चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम – जब हम किसी से मिलते हैं तो उसकी नजर सबसे पहले हमारे चेहरे पर पड़ती है। क्योंकि चेहरे से ही व्यक्ति की पहचान होती है। आपने भी ऐसा अनुभव किया होगा कि किसी व्यक्ति नाम भूल जाते हैं लेकिन जब उसका चेहरा देखते हैं तो याद आ जाता है।
चेहरा साफ ना होना, चेहरे पर काले दाग और पिंपल, झुर्रियां, डार्क सर्कल जैसी समस्या होने पर व्यक्ति को कई बार शर्मिन्दगी महसूस होती है। ऐसे में बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम क्या है।
अगर आप भी चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसी चेहरा साफ करने की क्रीम लेकर आए हैं जिसकी रेटिंग भी 4 प्लस स्टार है।
चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम – Chehra Saaf Karne Ki Cream Ka Naam
चेहरा साफ करने वाली क्रीम को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। लेकिन जब आप क्रीम खरीदने जाते हैं तो सबसे ज्यादा कन्फूजन होता कि कौन सी कंपनी की क्रीम आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी? दरअसल मार्केट में आपको अलग-अलग कंपनियों केचेहरा साफ करने वाली क्रीम मिल मिल जाएगी। ऐसे में सबसे यह सही क्रीम का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम यहाँ पर 10 चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम बताने जा रहे हैं। इन सभी क्रीम को हमने बहुत रिसर्च करके आप सभी के लिए सेलेक्ट किया है। लेकिन आपको किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
(1) Olay Natural White Cream
अगर आप चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम की तलाश कर रहे हैं तो Olay Natural White Cream आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के 15 दिनों के अंदर आपके त्वचा को पोषक देकर चेहरे में निखार ला सकता है।
इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर काले घेरे या किसी तरह के दाग धब्बे हैं, तो इस बेझिझक इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको तेज धूप में रहना पड़ता है तो यह क्रीम सूर्य की तेज किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करती है।
(2) Pond’s White Beauty Cream
पॉन्ड्स एक लोकप्रिय ब्रांड है जो कई प्रकार की Beauty Cream निर्मित करता है। अगर आप चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं तो Pond’s White Beauty Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम त्वचा की गहराई में जाकर दाग-धब्बों को दूर करती है और त्वचा को कोमल और चमकदार बनाती है।
इस क्रीम में विटामिन बी-3 और एस-पी-एफ फोर्मूले का इस्तेमाल किया गया है। जोकि आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है और त्वचा की खोई हुई रोनक वापस लौटाने में मदद करती है। इस क्रीम को आप दिन में दो से तीन बार नियमित रूप से लगा सकते हैं।
(3) Kozicare Skin Whitening and Lightening Cream
चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम – Kozicare Skin Whitening Cream है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार होने लगती है। यह क्रीम त्वचा की गहराई में जाकर त्वचा को हाइड्रेट रखती है।
इस क्रीम में कोजिक एसिड, ग्लूटाथियन, शहतूत, आर्बुटिन, लिकोरिस एक्स्ट्रैक्ट, नियासिनामाइड, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो उम्र ढलने के साथ-साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियां और दाग धब्बों को कम करते है। और आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने में मदद करता है।
(4) Himalaya Clear Complexion Brightening Day Cream
यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग निखरने लगता है। Himalaya Clear Complexion Brightening Day Cream चेहरा साफ करने की एक बेहतरीन क्रीम मानी जाती है। साथ ही यह धूप से आपकी त्वचा की रक्षा करती है।
हिमालया कंपनी ने इस क्रीम को बनाने के लिए वाईट डेमर, मुलेटी और अन्य प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया है। इस क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे और गर्दन को धोना है और फिर इस क्रीम को अप्लाई करना है।
(5) Cetaphil Gentle Skin Hydrating Cleanser Cream
अगर आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र का असर दिखने लगा है और चेहरे पर झाइयाँ, झुर्रियां और साँवलापन दिखाई देने लगी हैं, तो आप Cetaphil Gentle Skin Hydrating Cleanser Cream इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि कंपनी ने इस क्रीम को ऐसे लोगों को ही ध्यान में रख कर बनाया है।
