले किसी डॉक्टर की परामर्श जरूर लें।

तो चलिए जानते हैं कि पुरुषों के लिए कौन सी tablet हैं जिसका उपयोग करने से 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा।

(1) वियाग्रा टेबलेट (Viagra Tablets)

वियाग्रा एक बहुचर्चित नाम है जो आपको शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा। साथ ही जिन लोगो का खड़ा नहीं होता और नपुंसकता की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है।

वियाग्रा नीले रंग की Tablets होती है जो खासकर पुरुषों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। वियाग्रा की एक गोली को आप खाना खाने के पहले या फिर खाना खाने के बाद पानी के साथ ले सकते है। इसका असर लगभग 4-5 घंटे तक रहता है।

वियाग्रा टेबलेट
वियाग्रा टेबलेट

(2) पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल (Patanjali Ashwagandha Capsule)

पतंजलि हमारे देश नंबर एक आयुवेदिक ब्रांड है जो लगभग सभी प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए प्रोडक्ट और दवाइयां बनता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके औजार में से 2 घंटे तक पानी ना निकले तो इसके लिए पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल का प्रयोग कर सकते हैं।

पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल खाने से आप पार्टनर के साथ लम्बे समय तक बिस्तर में टिके रहते हैं और आपकी स्टेमिना मजबूत होती है। पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल को आप गुनगुने पानी या दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।

पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल

(3) मैन मैटर्स टैबलेट – (Man Matters Tablet)

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा tablet के रूप में Man Matters Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है। Man Matters Tablet पूर्ण रूप से आयुवेदिक दवा है जिसमे शिलाजीत, अश्वगंधा, गोखरू, शतावर, सफेद मूसली जैसे अन्य प्रकार के प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण है।

ऐसे पुरुष जिनका शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान जल्दी पानी निकल जाता है वो मैन मैटर्स टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पुरुषों में शरीर की कमजोरी दूर होती है और बिस्तर में अपने पार्टनर के साथ लम्बी परफॉरमेंस देते हैं।

मैन मैटर्स टैबलेट
Man Matters Tablet

(4) डाबर शिलाजीत टेबलेट (Dabur Shilajit Tablet)

हमारे देश में शिलाजीत का उपयोग प्राचीन काल से ही चलता आ रहा है। जिन पुरुषों के स्टेमिना लो है और शारीरक सम्बन्ध बनाने के दौरान जल्दी पानी निकल जाता है उनके लिए यह डाबर शिलाजीत टेबलेट बेहतरीन रिजल्ट दिखा सकता हैं।

डाबर शिलाजीत टेबलेट एक आयुर्वेदिक औषधि है। अगर आपका औजार छोटा है, खड़ा नहीं होता है या जल्दी गिर जाता है। तो फिर डाबर शिलाजीत आपके काफी काम आ सकता है और ऐसे समस्यां को दूर करने में मदद करता है।

डाबर शिलाजीत टेबलेट
डाबर शिलाजीत टेबलेट

(5) सुपर एक्शन कैप्सूल्स (Super Action capsule)

अगर आप 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा ऐसी Tablets की तलास कर रहें हैं तो सुपर एक्शन कैप्सूल्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस दवा का सेवन करने से पुरुष के औजार में ताकत मिलती है और बिस्तर में ज्यादा देर तक टिके रहते हैं।

सुपर एक्शन कैप्सूल्स का सेवन आप खाली पेट या खाना खाने के बाद कर सकते हैं। इसके एक कैप्सूल्स को शारीरिक सम्बन्ध बनाने से 1 घंटे पहले सेवन करना है। क्योंकि शरीर में अच्छी तरह घुलने में एक घंटे का समय लगता है।

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा gharelu upay

शारीरिक सम्बन्ध बनाकर हर कोई चरम-सुख का आनंद लेना चाहता है। लेकिन अगर आप अच्छे से परफारमेंस न दे पाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। साथ ही अपने पार्टनर के सामने शर्मिंदगी महसूस होने लगती हैं।

आजकल की भागदौड़ भर ज़िन्दगी में लोग ख़राब जीवन शैली को अपना रहे हैं जिसमे न खाने का समय है और ना ही सोने का ठीक समय जिसका सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। और हमारे शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार की कमजोरियां आने लगती हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लंबे समय तक शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना पाते हैं और आपका पानी जल्दी निकल जाता है। तो यहाँ पर बताये गए gharelu upay को आजमा सकते हैं जिससे 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा।

(1) उड़द की दाल

उड़द की दाल में अनगिनत पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं जो न सिर्फ खाना को स्वादिष्ट बनाती है बल्कि इसके साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं। उड़द की दाल आपको लम्बे समय तक बिस्तर में टिके रहने में मदद करती है और आपका पानी निकलने से रोकने में मदद करती है।

इसके लिए आप उड़द की दाल को पीस कर शहद और घी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं इससे 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा और नपुंसकता की समस्या दूर होती है। इसके अलावा आप चाहें तो उड़द की दाल के लड्डू बनाकर भी दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।

(2) खजूर का सेवन

खजूर में कैल्शियम,प्रोटीन और विटामिन और अन्य कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को तंदरुस्त और ताकतवर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खजूर का इस्तेमाल जल्दी पानी निकलने और नपुंसकता जैसी समस्या के लिए भी किया जा सकता है।

खजूर में मौजूद एमिनो एसिड्स आपके स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद करता है साथ ही 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा। इसके लिए आप दूध के साथ खजूर का सेवन कर सकते है।

(3) लहसुन का प्रयोग

2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा gharelu upay में लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लहसुन का सेवन करने से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की तीव्र इच्छा होने लगती है। आपके निजी अंगो में रक्त का संचार तेज गति से होने लगता है।

ऐसे पुरुष जिनका औजार खड़ा नहीं होता है और लम्बे समाय तक बिस्तर में अपनी परफोर्मेंस देने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सुबह उठकर बिना कुछ खाए दो-तीन लहसुन की कलियां चबाकर खा सकते हैं।

(4) इलायची और दूध

बिस्तर पर पार्टनर के साथ ज्यादा परफोर्मेंस देने के लिए इलायची और दूध का मिश्रण आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप दूध में इलायची डाल उबाल ले और फिर रात में सोने से पहले थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करें।

इस मिश्रण को पीने से आपके अन्दर जोश आता है और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा, शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी समस्या से राहत मिलती है।

(5) केसर का सेवन

केसर का सेवन करने से पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। केसर में बहुत सारे शक्तिवर्धक गुण मौजूद होते हैं जो शारीरिक कमजोरी दूर करके बिस्तर पर ज्यादा देर तक टिकने में मदद करता है।

केसर को आप गुनगुने दूध में डालकर सेवन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से पुरुष के अन्दर शारीरिक सम्बन्ध बनाने की तीव्र इच्छा होने लगती है और 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा Tablet है या gharelu upay जिन्हें अपनाने से आपका 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा। अगर शारीरिक सम्बन्ध प्रक्रिया लम्बे समय तक न चले तो न चले तो इससे पार्टनर असंतुष्ट हो सकते हैं। इस प्रक्रिया में एक सही टाइमिंग पर दोनों का स्खलन जरुरी होता है नहीं तो दोनों पार्टनर चरम सुख की प्राप्ति होती है।

आजकल के पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती हैं जिसमें पुरुष अपनी महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान शीघ्र स्खलित हो जाता है, जिससे उसकी पार्टनर संतुष्ट नहीं हो पाती है। 2 घंटे तक पानी नहीं निकलेगा tablet के रूप में आप वायग्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट – इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए यहाँ पर बताई गई किसी भी दवा या मान्यता को अमल करने से पहले डॉक्टर या सम्बंधित विशेषज्ञ की परामर्श जरूर लें।

इन्हें भी पढ़ें–

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *