क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है, ऐसी गलती भूलकर भी न करें

क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है – पुरुष के शरीर में स्पर्म एक जरूरी तत्वों में से एक है। संतान प्राप्ति करने में स्पर्म महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। स्पर्म शरीर में अपने आप बनता है यह देखने में चिपचिपा, मलाईदार या चिकना” पदार्थ होता है। जब कोई पुरुष शारीरिक सम्बन्ध बनता है या हस्तमैथुन करता है तो स्पर्म बाहर निकलता है।

स्पर्म को लेकर लोगो के मन में कई सवाल उठते है जैसे क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है, पुरुष का स्पर्म पीने के फायदे, स्पर्म का स्वाद कैसा होता है, क्या स्पर्म पीने से प्रेगनेंसी होती है ? इन सभी सवालों के जावाब पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है
क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है

क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है – Kya Purush Apna Sperm Pi Sakta Hai

हाँ पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है। स्पर्म पीने से यह अन्य तरल पदार्थ की तरह पेट में चला जाता है और पचकर ब्लड में मिल जाता है। जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है।

अगर आपका शरीर स्वस्थ है और यौन संबंधी कोई समस्या नहीं है तो खुद का स्पर्म पीने में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं दूसरी ओर, अगर आपको कोई यौन सम्बंधित संक्रमण है, तो आपको अपना स्पर्म नहीं पीना चाहिए। क्योंकि संक्रमित स्पर्म को पीने से आपके मुँह और गले में संक्रमण हो सकता है।

स्पर्म का स्वाद कैसा होता है?

स्पर्म का स्वाद नमकीन जैसा होता है। स्पर्म एक तरल पदार्थ होता है जिसे पीने से चिपचिपा सा महसूस होता है। वीर्य में प्रोटीन, जिंक क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे घटक मौजूद होते हैं, जिनका सेवन करने से सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

अगर कोई व्यक्ति यौन संचारित बीमारी या किसी संक्रमण से ग्रसित है तो उसका स्पर्म नहीं पीना चाहिए। किसी यौन संक्रमण से पीडित व्यक्ति का स्पर्म पीने से आपके पार्टनर को भी एसटीआई और बैक्टीरियल संक्रमण होने का खतरा होता है।

पुरुष का स्पर्म पीने के फायदे?

पुरुष का स्पर्म प्रजनन का माध्यम है जिससे महिलाओं के पेट में भूर्ण का विकास होता है। कई महिलाओं के मन में यह भ्रम होता है कि पुरुष का स्पर्म पीने से वह प्रेगनेंट हो जायेंगी। लेकिन ऐसा नहीं है शरिरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान जब पुरुष अपना स्पर्म महिला के अन्दर छोड़ता है तभी प्रेगनेंसी कि संभावना होती है।

पुरुष का स्पर्म पीने से महिलाओं को कई सारे फायदे मिलते हैं। पुरुष का स्पर्म कई महिलाएं चेहरे पर लगाती है और पीना भी पसंद करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि पुरुष का स्पर्म पीने के फायदे क्या-क्या हैं।

(1) तनाव दूर करने में

पुरुष का स्पर्म पीने से मानसिक तनाव दूर होता है और व्यक्ति अच्छा महसूस करता है। पुरुष के स्पर्म में ऑक्सीटोसिन , प्रोजेस्टेरोन , एस्ट्रोन, सेरोटोनिन और मेलाटोनिन जैसे कई तत्व मौजूद होते हैं जो तनाव को दूर करने में मदद करते है।

एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में शोध के अनुसार पाया गया है कि पुरुष का स्पर्म पीने से लड़कियों का तनाव दूर होता है और उनका mood swing होता है।

(2) त्वचा के लिए एंटी एजिंग

पुरुष का स्पर्म चेहरे पर लगाने से यह एक एंटी एजिंग के रूप में काम करता है। स्पर्म में प्रोटीन, विटामिन और कई एंजाइम मौजूद होते हैं जो त्वचा के जो त्वचा के विकारों जैसे झुर्रियाँ और त्वचा का रूखापन को दूर करने में मदद करते हैं।

आजकल लड़कियों में पुरुष का स्पर्म चेहरे पर लगाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हो भी क्यों न, स्पर्म कई गुणों का खजाना है जिसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर रंगत आ जाती है।

(3) अच्छी नींद में

कई अध्‍ययनों से पता चला है कि जब कोई महिला पुरुष का स्पर्म पीती है तो उसे एक अच्छी नींद आती है। दरसल स्पर्म में मेलाटोनिन नामक तत्व मौजूद होता है जो नींद की गोलियों जैसा काम करता है।