इस क्रीम से त्वचा की मालिश करने पर त्वचा का रूखापन और झुर्रियां दूर होती है। साथ ही त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। यह क्रीम त्वचा को गहराई से क्लीनअप करके दाग धब्बे और काली छाया को जड़ से खत्म करने मे मदद करता है।
(6) Biotique Whitening & Brightening Cream
Biotique काफी पुराना और लोकप्रिय ब्रांड है। इस कंपनी की स्थापना सन 1992 मे हुई थी तब से लेकर अभी तक केमिकल मुक्त कॉस्मेटिक product का निर्माण करती है। आप चेहरा साफ करने की क्रीम के रूप में Biotique Whitening & Brightening Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस क्रीम का इस्तेमाल पुरुष और महिलायें दोनों कर सकते हैं। नियमित रूप से इस क्रीम का इस्तेमाल करने से दाग धब्बे, झाइयाँ, काली छाया सभी को खत्म करके, स्वस्थ और सुन्दर त्वचा बनाने में सहायक होता है।
(7) Roop Mantra Ayurvedic Skin Cream
चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम Roop Mantra है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल पुरुष और महिलायें दोनों कर सकती हैं। यह क्रीम आपकी त्वचा से दाग-धब्बे हटाकर त्वचा को जवान और खूबसूरत रखती है।
इस क्रीम में एलोवेरा, तुलसी, हल्दी, द्राक्ष, मुलेठी, नीम, चंदन जैसे कई सारे प्राकृतिक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा पर ग्लो लाने और चेहरे को साफ करने में मदद करते हैं। अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो रिजल्ट आने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन लेकिन एक सुरक्षित क्रीम मानी जाती है।
(8) Lotus Herbals White Glow & Brightening Gel Cream
यह क्रीम आपके चेहरे को साफ और गोरा करने मे मददगार साबित हो सकती है। इस क्रीम के खरीदने वाले लाखों लोगों ने Amazon ऑनलाइन शौपिंग साईट पर 4.2 स्टार रेटिंग दिया है। Lotus Herbals White Glow Cream चेहरा साफ करने वाली क्रीम के रूप में भारतीय लोगों की पहली पसंद बन गई है।
इस क्रीम की खासबात यह है कि त्वचा के अंदर प्रवेश करके काले दाग और धब्बे को जड़ से मिटाकर आपको खूबसूरत और बेदाग त्वचा देती है। इस क्रीम का इस्तेमाल आप सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले कर सकते है।
(9) Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream
Mamaearth बहुत कम ही कम समय में हमारे देश में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। Mamaearth बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का निर्माण करते हैं और लोग पूरे भरोषे के साथ इस कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आप भी इस कंपनी की चेहरा साफ करने की क्रीम के रूप में Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream का इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक बेहतरीन क्रीम जो आपकी ऑयली त्वचा की अतिरिक्त चिकनाई को हटाकर चेहरे को साफ़ और खूबसूरत बनाती है। इसके अलावा यह क्रीम आपके चेहरे पर उपस्थित जिद्दी काले दाग धब्बे को मिटाने में मदद करते है।
(10) Garnier Light Complete Fairness Serum Cream
Garnier ब्यूटी प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है। Garnier द्वारा बनाई गई चेहरा साफ करने वाली क्रीम Garnier Light Complete Fairness Serum को काफी लोगों ने बहुत पसंद किया है। आप भी इस क्रीम का इस्तेमाल अपनी त्वचा को निखारने के लिए कर सकते है।
इस क्रीम में नीबू के रस और एन-डी विटामिन सी सीरम अच्छी मात्रा में मौजूद होता है जो पिंपल और उनके निशान को हटाकर चेहरा साफ करने में मदद करता है। साथ ही आपकी त्वचा को हानिकारक विकिरणों से बचाने में मदद करता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि चेहरा साफ करने की क्रीम का नाम क्या-क्या हैं। बेदाग़ और गोरी त्वचा हर किसी की पहली पसंद होती है। आजकल हर कोई सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहता है, इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता है। लेकिन कई बार मौसम में बदलाव, अनुचित खानपान, तनाव, प्रदूषण जैसी अन्य परेशानियों के कारण चेहरे का निखार छिन जाता है।
इस पोस्ट में हमने 10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम बताया है। इसीलिए अगर आप अपने चेहरा साफ करने के लिए क्रीम को खरीदना चाहते हैं, तो अपनी जरूरत के हिसाब से क्रीम का चुनाव कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर – इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए यहाँ पर बताई गई किसी भी दवा या मान्यता को अमल करने से पहले डॉक्टर या सम्बंधित विशेषज्ञ की परामर्श जरूर लें।
इन्हें भी पढ़ें–