स्पर्म पीने के बाद शरीर में जब मेलाटोनिन पहुचता है तो व्‍यक्ति को आराम दिलाने और अच्‍छी नींद लाने में मदद करता हैं।

(4) टाइम बढ़ाने में

शारीरिक सम्बन्ध बनाने के टाइमिंग प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो लम्बे समय तक मैदान में टिके रहते हैं। पुरुष का स्पर्म का इस्तेमाल टाइमिंग बढ़ाने वाली दवा के रूप में भी किया जा सकता है।

दरसल पुरुष के स्पर्म में टेस्‍टोस्‍टेरोन नामक तत्व मौजूद होता है। स्पर्म पीने से आपके अन्दर जोश आता है और लम्बे समय तक बिस्तर पर पारी खेल सकते है।

(5) मल्टीविटामिन के लिए

हमारे शरीर को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए कई प्रकार के मल्टी विटामिन की आवश्यकता पड़ती है। पुरुष का स्पर्म मल्टीविटामिन से भरपूर होता है। एक चम्मच वीर्य में 200 से अधिक पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

पुरुष के स्पर्म में प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, क्लोरीन, साइट्रिक एसिड, फ्रुक्टोज, लैक्टिक एसिड, मैग्नीशियम, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सोडियम जैसे कई खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं।

मेल स्पर्म पीने के नुकसान

जहां एक ओर जहाँ पुरुष का स्पर्म पीने से कई सारे फायदे मिलते हैं । वहीं दूसरी ओर मेल स्पर्म पीने के नुकसान भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि मेल स्पर्म पीने के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं।

(1) एलर्जी की समस्या

मेल स्पर्म पीना कुछ लोगो को बहुत अच्छा लगता है तो कुछ को इससे घृणा होती है। घृणा करने का मुख्य कारण होता है स्पर्म से आने वाली तेज दुर्गंध। हालांकि यह व्यक्ति शरीर पर निर्भर करता है लेकिन कुछ न कुछ smell स्पर्म से जरूर आती है।

कई महिलाओं को मेल का स्पर्म पीने से एलर्जी की समस्या हो सकती है जैसे घबघराहट, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे पर फोड़े फुंसियां होना आदि। इसलिए अगर आपको भी एलर्जी है तो इसका सेवन न करें और ना ही इसे अपने चेहरे पर लगायें।

(2) यौन संक्रमण

अगर आप किसी यौन संक्रमित व्यकि का स्पर्म पीते है तो आपको भी यौन संक्रमण होने का खतरा रहता है। चूंकि स्पर्म व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट से निकलता है और अगर वहां पर कोई संक्रमण है तो आपको भी संक्रमण होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप किसी मेल का स्पर्म पीना चाहती है तो सुनिश्चितकर लें कि वह किसी यौन संक्रमण का शिकार तो नहीं है। नहीं तो आप भी यौन संक्रिमित बीमारियाँ जैसे HIV, SIT आदि के चपेट में आ सकती हैं।

(4) पाचन तंत्र बिगड़ना

स्वस्थ शरीर के लिए पाचन तंत्र का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी होता है नहीं तो कई प्रकार की बीमारियाँ घेरने लगती है। मेल स्पर्म में कुछ ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं जो आपके पाचन तंत्र को ख़राब कर सकते हैं।

इसलिए अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर है या अधिक एंजाइम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र बिगड़ जाता है तो आपको मेल स्पर्म नहीं पीना चाहिए।

क्या स्पर्म पीने से प्रेगनेंसी होती है?

स्पर्म पीने से प्रेगनेंसी नहीं होती है। जब कोई महिला किसी पुरुष का स्पर्म पीती है तो वह अन्य पेय पदार्थ की तरह पेट चला जाता है। और पेट में कोई भी अंडा नहीं होता है जहाँ से प्रजनन प्रक्रिया हो सके।

एक महिला को प्रेगनेंट होने के लिए उसके गर्भाशय में पुरुष का स्पर्म जाना चाहिए न कि पेट में। इसलिए डरने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप मस्ती के साथ पुरुष का स्पर्म पी सकती हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि क्या पुरुष अपना स्पर्म पी सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति का स्पर्म पीने से कोई समस्या नहीं होती है वहीं अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का स्पर्म पीते है जिससे यौन सम्बंधित बीमारियाँ है तो उस व्यक्ति का स्पर्म पीने से आप संक्रिमित हो सकते हैं।

नोट – इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इसलिए यहाँ पर बताई गई किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल करने से पहले सम्बंधित विशेषज्ञ की परामर्श जरूर लें।

इन्हें भी पढ़ें–

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *